The Lallantop
Advertisement

'किसी का भाई किसी की जान' का टीज़र देख सलमान खान फैन्स बोले- 'ब्रिंग इट ऑन!'

सलमान फैन्स की ईद आज ही हो गई. पहले 'पठान' में 'टाइगर' का कैमियो और फिर 'किसी का भाई किसी की जान' का टीज़र.

Advertisement
kisi ka bhai kisi ki jaan, salman khan
'किसी का भाई किसी की जान' के एक सीन में सलमान खान एंड टीम.
pic
श्वेतांक
25 जनवरी 2023 (Updated: 25 जनवरी 2023, 05:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का टीज़र आ गया है. पहले इसे थिएट्रिकली Shahrukh Khan की Pathaan के साथ रिलीज़ किया गया. शाम 4 बजे Salman Khan की इस फिल्म का टीज़र यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया. 'पठान' की रिलीज़ वाले दिन सलमान खान फैन्स की ईद हो गई. पहले 'पठान' में Tiger का कैमियो और फिर नई पिक्चर का टीज़र. ये तो इंट्रोडक्शन हो गया.

अब सब्जेक्ट पर आते हैं. जैसा कि पहले से बताया जा रहा था कि ये फिल्म फैमिली एंटरटेनर है. इसमें ढेर सारे गाने, एक्शन सीक्वेंस और डायलॉगबाज़ी होने वाली है. फिल्म का साउथ कनेक्ट थोड़ा स्ट्रॉन्ग लग रहा है. टीज़र में सलमान 'लुंगी डांस' टाइप एक गाने पर नाचते भी नज़र आ रहे हैं. ये संभवत: वही गाना है, जिसे DSP और यो यो हनी सिंह ने मिलकर बनाया है.

टीज़र से दो-तीन चीज़ें साफ हो गई हैं. वेंकटेश फिल्म में साउथ इंडियन बंदे का ही रोल कर रहे हैं. फिल्म की सोलो हीरोइन पूजा हेगड़े होंगी. विलन होंगे जगतपति बाबू और अभिमन्यु सिंह. अन्य कलाकार हैं, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम. ये लोग सलमान के किरदार के भाई-बहन के रोल्स में दिख रहे हैं. बस बॉक्सर विजेंद्र सिंह का रोल पता नहीं चल सका है. उसके लिए हमें ट्रेलर का इंतज़ार करना पड़ेगा.

'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सलमान खान फैन्स में बड़ी कम उत्सुकता थी. सलमान के लाइन-अप की सबसे कमज़ोर फिल्मों में गिनी जा रही थी. मगर फिल्म के टीज़र ने फैन्स को थोड़ी उम्मीद बंधा दी है. फिल्म में सलमान खान तीन अलग लुक्स में नज़र आने वाले हैं. एक बढ़े बाल और दाढ़ी वाला लुक. एक क्लीन शेवन लुक. और तीसरा लुक वो है, जो वो इन दिनों कैरी कर रहे हैं. औऱ वो इन सभी लुक्स में हेवी एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. ये सब देखकर अब सलमान खान फैन्स भी बोल रहे हैं- ब्रिंग इट ऑन!  

स्ट्रैटेजी के तहत इस टीज़र को 'पठान' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था. मगर मैंने सिनेपोलिस में फिल्म का 9 बजे वाला शो देखा, उसमें मुझे 'किसी का भाई किसी की जान' का टीज़र नहीं दिखा. हालांकि लोग सोशल मीडिया पर थिएटर से इस टीज़र का रिकॉर्डेड क्लिप पोस्ट कर रहे थे. फिर फाइनली मेकर्स ने शाम को 4 बजे यूट्यूब पर ही टीज़र रिलीज़ कर दिया.

'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो सोलो डायरेक्टर के तौर पर 'बच्चन पांडे' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. फरहाद अपने भाई साजिद सामजी के साथ मिलकर 'एंटरटेनमेंट' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. राइटर के तौर पर उन्होंने 'रेडी', रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' और 'सिंघम' सीरीज़ से लेकर 'सूर्यवंशी', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'सिंबा' जैसी फिल्में लिख चुके हैं. अब वो सलमान को लेकर 'किसी का भाई किसी की जान' डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' का ये सीन KGF 2, 'कैथी' और 'विक्रम' में कॉपी हुआ है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement