The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • King: First Song From Shah Rukh Khan and Deepika Padukone Starrer Allegedly Leaks

'किंग' से शाहरुख और दीपिका के पहला गाना और वीडियो दोनों लीक हो गया?

'किंग' के बताए जा रहे इस गाने को अब तक 8 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. जनता तारीफ करते नहीं थक रही.

Advertisement
shah rukh khan, deepika padukone, king,
'किंग' में शाहरुख और सुहाना खान पहली बार साथ काम करने वाले हैं.
pic
शुभांजल
19 दिसंबर 2025 (Updated: 19 दिसंबर 2025, 07:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan और Deepika Padukone इस वक्त King की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस मेगाबजट एक्शन फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट के साथ दमदार गाने भी होंगे. खबर है कि इसका एक गाना इंटरनेट पर 'लीक' हो गया है. 'बहक' नाम के इस सॉन्ग में शाहरुख और दीपिका नज़र आ रहे हैं. इसे इंटरनेट पर लोगों से भी काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्विस्ट ये है कि फिल्म का ये तथाकथित लीक्ड गाना और इसके विजुअल्स, पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से बनाए गए हैं. 

हुआ ये कि इंटरनेट पर अचानक ये गाना वायरल होने लगा. शेयर करने वालों ने दावा किया कि ये 'किंग' से लीक हुआ है. हालांकि इसके विजुअल्स देखकर आपको एक झटके में समझ आ जाएगा कि ये AI से बनाया गया है. मगर बैकग्राउंड में 'बहक' गाने को सुनकर आपको उसके AI होने-न होने पर डाउट होने लगता है. इसका लिरिक्स कुछ इस तरह है,

मैं तो बहक गया - मैं तो बहक गया
तेरे इश्क के जाल में बहक गया
पहले नींद उड़ी, फिर चैन गया
ऐसी आग लगी दिल दहक गया
मैं तो बहक गया…

गाना सुनने में वाकई ओरिजिनल और कैची लगता है. बीट्स, सिंगर की आवाज़ और यहां तक कि म्यूजिक भी, लगभग असली जान पड़ते हैं. मगर जब हमने खुद इसकी जांच की, तो पता चला कि ये भी AI की देन है.

ये गाना यूट्यूब पर ‘यूनिवर्सल AI स्टूडियो’ चैनल ने अपलोड किया है. 81.5 हजार सब्सक्राइबर्स वाले इस चैनल पर इस तरह के लगभग 130 से अधिक गाने हैं. सबके विजुअल्स, साउंड और यहां तक कि थंबनेल भी AI से बनाए गए हैं. अधिकतर गानों पर लाखों व्यूज़ हैं. 'बहक' पर ही खबर लिखे जाने तक 8 लाख 9 हज़ार व्यूज़ आ चुके हैं. इस दौरान लोग इसकी भर-भरकर तारीफ़ कर रहे हैं. कई तो इसे आज कल के रियल गानों से भी बेहतर बता रहे हैं.

इस यूट्यूब चैनल पर 'किंग' से जुड़े करीब 9 AI गाने अपलोड किए गए हैं. इनमें फिल्म के टाइटल ट्रैक और 'बहक' के अलावा 'इश्क खुदा', 'नज़दीकियां', 'लैला', 'तेरा इंतज़ार' और 'बेताबियां' जैसे गाने शामिल हैं. शाहरुख तो हर गाने में दिख रहे हैं. मगर कुछ में दीपिका की जगह नोरा फतेही के AI वर्जन को भी शामिल किया गया है. इन गानों पर अबतक 47 हज़ार से लेकर 8.6 लाख तक व्यूज़ आ चुके हैं.

वीडियो: शाहरुख खान ने खुद लिखा था 'किंग' में सुनाई दिया वायरल डायलॉग

Advertisement

Advertisement

()