The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • King Shoot in Polland: Pictures leaked from the set of King starring Deepika Padukone, Abhishek Bachchan

'किंग' के सेट से शाहरुख और सुहाना, दोनों का लुक लीक हो गया!

शाहरुख खान पोलैंड के फिश मार्केट में एक्शन सीन शूट करते आए नज़र. फिल्म के विलन अभिषेक बच्चन का भी लुक बाहर आ गया.

Advertisement
King shoot in Polland, Shahrukh Khan
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' का शूट फिलहाल पोलैंड में चल रहा है. सेट से कई तस्वीरें लीक हो गई हैं.
pic
अंकिता जोशी
22 सितंबर 2025 (Updated: 22 सितंबर 2025, 08:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan स्टारर King के सेट से अब कौन सा सीक्रेट रिवील हो गया? Rani Mukerji की Mardaani 3 कब आएगी? Aamir Khan ने Mahabharat पर क्या अपडेट दिया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

# फिश मार्केट में दिखे शाहरुख, 'किंग' में बने हैं माफिया सरगना  

शाहरुख खान की 'किंग' के सेट से एक बार फिर तस्वीरें लीक हो गई हैं. फिलहाल पोलैंड के मशहूर फिश पोर्ट 'पोर्ट ऑफ डांस्क' पर एक्शन सीन फिल्माए जा रहे हैं. यहीं से तस्वीरें लीक हुई हैं. इनमें शाहरुख सीने पर टैटू, सफेद दाढ़ी और हैट लगाए नज़र आ रहे हैं. फिल्म में वो ड्र्रग माफिया के अनुभवी सरगना का रोल कर रहे हैं. टैंक टॉप और कार्गो में सुहाना भी नज़र आईं. अभिषेक बच्चन का लुक भी सामने आया है. इनमें वो पहले से फिट नज़र आ रहे हैं. अभिषेक 'किंग' के मेन विलन हैं. तस्वीरों में एक फीमेल एक्टर भी दिख रही हैं, और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो दीपिका ही हैं.

# "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, ये ख़तरनाक है"

रविवार शाम स्पेन के सैन सेबेस्टियन फिल्म फेस्ट में हॉलीवुड एक्टर एंजेलिना जॉली की फिल्म Couture (कुत्योर) का प्रीमियर हुआ. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक समारोह के मंच से उन्होंने कहा, "मैं अपने देश से प्यार करती हूं, मगर इन दिनों मैं उसे पहचान नहीं पा रही हूं. ये मेरा देश लगता ही नहीं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खत्म हो गई है, और ये बेहद ख़तरनाक है. हम बहुत ख़तरनाक दौर से गुज़र रहे हैं." ऐलिस विनोकूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ हुई थी.

# रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का पोस्टर आउट

नवरात्रि के पहले दिन यशराज फिल्म्स ने 'मर्दानी 3' का पोस्टर रिलीज़ किया. इसमें बंदूक थामे रानी मुखर्जी का हाथ नज़र आ रहा है. इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म 2014 में आई थी. मेकर्स का दावा है कि इस पार्ट में रानी पहले से भी पेचीदा केस सुलझाती नजर आएंगी. अभिराज मीनावाला के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी.

# 'महाभारत' फिल्म नहीं, ये यज्ञ है : आमिर खान

आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है 'महाभारत'. कोमल नाहटा के पॉडकास्ट पर उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की. आमिर ने कहा,

"ये प्रोजेक्ट मेरे दिमाग में 25-30 साल से है. इसकी तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं. अगले दो महीनों में इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो जाएगा. मेरा काम अंदर से शुरू हो चुका है. 'महाभारत' सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये एक यज्ञ है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उम्मीद है कि इस साल फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा."

# हॉलीवुड फिल्म मिल गई, इसलिए दीपिका ने छोड़ दी 'कल्कि 2'?

दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' से अलग हो चुकी हैं. उनकी बढ़ी हुई फीस और भारी-भरकम ऑन्टुराज की की डिमांड इसकी वजह बताई जा रही है. मगर विन डीज़ल की लेटेस्ट पोस्ट ने एक बिल्कुल नई चर्चा को हवा दी है. इंस्टाग्राम पर विन डीज़ल ने अपनी फिल्म 'XXX 4' को टीज़ किया. ये भी बताया कि इसकी शूटिंग मुंबई में होगी. साल 2017 में आई 'XXX: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' में दीपिका भी थीं. ये उनका हॉलीवुड डेब्यू था. न्यूज़ पोर्टल मेन्ज़ XP की रिपोर्ट के अनुसार 'XXX 4' में भी दीपिका को कास्ट किया गया है. इसलिए उन्होंने 'कल्कि 2' के मेकर्स के सामने ऐसी शर्तें रखीं कि मेकर्स ने खुद उनसे किनारा कर लें.  

# "पैसा कमाया है, मगर लूट के नहीं कमाया"

अपनी फिल्म 'जॉली LLB 3' को प्रमोट करने अक्षय कुमार टॉक शो आप की अदालत में गए थे. वहां उन पर इल्ज़ाम लगाया गया कि वो मनी माइंडेड हैं. इस आरोप के बारे में अक्षय ने कहा,

“अगर पैसा कमाया है, तो लूट कर नहीं कमाया. काम कर के कमाया है. पैसा कमाता हूं. टैक्स देता हूं, और उन पैसों से काफी सेवा करता हूं. बाकी चाहे कुछ भी कहते रहिए. मुझे परवाह नहीं. अगर आपको फीते काटने से पैसा मिलता है, तो क्या दिक्कत है. जब तक आप चोरी नहीं कर रहे, किसी को लूट नहीं रहे, मेहनत कर रहे हैं, तब तक परेशानी नहीं है. आठ साल से हाईएस्ट टैक्सपेयर हूं. मनी माइंडेड नहीं हूं.”

# 26 सितंबर को रिलीज़ होगी अनुराग कश्यप की 'बैड गर्ल'

अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जाने के बाद 'बैड गर्ल' अब सिनेमाघरों में भी रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि तमिलनाडु में ये रिलीज़ हो गई थी. मगर 26 सितंबर को ये हिंदी में रिलीज़ की जा रही है. अनुराग कश्यप इसके प्रेज़ेंटर हैं. अंजलि शिवरमन और शांतिप्रिया इसमें लीड रोल्स में हैं. फिल्म को वर्षा भारत ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ हॉरर फिल्म करेंगे अक्षय कुमार

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()