कार्तिक आर्यन-अनुराग बासु दोबारा करेंगे 'तू मेरी ज़िंदगी है' की शूटिंग, वजह जानकर माथा पीट लेंगे
आज के समय में जब फिल्ममेकर्स कोशिश करते हैं कि उनकी मूवीज़ लीक न हों, आधी जनता ने इस फिल्म को इंस्टाग्राम पर ही देख लिया.

Anurag Basu और Kartik Aaryan एक फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं. पहले खबरें थीं कि ये Aashiqui फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त होगी. मगर टाइटल को लेकर कुछ लफड़ा हो गया. मामला कोर्ट-कचहरी में चला गया. जिसके बाद लंबे समय तक ये फिल्म अनाम रही. अब इसे Tu Meri Zindagi Hai नाम से रिलीज़ किया जाएगा. इसे खांटी रोमैंटिक फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा था. तभी Saiyaara आ गई. जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म को तय रिलीज़ डेट से आगे खिसका दिया. अब रिपोर्ट्स हैं कि कि अनुराग इस मूवी के एक बड़े हिस्से को दोबारा शूट करेंगे. और वजह ऐसी है कि आप हैरान हो जाएंगे.
आपको याद होगा कई दिनों से इंटरनेट पर कार्तिक आर्यन की कुछ वीडियोज़ घूम रही हैं. इसमें वो लंबे बाल और दाढ़ी में दिख रहे थे. कभी उनके साथ में गिटार दिखता, तो कभी शराब की बोतल. आज के समय पर जब फिल्ममेकर्स कोशिश करते हैं कि उनकी मूवीज़ लीक ना हो, आधी जनता ने इस फिल्म को इंस्टाग्राम पर ही देख लिया.
इसी वजह से अनुराग बासु ने तय किया कि वो फिल्म के इन हिस्सों को दोबारा शूट करेंगे. यही नहीं, जिस लंबी-दाढ़ी के लिए इंटरनेट कार्तिक को ट्रोल कर रहा था, उन्होंने उस लुक को भी चेंज करने का फैसला लिया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की 10 दिन की शूटिंग को स्क्रैप कर दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स कार्तिक को बिल्कुल नया लुक देना चाहते हैं.
प्रोडक्शन टीम का कहना था कि कार्तिक के दाढ़ी-बाल वाले लुक में मज़ा नहीं आ रहा था. ऐसे में अनुराग ने थोड़े-बहुत एडजस्टमेंट की जगह सीधे 10 दिन के काम को ही रीशूट करने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा करने से कार्तिक के किरदार के अलग-अलग शेड्स देखने को मिलेंगे. फिलहाल इस रीशूट का काम शुरू हो चुका है.
पहले इसके लिए 'आशिकी 3' टाइटल तय किया गया था. खबर थी कि इसे मुकेश भट्ट और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. 'आशिकी' और 'आशिकी 2' को मुकेश ने ही प्रोड्यूस किया था. हालांकि मार्च 2024 में भूषण ने घोषणा की कि वो अकेले ही इस फिल्म पर पैसा लगाएंगे. फिर मामला इसके टाइटल पर आकर अटक गया.
सितंबर 2024 में मुकेश इस फिल्म के मेकर्स को दिल्ली हाई कोर्ट लेकर गए. कोर्ट ने उनके ही पक्ष में फैसला सुनाया. इस वजह से भूषण कुमार इस फिल्म को 'आशिकी 3' नाम नहीं दे पाए. अब इसका टाइटल 'तू मेरी ज़िंदगी है' तय हुआ है. जो कि ‘आशिकी’ फिल्म के गाने से प्रेरित है. कार्तिक और श्रीलीला फिल्म के लीड एक्टर्स हैं. ये फिल्म 01 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: करण जोहर की अगली फिल्म में नाग और कार्तिक आर्यन