The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: Kapil Sharma Film Gets a New Look but the Same Old Formula

'किस किस को प्यार करूं 2' ट्रेलर: कर्म करने जाता हूं, कांड हो जाता है

कपिल शर्मा की 'किस किस को प्यार करूं 2' का प्लॉट रिपीट हो रहा है. मगर धर्म वाले एंगल ने माहौल को फ्रेश बनाए रखा है.

Advertisement
kapil sharma, parul gulati, ayesha khan, kis kisko pyaar karoon 2,
इससे पहले कपिल शर्मा 'किस किसको प्यार करूं', 'ज़्विगाटो' और 'फिरंगी' जैसी मूवीज़ में काम कर चुके हैं.
pic
शुभांजल
26 नवंबर 2025 (Published: 05:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्म करने जाता हूं, कांड हो जाता है. इस एक लाइन में Kapil Sharma स्टारर Kis Kisko Pyaar Karoon 2 को समेटा जा सकता है. मगर इसमें तो रील भी नहीं बनेगी. इसलिए विस्तार से बात करते हैं. पहले पार्ट की तरह कपिल एक बार फिर जाने-अनजाने मल्टीपल मैरेज के चक्कर में फंस गए हैं. फ़र्क इतना है कि इस दफ़ा फिल्म में रिलीजन वाला एंगल भी है. जो इसे और मज़ेदार बना रहा है.  

ट्रेलर की शुरुआत एक चर्च से होती है. यहां कपिल, ईसाई पादरी बने असरानी को अपनी समस्या सुनाते हैं. वो कहते हैं-

"मैं एक लड़की से प्यार करता हूं, जिसके लिए मैं हिंदू से मुस्लिम बना और फिर क्रिश्चियन. मगर वो फिर भी मुझे नहीं मिली. बल्कि तीनों धर्मों से एक-एक बीवी मिल गई."

इस लाइन से आपको फिल्म का बेसिक आउटलाइन मिल जाता है. यानी पहले पार्ट की तरह ही यहां भी कपिल के किरदार की तीन शादियां हो चुकी हैं. अब अपनी प्रेमिका के पास जाने के लिए वो चौथी शादी की तैयारी कर रहा है. सिमिलर प्लॉट लाइन है. ट्रेलर के कई सीन्स में पिछली मूवी की तर्ज पर बने लगते हैं. बावजूद इसके धार्मिक एंगल ने फिल्म को फ्रेश ट्विस्ट दिया है. किरदारों के बीच होने वाली बातचीत और नोंक-झोंक में ये चीज़ झलकती है. खटकती नहीं है. 

अगर कॉमेडी के इतर देखें, तो ट्रेलर में दो खामियां प्रमुखता से नज़र आती हैं. पहली तो इसकी रिपीट होती-सी कहानी, जिसके बारे में हमने शुरुआत में ही बात की थी. दूसरी ये कि मेकर्स ने ट्रेलर में ही अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं. ऐसे में कहानी का अंत क्या होगा, इसका अनुमान जनता को लग जाता है. बशर्ते मेकर्स ने पिटारे में कोई और सरप्राइज़ न रखा हो. हालांकि कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म होने के नाते आपको पता कि फिल्म में क्या देखने को मिलने वाला है. इसलिए नो कंप्लेंट्स!   

'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, हीरा वरिना, आएशा खान, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा, सुशांत सिंह और असरानी जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. पिछले दिनों असरानी का निधन हो गया. ऐसे में ये उनके करियर की सेकंड लास्ट फिल्म होगी. क्योंकि इसके बाद वो अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की ‘भूत बंग्ला’ में भी नज़र आने वाले हैं. ‘किस किस को प्यार करूं’ को मूवी को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है. वहीं ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर रहे अब्बास-मुस्तन इसके प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म 12 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.

वीडियो: कपिल के शो की व्यूवरशिप गिरी लेकिन मेकर्स को हुआ ये फायदा

Advertisement

Advertisement

()