The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • King: Makers Spend 50 Crore on Shah Rukh Khan-Abhishek Bachchan Face-Off

'किंग' में शाहरुख-अभिषेक के फाइट सीक्वेंस पर मेकर्स ने 50 करोड़ रुपए खर्च दिए!

'किंग' के इस सीन को शूट करने के लिए हर दिन 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इस सीक्वेंस को शाहरुख ने खुद सुपरवाइज़ किया है.

Advertisement
abhishek bachchan, shah rukh khan, king,
'किंग' 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
pic
शुभांजल
29 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 08:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan और Siddharth Anand इस वक्त King की शूटिंग कर रहे हैं. इसे देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. बजट- 350 करोड़ रुपये. लेटेस्ट अपडेट ये है कि इसमें से 50 करोड़ रुपये सिर्फ एक सीक्वेंस पर खर्च किया गया है. ये फिल्म का सबसे दमदार एक्शन सीन है, जिसे शाहरुख ने खुद सुपरवाइज़ किया है.

सिद्धार्थ और शाहरुख ने 'किंग' के इस एक्शन सीन को यूरोप में फिल्माया है. इस दौरान उन्होंने VFX नहीं, बल्कि रियल लोकेशन्स का इस्तेमाल किया है. यही कारण है कि इस सीन का बजट काफ़ी बड़ा हो गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक,

"किंग भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक है. मेकर्स चाहते हैं कि दर्शकों को थियेटर में बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले. इसलिए फिल्म पर जमकर पैसा खर्च किया जा रहा है. इसका एक बड़ा एक्शन सीन यूरोप में शूट किया गया है. इसके लिए टीम ने पूरे 10 दिन तक शूटिंग की है. अकेले इस एक सीन पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यानी इस सीन पर रोज़ाना करीब 5 करोड़ रुपये का खर्च आया है."

शाहरुख के अलावा इस सीन में फिल्म के मेन विलन अभिषेक बच्चन भी नज़र आएंगे. साथ ही मेकर्स ने इंटरनेशनल लेवल के स्टंट आर्टिस्ट्स को भी हायर किया है. सूत्रों के मुताबिक,

"शाहरुख खान ने इस पूरे एक्शन सीक्वेंस को खुद सुपरवाइज़ किया है. उन्हें बड़े पर्दे के लिए कुछ भव्य और अलग बनाने का आइडिया बेहद पसंद आता है. यही वजह है कि यूरोप की रियल लोकेशंस पर इस सीन की प्लानिंग में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की मदद की है. शूटिंग के दौरान इसके हर पहलू को बेहद परफेक्शन के साथ अंजाम दिया गया है."

कुछ दिन पहले बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने भी इस बाबत एक रिपोर्ट छापी थी. इसमें बताया गया था कि ये सीन फिल्म का क्लाइमैक्स में आएगा. इस दौरान शाहरुख और अभिषेक शर्टलेस नज़र आने वाले हैं. यही कारण है कि सिद्धार्थ ने दोनों एक्टर्स को अपनी बॉडी पर काम करने को कहा था. वो भी ऐसे, जैसे उन्होंने पूरे करियर में न किया हो. उन्होंने शाहरुख और अभिषेक से ऐसी बॉडी बनाने कहा था, जिसे देखकर लगे कि दोनों एक-दूसरे का खेल वाकई बिगाड़ सकते हैं. इस सीक्वेंस को हिंदी सिनेमा इतिहास के सबसे इंटेंस मोमेंट में से एक बताया जा रहा है.

वीडियो: IMDb की मोस्ट एंटीसिपेटिड लिस्ट में ‘किंग’ ने ‘रामायण’ और ‘धुरंधर’ को पछाड़ा

Advertisement

Advertisement

()