The Lallantop
Advertisement

'किंग' के नए टीज़र की ये खामी, कहीं शाहरुख खान की फिल्म को बर्बाद न कर दे!

'किंग' का टाइटल अनाउंसमेंट टीज़र शानदार था. मगर रिलीज डेट अनाउंसमेंट वीडियो ने मामला फ़ीका कर दिया.

Advertisement
shah rukh khan, king,
'किंग' को इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है.
pic
शुभांजल
27 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 01:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Siddharth Anand ने King के रिलीज़ डेट टीज़र के लिए फैन्स को लंबा इंतज़ार करवाया. मगर जब उसे रिलीज़ किया गया, तो फैन्स नाराज़ हो गए. कारण है इसमें नज़र आने वाला VFX. Shah Rukh Khan बेशक उसमें काफ़ी इंटेंस नज़र आ रहे हैं. मगर फिल्म के वीएफ़एक्स ने पूरा मामला किरकिरा कर दिया है.

'किंग' 2026 की मोस्ट अवेटेड इंडियन फिल्म है. इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. वही सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने शाहरुख को उनकी पहली हज़ार करोड़ी फिल्म 'पठान' दी थी. इस वजह से 'किंग' के इर्द-गिर्द लगातारा चर्चा चलती रहती है. मगर जब से रिलीज़ डेट अनाउंसमेंट टीजर जारी किया गया है, जनता दो धड़ों में बंट गई है.   

सिद्धार्थ 'किंग' की हर अनाउंसमेंट में टेक्स्ट्स का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. इस डेट अनाउंसमेंट वीडियो में भी ऐसा किया गया है. शुरुआत होती है It's Time To Roar के साथ. होता भी ऐसा ही है. पहाड़ों के ऊपर, बर्फ़ की चादरों के बीच शाहरुख 'किंग' के अवतार में दहाड़ मारते दिखाई देते हैं. वादियों में उनकी गूंज साल के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश की दुंदुभी बजाती है.

फिर End The Year With Fear टेक्स्ट के साथ शाहरुख एक शीशे की इमारत की छत तोड़कर हीरोइक एंट्री लेते हैं. वो ज़ख्मी हैं. उनके हाथों में जंजीरें हैं. सफेद बाल. फटे कपड़े. सिर्फ़ कपड़ों पर ही नहीं, उनकी आंखों में भी खून उतर आया है. अगले ही पल अपने 'डर नहीं, दहशत हूं' डायलॉग के साथ वो किसी दुश्मन का जबड़ा तोड़ते नज़र आते हैं. ये सीन अनिरुद्ध रविचन्दर के They Call Me K गाने के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ देखने में अच्छा लगता है.

इंटरनेट पर लोग शाहरुख के इस खूंखार लुक को पसंद कर रहे हैं. फिर दिक्कत कहां है? दिक्कत है इस डेट अनाउंसमेंट वीडियो के VFX में. 'किंग' देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के तौर पर बनाई जा रही है. मगर इसके विजुअल्स, AI से भी बुरे नज़र आ रहे हैं. खासकर पहाड़ वाले उस सीन में, जहां दर्शकों की ओर पीठ करके खड़े हैं. ये सीन CGI से बना हुआ है. क्योंकि इसमें शाहरुख की कद-काठी उनकी रियल बॉडी और हाइट से ज़्यादा नज़र आ रही है. और पहाड़ तो साफ-साफ VFX से बनाया हुआ लगता है. ये सीन इतना नकली है कि आपके मन में इस मूवी के भविष्य को लेकर चिंता होने लगती है. एक यूजर ने लिखा,

"किंग के टीज़र में डायलॉग, सिनेमैटोग्राफी और स्टाइलिंग सब सस्ती लग रही है. इसमें वो लार्जर दैन लाइफ फील नहीं है. टीज़र जल्दबाज़ी में बना हुआ और पुराना-सा लगता है. अगर फिल्म चल भी जाती है, तो उसकी वजह सिर्फ शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी और उनके फैंस होंगे. न कि फिल्म की क्वालिटी."

king
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने कहा,

"टीज़र काफी नकली-सा लग रहा है. वीएफएक्स भी उम्मीद के मुताबिक नहीं है. अब सिर्फ कहानी ही फिल्म को बचा सकती है, अगर वो देखने लायक हुई तो."

king
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे ने कहा,

"पूरी तरह से नकली CGI बैकड्रॉप्स अब बोरिंग और थकाने वाले लगने लगे हैं. ये बहुत ही बनावटी, बुरे और अविश्वसनीय लगते हैं. असली लोकेशन का इस्तेमाल करना हमेशा बेहतर होता है. इससे सीन ज्यादा सच्चा लगता है और फेक या ध्यान भटकाने वाला नहीं लगता."

king
एक यूजर का कमेंट.

'किंग' का टाइटल अनाउंसमेंट टीज़र इससे कहीं बेहतर था. उसे लेकर ज्यादातर लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी आया था. मगर डेट अनाउंसमेंट वीडियो ने मामला फ़ीका कर दिया है. ऐसे में मेकर्स को अपने VFX को सुधारने पर काम करना चाहिए. खासकर तब, जब उसे रेड चिलीज़ जैसी बड़ी कंपनी तैयार कर रही है.

‘किंग’ में शाहरुख खान के अलावा सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'किंग' 24 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इससे हफ़्ते भर पहले यानी 18 दिसंबर को 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और 'ड्यून 3' रिलीज़ होंगी. ये दुनिया की दो सबसे बड़ी फिल्में हैं. ऐसे में किंग' पर उनका बुरा असर पड़ सकता है. यही कारण है कि मेकर्स से फिल्म की कहानी पर मेहनत करने की अपील की जा रही है. वो इसलिए क्योंकि ‘किंग’ यदि विजुअली कमज़ोर पड़ी तो कम-से-कम कहानी ही उसकी नैय्या पार लगा देगी. हालांकि अभी इसकी रिलीज़ में काफ़ी वक्त है. संभव है कि तबतक मेकर्स इसके विजुअल्स सही कर लें. 

वीडियो: शाहरुख खान की ‘किंग’ का जबरदस्त क्लाइमैक्स शुरू, अभिषेक बच्चन संग होगा शर्टलेस फाइट फेसऑफ

Advertisement

Advertisement

()