The Lallantop
Advertisement

Koffee With Karan की वो 10 घटनाएं, जब करण जौहर ने स्टार्स से ऐसे सवाल पूछे, जो मीडिया भी न पूछ सकी

'कॉफी विद करण' का सातवां सीज़न शुरू हो चुका है. ऐसे में जानिए इस शो की 10 सबसे यादगार और अजीबोगरीब घटनाएं.

Advertisement
koffee-with-karan
'कॉफी विद करण' में अपने डेब्यू के मौके पर अक्षय कुमार और सलमान खान. बीच में शो के होस्ट और फिल्ममेकर करण जौहर की तस्वीर.
pic
श्वेतांक
8 जुलाई 2022 (Updated: 9 जुलाई 2022, 11:11 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश का सबसे चर्चित टॉक शो Koffee With Karan का सातवां सीज़न आ चुका है. 7 जुलाई, 2022 को इस सीज़न का पहला एपिसोड रिलीज़ किया गया, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नज़र आए. आलिया और रणवीर, करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम कर रहे हैं. 2004 में टीवी पर शुरू हुआ 'कॉफी विद करण' इस बार डिजिटल हो गया है. इस टॉक शो के पिछले सभी 6 सीज़न स्टार वर्ल्ड पर टेलीकास्ट किए गए थे. मगर सातवां सीज़न सीधे डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रहा है.

# क्या है कॉफी विद करण?  

'कॉफी विद करण' एक टॉक शो है. टॉक शो का मतलब होता है कि किसी मंच पर बैठकर दो लोग बात करें. और कुछ ऑडियंस उस बातचीत को लाइव सुने. मगर करण जौहर के शो का फॉरमैट इससे थोड़ा अलग है. 'कॉफी विद करण' में दो गेस्ट आते हैं. अधिकतर वो पेयर, जिनकी कोई फिल्म आने वाली हो. कई स्टार्स अपने पति/पत्नी के साथ भी आते हैं. इस शो को स्टुडियो में शूट किया जाता है. इसलिए वहां ऑडियंस नहीं होती. ये शो गॉसिपनुमा खबरों का कंफर्मेशन सेंटर है. किसी स्टार को लेकर जितनी भी अफवाहें मार्केट में चल रही हैं. जिनसे जुड़े सवाल मीडियावाले नहीं पूछ पाते, वो सब करण जौहर पूछ लेते हैं. क्योंकि उन सभी गेस्ट के साथ उनके पर्सनल संबंध हैं. प्लस वो इंडस्ट्री के सबसे कनेक्टेड और पावरफुल लोगों में भी गिने जाते हैं.

'कॉफी विद करण' का कोई फिक्स फॉरमैट नहीं है. वो सीज़न-दर-सीज़न बदलता, अपडेट होता रहता है. रैपिड फायर इकलौता सेग्मेंट है, जो जस का तस बना हुआ है. वो इस शो की यूएसपी है. क्योंकि रैपिड फायर राउंड में करण कुछ सवाल पूछते हैं, जिनके जवाब फटाफट देने होते हैं. ये सवाल भी थोड़े अलग होते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से जुड़े हुए. इसलिए कोई भी एक्टर सोच-समझकर जवाब देना चाहता है. मगर उसके पास सोचने-समझने का समय नहीं है. इसीलिए इसे रैपिड फायर कहते हैं. इस राउंड को जीतने वाले को एक हैंपर मिलता है. इस हैंपर के बारे में बड़ी हाइप रहती है. लोगों की दिलचस्पी ये जानने में है कि उस हैंपर में क्या-क्या रहता होगा.

कई बार 'कॉफी विद करण' विवादों का भी केंद्र बन जाता है. वहां कुछ ऐसी बातचीत या घटना होती है, जिसके नतीजे ठीक नहीं होते. कई जोड़ियां वहां बनती हैं, कई रिश्ते शुरू होते हैं. आज हम आपको 'कॉफी विद करण' के बीते 6 सीज़न की वो 10 बातें बताएंगे, जिन्होंने इस शो को खबरों में बनाए रखा.

