The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kriti Sanon Accuses Bollywood of Discrimination, Says Male Actors Get Better Cars and Rooms

कृति सैनन ने बॉलीवुड पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- "मेल एक्टर्स को बेहतर कार और कमरे मिलते हैं"

कृति ने कहा- "कई बार तो असिस्टेंट डायरेक्टर्स की आदत होती है कि वो पहले फीमेल एक्टर्स को बुला लेते हैं और फिर मेल एक्टर का इंतजार करते हैं."

Advertisement
kriti sanon,
कृति के खाते में इस वक्त 'तेरे इश्क में' और 'डॉन 3' जैसी फिल्में हैं.
pic
शुभांजल
2 सितंबर 2025 (Published: 03:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड में अक्सर मेल एक्टर्स और फीमेल एक्टर्स के बीच होने वाले भेदभाव की खबरें बाहर आती रहती हैं. शिकायतकर्ताओं की इस फेहरिस्त में अब एक नाम Kriti Sanon का भी जुड़ गया है. कृति ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड में फीमेल एक्टर्स के साथ भेदभाव किया जा जाता है. यही नहीं, सेट पर उन्हें पुरुषों की तुलना में उन्हें कमतर सुविधाएं दी जाती हैं.

NDTV से हुई बातचीत में कृति ने बताया कि उनके माता-पिता ने उनके साथ कभी कोई भेदभाव नहीं किया. उल्टा उन्हें और उनकी बहन को अपने फैसले लेने की पूरी आज़ादी दी. इससे उनकी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में काफी मदद मिली. वो कहती हैं,

"मेरी मां ऐसे दौर में बड़ी हुई थीं, जब लड़कों को ऐसी बहुत-सी छूट मिलती, जो लड़कियों को नहीं दी जाती थीं. लड़कियों से उम्मीद की जाती थी कि वो घर पर रहें, खाना बनाएं और रूल्स फ़ॉलो करें. मेरी मां स्विमिंग या डांस सीखना चाहती थीं लेकिन उन्हें इसकी इजाज़त नहीं मिली. उन्होंने बस एक ही चीज के लिए लड़ाई लड़ी और वो है पढ़ाई. इसी तरह लड़ते-लड़ते वो प्रोफेसर बन गईं. मेरे लिए उनका पहला ख्याल यही था- ‘जो करना चाहो, वो करो. जो सपना देखो, उसे पाने की कोशिश करो’. ये सोच उन्होंने अपने एक्सपीरियंस से डेवलप की थी."

मगर जब कृति बॉलीवुड में आईं, तो यहां के माहौल को देखकर उन्हें झटका लगा. उन्हें महसूस हुआ कि यहां लोग पक्षपात करते हैं. वो कहती हैं,

"ऐसा बहुत बार नहीं हुआ है. लेकिन छोटी-छोटी चीजें- जैसे मेल एक्टर को बेहतर कार या बेहतर कमरा मिलना. हालांकि ये बात कार की नहीं है बल्कि इस एहसास की है कि मैं औरत हूं, केवल इस वजह से मुझे कमतर न समझा जाए. बस सब कुछ बराबरी का हो. कई बार तो असिस्टेंट डायरेक्टर्स (ADs) की आदत होती है कि वो पहले फीमेल एक्टर्स को बुला लेते हैं और फिर मेल एक्टर का इंतजार करते हैं. मुझे उन्हें ये कहना पड़ा है कि ऐसा मत कीजिए. इस सोच को बदलने की जरूरत है."

जहां तक फिल्मों की बात है, कृति इस वक्त आनंद एल राय की मूवी 'तेरे इश्क में' में काम कर रही हैं.  इसमें उनके अपोजिट धनुष दिखाई देंगे. फिल्म 28 नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद वो रणवीर सिंह के साथ 'डॉन 3' का शूट शुरू करेंगी.

वीडियो: कृति सैनन और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘मिमी’ कैसी है?

Advertisement