The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kartik Aaryan discussed his relationship with Luv Ranjan after Tu Jhooti Main Makkar

रणबीर कपूर की वजह से कार्तिक आर्यन, लव रंजन के रिश्ते बिगड़ गए?

कार्तिक ने लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिर लव रंजन ने एक फिल्म बनाई. नाम था 'तू झूठी मैं मक्कार'. इस मूवी में लव ने रणबीर कपूर को कास्ट किया था.

Advertisement
Kartik Aryan
कार्तिक आर्यन ने इसी बातचीत में ये भी बताया कि उन्होंने पान, गुटखा, मसाला के ऐड में काम क्यों नहीं किया.
pic
मेघना
8 जून 2024 (Published: 04:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kartik Aryan इन दिनों अपनी फिल्म Chandu Champion का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा की. आने वाली फिल्मों के हिंट भी दिए. इसी बातचीत में उन्होंने डायरेक्टर लव रंजन और उनकी फिल्मों पर भी बात की.

कार्तिक ने साल 2011 में आई लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद भी वो लव रंजन की फिल्म जैसे 'आकाश वाणी', 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे. फिर लव रंजन ने एक फिल्म बनाई. नाम था 'तू झूठी मैं मक्कार'. इस मूवी में लव ने रणबीर कपूर को कास्ट किया था. कहा जाने लगा कि रणबीर को लेने के बाद कार्तिक और लव के बीच के रिश्ते ठीक नहीं थे. इन सभी खबरों पर कार्तिक ने जवाब दिया.

कार्तिक आर्यन, बीते दिनों 'दी लल्लनटॉप' के स्पेशल शो 'लल्लनटॉप बैठकी' में पहुंचे थे. जब उनसे लव रंजन के रिश्ते पर सवाल किया गया तो बोले,

''ऐसा कुछ भी नहीं है. लव रंजन ने मुझे फिल्म बनाने से पहले इंफॉर्म किया था. मुझे लगता है उनके पास अपनी वजहें थीं, मुझे उस फिल्म में ना कास्ट करने के लिए.''

कार्तिक ने आगे कहा,

''मुझे पूरा भरोसा है कि हम अब जब भी कभी साथ में काम करेंगे हमें बहुत मज़ा आएगा. हम एक-दूसरे के साथ बहुत सहज हैं. मुझे नहीं लगता की ऐसी बातों से हमारे रिश्ते पर कोई असर पड़ेगा. हांलाकि मैं अपनी टीम और अपने डायरेक्टर्स को लेकर बहुत पज़ेसिव हूं. ''

इसी शो पर 'चंदू चैम्पियन' के डायरेक्टर कबीर खान भी आए थे. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने कार्तिक को क्यों कास्ट किया तो बोले,

''मैं कभी भी एक्टर की पिछली फिल्मों को देखकर उन्हें कास्ट नहीं करता. अगर ऐसा होता तो सलमान, 'बजरंगी...' नहीं होता. या 'टाइगर...' अभी तक छह बना चुका होता. जब मैं कार्तिक से मिला तो वो दो घंटे की मीटिंग हुई. उस मीटिंग में कार्तिक के अंदर मुझे बॉयज़ इंथुजिएज़म दिखा. जिसकी ज़रूरत मुरलीकांत पेटकर के कैरेक्टर के लिए चाहिए थी.''

ख़ैर, 'चंदू चैम्पियन' फिल्म की बात करें तो ये 14 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. कहानी भारत के पहले पैराओलंपिक स्वीमर मुरलीकांत पेटकर की ज़िंदगी की है. कार्तिक इसके बाद 'भूल-भुलैया 3' और अनुराग बासू की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नज़र आएंगे. 

वीडियो: बैठकी: कार्तिक आर्यन ने अपनी 4 करोड़ की कार, बॉलीवुड में दोस्ती, करण जौहर, पर क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()