1) फरदीन खान ने अजीबोगरीब वजह से करीना को बताया अपनी फेवरेट एक्ट्रेस 
(Season 1, Ep- 2) 

'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में करीना कपूर और रानी मुखर्जी नज़र आई थीं. इस एपिसोड में एक सेग्मेंट था Let's spill the beans. इसमें इंडस्ट्री के अन्य एक्टर्स करीना और रानी की तुलना कर रहे थे. साथ ही ये बता रहे थे कि उन दोनों में उन्हें कौन पसंद है और क्यों. इस सेग्मेंट में जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल, रितेश देशमुख, सैफ अली खान और आदित्य चोपड़ा जैसे एक्टर्स ने हिस्सा लिया. इस सेग्मेंट में करीना के बारे में बात करते हुए फरदीन खान ने कहा-

‘’I find Kareena a lot sexier. She has got a great cute a**.''

फरदीन के मुंह से अपनी इस तरह की तारीफ सुनकर करीना झेंपकर रह गईं. हालांकि बाद में फरदीन के इस बयान पर काफी बवाल कटा.

2) ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली विवाद का सलमान खान कनेक्शन 
(Season 1, Ep- 4)

'कॉफी विद करण' के पहले सीज़न के चौथे एपिसोड में ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली पहुंचे थे. तब तक संजय और ऐश्वर्या 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' में साथ काम कर चुके थे. मगर अचानक से मीडिया में दोनों के संबधों में खटास की बातें छपने लगीं. इस पर बात करते हुए करण जौहर ने पूछा इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की. ऐश्वर्या ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी. संजय ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की, जिसमें वो काम नहीं करना चाहती थीं. जिस फिल्म की बात यहां हो रही है, वो थी 'बाजीराव मस्तानी'. ऐश्वर्या ने कहा कि वो ये फिल्म इसलिए नहीं करना चाहती थीं क्योंकि-

‘’I was game to play Mastani but not with the Bajirao he had in mind. Which was evident probably nationally.''

यानी- मैं मस्तानी का रोल करने वाली थी. मगर उस बाजीराव के साथ नहीं, जिनके साथ संजय फिल्म बनाना चाहते थे. इसके बारे में देशभर को पता था.

संजय लीला भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मानते थे. वो ये फिल्म सलमान खान और ऐश्वर्या को लेकर बनाना चाहते थे. मगर जब उन्होंने ये फिल्म ऐश्वर्या को ऑफर की, तब ऐश्वर्या और सलमान के संबंध खराब हो चुके थे. इसीलिए ऐश्वर्या ने ये फिल्म करने से मना कर दिया. उसके बाद भंसाली ये प्रोजेक्ट सलमान और करीना के साथ बनाना चाहते थे. वो चाहते थे कि इस फ्रेश पेयर को पर्दे पर लाएं. मगर उससे पहले करीना ने सलमान के साथ दो फिल्में साइन कर लीं थीं. इसलिए तब 'बाजीराव मस्तानी' डिब्बाबंद हो गया. 2015 में भंसाली ने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका को चोपड़ा को लेकर ये फिल्म बनाई.

करण जौहर के टॉक शो पर पहुंचे संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय. 

3) जब करीना ने जॉन को बुलाया 'एक्सप्रेशनलेस', बिपाशा ने बदला ले लिया 
(Season 2, Ep- 4)

'कॉफी विद करण' के दूसरे सीज़न के चौथे एपिसोड में करीना कपूर, शाहिद कपूर के साथ पहुंची थीं. इस एपिसोड में करीना से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री का वो कौन सा एक्टर है, जिसके साथ वो काम नहीं करना चाहती हैं. बड़े मान-मनौव्वल के बाद करीना ने कहा जॉन अब्राहम. इसी एपिसोड में आगे उनसे करण ने पूछा कि जॉन अब्राहम का नाम सुनकर उनके दिमाग में पहला शब्द क्या आता है. इसके जवाब में करीना ने कहा-

''Expressionless''

उसी सीज़न के 13वें एपिसोड में बिपाशा बासु और जॉन अब्राहम पहुंचे. जॉन से करीना के इस स्टेटमेंट पर टिप्पणी करने को कहा गया, मगर उन्होंने कुछ नहीं कहा. मगर बिपाशा ने इसका बदला ले लिया. उन्होंने कहा कि जॉन अब्राहम एक्सप्रेशनलेस नहीं हैं बल्कि

"She is someone with too many expressions."

