The Lallantop
Advertisement

कटरीना धड़धड़ाते एयरपोर्ट में घुस गईं, CISF जवान ने वापस बुला लिया

इस चीज़ को लेकर सोशल मीडिया पर कटरीना को ट्रोल किया जा रहा. मगर कटरीना ने ऐसा किया क्यों?

Advertisement
katrina kaif, airport
CISF जवान के बुलाने पर वापस आकर चेकिंग कराती कटरीना कैफ. साथ में विकी कौशल भी हैं.
pic
श्वेतांक
26 दिसंबर 2022 (Updated: 26 दिसंबर 2022, 19:47 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के बाद Katrina Kaif और Vicky Kaushal छुट्टी मनाने कहीं जा रहे थे. दोनों लोग एयरपोर्ट पर उतरे और अंदर जाने लगे. विकी कौशल सिक्योरिटी चेक वाले स्पॉट पर रूक गए. कटरीना सीधे अंदर चली गईं. इस पर CISF के जवान ने कटरीना को वापस बुलाया. चेकिंग के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया. कुछ दिन पहले Salman Khan को भी इसी वजह से एयरपोर्ट पर रोका गया था. क्योंकि वो धड़धड़ाते अंदर चले गए थे.

एयरपोर्ट पर एक चेकपॉइंट होता है. यहां एक CISF ऑफिसर खड़ा होता है. वो आपके कागज़-पत्तर चेक करता है. फिर अंदर जाने की परमिशन मिलती है. सेलेब्रिटीज़ कई बार इन कामों के लिए किसी को भेज देते हैं. इस वीडियो में भी दिखता है कि कटरीना ने अपने डॉक्यूमेंट्स एक लड़के को पकड़ाए. वो पहले जाकर चेक करवा लेता है. उसके बाद कटरीना सीधे अंदर चली जाती हैं. जबकि विकी सकुचाए से वहीं खड़े रहते हैं. इतने में वो ऑफिसर कटरीना को आवाज़ देता है- 'मैडम चेकिंग के लिए रुकिए'. कटरीना लौटकर वापस आती हैं. और चेकिंग करवाने के बाद वापस जा पाती हैं. बताया जा रहा है कि कटरीना ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपने फ्लाइट के लिए लेट हो रही थीं.

जब से ये वीडियो आया है, तब से लोग कटरीना को ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं सेलेब्रिटीज़ इतनी अकड़ में क्यों रहते हैं. कुछ लोग उस ऑफिसर की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने सेलेब्रिटी को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी.  

# ab शिंदे लिखते हैं- ये दोनों तो ऐसे समझ रहे हैं इनका प्राइवेट एयरपोर्ट है, तो डायरेक्ट चले जाएंगे. CRPF गुड जॉब. 

# पुनिती 82 ने लिखा- गुड जॉब CRPF. इंडियन आर्मी पे गर्व है.

# आफरीन मलिक का कहना है- उन्हें लगता है कि ये लोगों ने पूरा एयरपोर्ट खरीद लिया है. सिक्योरिटी के लिए कोई सम्मान नहीं.

# आक़िब खान दूसरा पर्सपेक्टिव ले आए. इन्होंने लिखा- एडिटेड वीडियो पोस्ट करके लोगों को दूसरी कहानी सुनाना बंद करो. ये ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि लोग उन्हें (कटरीना) ट्रोल करें. मैंने वो पूरा वीडियो यूट्यूब पर देखा. कटरीना ने कहा कि वो जल्दी में हैं. क्योंकि वो फ्लाइट के लिए बहुत लेट हो गई हैं. इसलिए वो घबराहट में जल्दी-जल्दी भागने लगीं. इसमें क्या बड़ी बात हो गई. वो कभी किसी का अनादर नहीं करती हैं. 

# जयश्री शुक्ला ने लिखा- बहुत अच्छे CISF. अपना काम अच्छे से किया. एक्टर्स को ये सोचना चाहिए कि बहुत सारे लोग उन्हें फॉलो करते हैं. कम से कम उन्हें तो नियमों का पालन करना चाहिए. 

कटरीना आखिरी बार फिल्म 'फोन भूत' में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नज़र आई थीं. वहीं विकी की पिछली फिल्म थी, 'गोविंदा मेरा नाम'. इस फिल्म को सीधा डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement