The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kasautii Zindagi Kay fame actor Siddhaanth Vir Surryavanshi passed away

'कसौटी ज़िंदगी की' फेम एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन

रिपोर्ट्स हैं कि जिम में वर्कआउट करते वक्त वो बेहोश हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
Siddhaanth Vir Surryavanshi
सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत 'कुसुम' सीरियल से की थी.
pic
मेघना
11 नवंबर 2022 (Updated: 11 नवंबर 2022, 05:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर आई है. 'कुसुम', 'कसौटी ज़िंदगी की' और 'कुमकुम' जैसे सीरियल में दिखने वाले एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स हैं कि जिम में वर्कआउट करते वक्त वो बेहोश हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. पूरी कोशिशों के बाद भी वो सिद्धांत को बचा नहीं पाए और उनकी मौत हो गई. सिद्धांत, 46 साल के थे. मुंबई में वाइफ अलिसिया राउत और दो बच्चों के साथ रहते थे.

एक्टर और एंकर जय भानुशाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सिद्धांत की तस्वीर शेयर की. लिखा, ''बहुत जल्दी चले गए''. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जय ने बताया कि उन्हें कॉमन फ्रेंड के माध्यम से सिद्धांत की डेथ की खबर मिली. सिद्धांत का नाम पहले आनंद सूर्यवंशी था. मगर बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर सिद्धांतवीर सूर्यवंशी रख लिया.

सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत 'कुसुम' सीरियल से की थी. इसमें वो गौतम के किरदार में दिखे थे. इसके बाद 'कसौटी ज़िंदगी की', 'ममता', हॉरर शो 'श...कोई है' समेत दर्जनों सीरियल्स में नज़र आ चुके थे. सिद्धांत ने स्पोर्ट्स रिएलिटी शो 'बॉक्स क्रिकेट लीग' में भी हिस्सा लिया था. टीवी सीरियल से इतर सिद्धांत कुछ फिल्मों में भी नज़र आए थे. आखिरी बार वो सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' में दिखाई दिए थे. कॉमेडियन सुनील पाल ने भी वीडियो शेयर करके सिद्धांत की मौत पर शोक प्रकट किया. 

बीते दिनों 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल के एक्टर दीपेश भान की डेथ हो गई थी. वो 41 साल के थे. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत की वजह ज़्यादा एक्सरसाइज़ करना बताया गया था. लेट कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी जिम में एक्सरसाइज़ करते हुए बेहोश हो गए थे. जहां से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. बॉडी बनाने और फिट दिखने के लिए घंटों एक्सरसाइज़ करना किस हद तक सही है? इस पर हमने न्यूट्रीशनिस्ट दीक्षा छाबड़ा से बात की. उन्होंने बताया कि आपकी एक्सरसाइज़ कैसी होनी चाहिए इसके लिए बहुत से फैक्टर मैटर करते हैं. आपकी उम्र क्या है, आपका जेंडर क्या है, आपकी करेंट हेल्थ कंडीशन इन सभी को ध्यान में रखते हुए आपकी डेली एक्सरसाइज़ प्लान होनी चाहिए. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सहायता लेनी चाहिए.

वीडियो: दी सिनेमा शो: राजू श्रीवास्तव की मौत पर दिग्गजों ने जताया शोक

Advertisement