यानी- जॉन एक्सप्रेशनलेस नहीं हैं, करीना कुछ ज़्यादा एक्सप्रेशंस जानती हैं.

एक्चुअली करीना और बिपाशा की लड़ाई इस शो से बाहर चल रही थी. करीना ने बिपाशा को मीडिया में 'काली बिल्ली' बुला दिया था, जिसकी वजह से दोनों की कैट फाइट चल रही थी. बिपाशा से लड़ाई का गुस्सा करीना ने जॉन पर निकाल दिया क्योंकि जब जॉन और बिपाशा रिलेशनशिप में थे.  

4) दीपिका और सोनम ने उड़ाई रणबीर कपूर की धज्जियां 
(Season 3, Ep-3)

'कॉफी विद करण' के तीसरे सीज़न के तीसरे एपिसोड में दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने शिरकत की थी. ये करण जौहर के टॉक शो इतिहास के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड्स में गिना जाता है. एपिसोड शुरू होते ही करण ने सोनम पर सवाल दागा कि रणबीर के बारे में वो क्या सोचती हैं. इसके जवाब में सोनम ने कहा-

''रणबीर मेरे अच्छे दोस्त हैं. मगर मुझे नहीं पता कि वो अच्छे बॉयफ्रेंड हैं या नहीं. मैं रणबीर को बचपन से जानती हूं. मगर एक बॉयफ्रेंड के तौर पर, मुझे नहीं पता. दीपिका उनके साथ इतने समय तक रहीं, ये बड़ी बात है.''

सोनम ने इस शो में ये भी कहा कि रणबीर को एक स्टाइलिस्ट की ज़रूरत है. रणबीर और सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. दीपिका ने स्वीकारा कि उनके एक पार्टनर ने रिलेशनशिप में रहने के दौरान उन पर चीट किया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. जब करण ने दीपिका से पूछा कि वो रणबीर को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी, तो दीपिका का जवाब था-

''मैं उन्हें कॉन्डम का एक पैकेट गिफ्ट करना चाहूंगी. क्योंकि उन्हें इसकी बहुत ज़रूरत पड़ती है.''  

साथ ही ये सलाह भी दे डाली कि उन्हें किसी कॉन्डम ब्रांड को एंडॉर्स करना चाहिए. सोनम और दीपिका के इन बयानों पर हंगामा खड़ा हो गया. ऋषि कपूर नाराज़ हो गए. उन्होंने कहा कि वो बच्चों की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहते. मगर जिस तरह की बातें इन लड़कियों ने रणबीर के बारे में की है, इससे उनकी क्लास पता चलती है. दीपिका ने ऋषि कपूर को जवाब देते हुए कहा-

''सबको अपनी राय रखने का अधिकार है. मैंने जो कुछ भी कहा कि वो हंसी-मज़ाक में कही गई बातें थीं. उनका मक़सद किसी को ऑफेंड करना नहीं था. हम (यानी दीपिका, सोनम और रणबीर) अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच एक कंफर्ट है. जिस व्यक्ति के बारे में बात हो रही है, अगर उससे मेरी दोस्ती प्रभावित नहीं होती, तो मुझे दूसरे लोगों की फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है.''     

जब रणबीर कपूर 'कॉफी विद करण' पर पहुंचे, तो उन्होंने दीपिका और सोनम के बारे में कहा कि उन दोनों को हॉलीवुड फिल्म Mean Girl के हिंदी रीमेक में कास्ट करना चाहिए. दीपिका और रणबीर ने आगे चलकर 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में साथ किया. मगर रणबीर और सोनम ने डेब्यू फिल्म के बाद कभी साथ काम नहीं किया.

5) सलमान खान ने दुनिया के सामने माना कि वो 'वर्जिन' हैं! 
(Season 4, Ep- 1)

2013 में सलमान खान पहली बार 'कॉफी विद करण' में गए. यहां से उनका बयान बड़ा वायरल हुआ. सलमान को इस एपिसोड में खुद वर्जिन बताते हुए सुना गया. लोगों के गले बात नहीं उतरी. क्योंकि सलमान खान आए दिन अपनी गर्लफ्रेंड्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि उन्होंने मीडिया में कभी स्वीकार नहीं किया कि वो किसी को डेट कर रहे हैं. इसी विषय पर बातचीत चल रही थी. करण जौहर ने पूछा कि सलमान ने कभी ओपनली क्यों नहीं कहा कि वो रिलेशनशिप में हैं. इसके जवाब में सलमान ने कहा-

''But it's stupid. It's like, we all in a swimming pool and मैं बोलूं कि मैं स्विमिंग कर रहा हूं.''

‘’जब आप किसी को डेट करना शुरू करते हैं, तो आपको सिर्फ दोस्त होते हैं. उस पॉइंट पर आपको पता नहीं होता कि ये चीज़ कहां जा रही है. ऐसे में आप लोगों को क्यों बताना चाहेंगे कि आप किसे डेट कर रहे हैं या किसके साथ हैं. जो करीबी हैं, जो फैमिली हैं, उन्हें पता है. कई चीज़ें वैसे मटीरियलाइज़ नहीं होती, तो वो चीज़ लड़की के लिए स्टिग्मा हो जाती है. लोग उसे ऐसे देखते हैं कि ये सलमान के साथ थी. इसलिए मैं कभी इस बारे में बात नहीं करता. आप लिखो आपको जो लिखना है. मेरा कभी किसी के साथ ब्रेक-अप नहीं हुआ. क्योंकि ऑफिशियली मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड थी नहीं.''

आगे सलमान ने कहा कि वो खुद को उस महिला के लिए बचाकर रखना चाहते हैं, जिससे वो शादी करेंगे. काउंटर क्वेश्चन करते हुए करण ने कहा-

‘’Are you saying you're a virgin?''

सलमान ने कहा- 

‘’Yes!''

सलमान का ये बयान वैसे तो 'भाई जोक्स' का हिस्सा बनकर रह गया. मगर इतने बड़े स्टेज पर जाकर इस तरह की बचकानी और रिग्रेसिव बात कहने पर उनकी खूब लानत-मलामत हुई.

6) जब अक्षय कुमार ने बताया कि लोग उन्हें गे समझते हैं 
(Season 4, Ep- 8)

बहुत मनाने के बाद अक्षय कुमार करण जौहर के चैट शो पर पहुंचे थे. करण ने अक्षय से पूछा कि अपने बारे में सबसे अजीब अफवाह क्या सुनी है. अक्षय ने बताया कि कुछ लोगों को लगता है कि वो गे हैं. अक्षय ने बताया कि उनके बारे में ये भी लिखा गया कि वो सैफ अली खान और तुषार कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. करण जौहर ने चौंकते हुए पूछा कि अक्षय उन दोनों लोगों के साथ क्यों हैं. इसके जवाब में अक्षय ने कहा-

''मुझे नहीं पता. वो अफवाह थी डार्लिंग. मेरा चेहरा देखकर लगता है?''

करण ने कहा कि नहीं उन्हें तो ऐसा नहीं लगता. फिर अक्षय ने कहा-

''मेरा पास्ट देखो, तुम्हें लगता है कि ऐसा होगा!''

दिलचस्प बात ये कि अक्षय ने खुद को होमोसेक्शुअल न मानने के फेर में पास्ट में अपने कैसानोवा होने की बात स्वीकार कर ली!

7) सेक्स पर विद्या बालन ने कहा- पुरुषों जितनी ही ज़रूरतें महिलाओं की भी होती हैं
(Season 4, Ep- 7)

फरहान अख्तर और विद्या बाल ने 'शादी के साइड इफेक्ट्स' नाम की फिल्म में काम किया था. इसलिए दोनों एक साथ 'कॉफी विद करण' के चौथे सीज़न में एक साथ पहुंचे थे. शो का सबसे चर्चित रैपिड फायर सेग्मेंट चल रहा था. फरहान फारिग हो गए थे, अब विद्या की बारी थी. करण ने विद्या से पहला सवाल पूछा-

''One thing men should know about women, but don't...''

यानी महिलाओं के बारे में वो कौन सी चीज़ है, जो पुरुषों को पता होनी चाहिए, जो उन्हें पता नहीं होती.

इसके जवाब में विद्या ने कहा-

''That women like it, need it and want it as much as they do.''

यानी महिलाओं को भी वो चीज़ अच्छी लगती है. उन्हें भी उसकी ज़रूरत होती है. और वो भी उतना ही चाहती हैं, जितना पुरुष लोग.

बेसिकली यहां सेक्स की बात हो रही है. अमूमन ऐसा परसीव किया जाता है सिर्फ पुरुष लोग महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने की चाहत रहते हैं. महिलाओं को रिसीविंग एंड पर पाया जाता है. मगर विद्या ने बड़ी क्लैरिटी से अपनी बात रखी कि महिलाओं भी सेक्स की उतनी ही चाहत रखती हैं, जितना कोई मर्द.

8) रणबीर कपूर ने कबूला, दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाया 
(Season 5, Ep- 4)

रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के बीच प्रोफेशनल राइवलरी की खबरें खूब चला करती थीं. करण जौहर ने इन सभी अटकलों को खारिज़ करने वास्ते इन दोनों स्टार्स को एक साथ अपने शो में बुला लिया. रणबीर और रणवीर ने यहां कई मसलों पर खुलकर बात की. पॉर्नोग्रफी से लेकर दोनों एक्टर्स की लव लाइफ पर चर्चा हुई. इसके बाद एक सेग्मेंट आया, जिसके लिए खास अर्जुन कपूर को बुलाया गया. क्योंकि रणबीर और रणवीर दोनों की ही अर्जुन से अच्छी दोस्ती है. इस सेग्मेंट में करना ये था कि करण एक सवाल पूछेंगे. दोनों में से जिसका जवाब हां होगा, वो अर्जुन को गाल पर किस करेगा.

करण जौहर ने पूछा कि क्या रणवीर और रणबीर अपने किसी दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ सोए हैं. सोने का मतलब यहां सेक्शुअल रिलेशनशिप से है. रणवीर ने काफी देर सोचा और किस नहीं किया. मगर रणबीर कपूर ने अर्जुन को किस कर लिया. यानी उन्होंने ये कबूल किया कि वो अपनी किसी दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बना चुके हैं. अर्जुन ने छूटते ही रणबीर से पूछा-

''कोई मेरी वाली तो नहीं थी?''

रणबीर आमतौर पर काफी प्राइवेट रहते हैं. फिल्म प्रमोशनल इंटरव्यूज़ में भी वो काफी नपे-तुले जवाब देते हैं. अपनी पर्सनल लाइफ पर वो बिल्कुल बात नहीं करते. वो तो करण जौहर का शो था, जो उन्होंने ये बात कबूल कर ली.  

9) हार्दिक पंड्या ने कहा- 'आज मैं करके आया', तो BCCI ने सस्पेंड कर दिया 
(Season 6, Ep- 12)

जनवरी 2019 में 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में इंडियन क्रिकेट हार्दिक पंड्या और के.एल. राहुल पहुंचे थे. ये इस शो के इतिहास का सबसे विवादित एपिसोड माना गया. क्योंकि यहां की गई बातों के लिए हार्दिक और राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया. यहां हार्दिक पंड्या करण जौहर को बता रहे थे कि उनके घर का माहौल बिल्कुल खुला हुआ है.

"When I lost my virginity, I came home and said, 'मैं आज करके आया.''

इसके बाद उन्होंने एक पार्टी का किस्सा सुनाया. हार्दिक कहते हैं-

‘’एक पार्टी थी, जहां मेरे पैरेंट्स भी थे. और वो पूछ रहे थे कि 'तेरी वाली कौन है?' फिर मैं उनके पास बैठा और उन्हें बताया कि ये है, वो है, सबके साथ कुछ न कुछ रहा है मेरा. इस पर मेरे पैरेंट्स ने कहा वाह, we are proud of you beta.'' 

हार्दिक का- I'm little from the black side वाला बयान खूब वायरल हुआ था. करण जौहर ने उनसे पूछा कि वो लड़कियों में क्या देखते हैं. हार्दिक का जवाब था-

''I like to watch and observe how they (women) move. I'm little from the black side so I need to see how they move.''

यानी- मैं उन्हें देखकर ऑब्ज़र्व करता हूं कि वो कैसे मूव कर रही हैं. मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं, इसलिए मेरे लिए देखना ज़रूरी है कि वो मूव कैसे करती हैं.

ब्लैक साइड से हार्दिक का मतलब कैरिबियन साइड से था. क्योंकि वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. उस टीम कायरन पोलार्ड भी खेलते हैं, जो कि वेस्ट इंडियन क्रिकेटर हैं. उन लोगों को थोड़ा फ्लैम्बॉयंट माना जाता है. उनकी संगत में हार्दिक खुद को भी ब्लैक साइड वाला मानने लगे.

के.एल. राहुल शुरू से नपे-तुले जवाब दे रहे थे. मगर हार्दिक रुकने को तैयार नहीं थे. राहुल से पूछा गया कि अगर उन्हें और हार्दिक को सेम लड़की पसंद आ गई, तो क्या होता है. राहुल ने कहा-  

"Upto the woman.''

यानी वो लड़की जिसे पसंद करे.

इसमें कूदते हुए हार्दिक ने कहा-

''नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं है. टैलेंट पे होता है. जिसको मिला, वो लेके जाओ. It is on talent."

इस एपिसोड के रिलीज़ होते ही हंगामा मच गया. महिलाओं के ऑब्जेक्टिफिकेशन और सेक्सिस्ट कमेंट के लिए जनता ने उन्हें खूब सुनाया गया. हार्दिक और राहुल ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. मगर मामला खिंच चुका था. जब ये एपिसोड एयर हुआ तब इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया गई हुई थी. पंड्या और राहुल भी उस टीम का हिस्सा थे. शनिवार से तीन मैचों की सीरीज़ शुरू होनी थी. शुक्रवार को BCCI ने के.एल. राहुल और हार्दिक पंड्या को शो पर उनके बयानों की वजह से सस्पेंड कर दिया. उन्हें उस सीरीज़ से ड्रॉप कर दिया गया. गिलेट नाम की ग्रूमिंग कंपनी ने हार्दिक के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया. बाकी फजीहत हुई सो अलग, ये एपिसोड भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म से हटवा दिया गया. 

10) आलिया और कटरीना की लव स्टोरी इसी शो पर शुरू हुई
(Season 4, Ep- 5)

करण जौहर की फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' की स्टारकास्ट उनके शो में पहुंची थी. ये वही एपिसोड है, जिसमें आलिया ने जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवालों के गलत जवाब दिए थे. जिनकी वजह से उनका खूब मज़ाक बना. इस एपिसोड में उन्होंने एक से ज़्यादा बार रणबीर कपूर का ज़िक्र किया. उनसे पूछा गया कि अगर उनका स्वयंवर होता है, वो किन बॉलीवुड स्टार्स को उसका हिस्सा बनाना चाहेंगी.आलिया ने सबसे पहले रणबीर का नाम लिया. आगे उन्होंने इस लिस्ट में सलमान खान और आदित्य रॉय कपूर का नाम भी जोड़ा.

करण ने आलिया से पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री का वो कौन सा एक्टर है, जिसके साथ स्टीमी सीन में करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके जवाब में भी आलिया ने रणबीर का नाम लिया. अप्रैल, 2022 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी कर ली. आलिया जल्द ही मां बनने जा रही हैं. वो दोनों साथ में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी काम कर रहे हैं.

(Season 6, Ep- 4)

'कॉफी विद करण' के छठवें सीज़न में भी एक ऐसी ही वारदात हुई. करण जौहर ने इस बार एक्टर्स को मिक्स एंड मैच करके बुलाया था. शो के चौथे एपिसोड में कटरीना कैफ और वरुण धवन साथ पहुंचे थे. यहां कटरीना से पूछा गया कि उनके हिसाब से यंग लॉट में से कौन सा एक्टर सबसे प्रॉमिसिंग है. कटरीना ने कहा कि वो विकी के साथ काम करना चाहेंगे क्योंकि-

''Vicky Kaushal and i might look good together!”

उसी सीज़न के छठे एपिसोड में आयुष्मान खुराना के साथ विकी कौशल पहुंचे. करण जौहर ने जब उन्हें बताया कि कटरीना कैफ ने उनके बारे में क्या कहा, तो बेहोश होने की एक्टिंग करने लगे. यानी उन्हें यकीन नहीं हुआ कि कटरीना ने उनके बारे में इतनी अच्छी बात कही है. 9 दिसंबर, 2021 को कटरीना और विकी ने भी शादी कर ली. इन दोनों प्रेम कहानियों के शुरू होने का क्रेडिट करण जौहर खुद लेते हैं.  

'कॉफी विद करण' के सारे एपिसोड्स आप डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. मगर उसके लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ेगी. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement