The Lallantop
Advertisement

कार्तिक आर्यन ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म अनाउंस की, लोगों ने उनकी चोरी पकड़ ली!

Kartik Aaryan और Karan Johar मिलकर NaagZilla नाम की फिल्म बना रहे हैं. अब इंटरनेट की जनता ने उसमें एक झोल पकड़ लिया है.

Advertisement
naagzilla, kartik aaryan, karan johar
कार्तिक की इस फिल्म को 'फुकरे' वाले मृगदीप लांबा बनाएंगे.
pic
यमन
24 अप्रैल 2025 (Published: 08:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Kartik Aaryan की नई फिल्म अनाउंस की गई.  इसे Karan Johar का प्रोडक्शन बैनर Dharma Productions बना रहा है. कार्तिक की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का नाम NaagZilla है. जब से ये फिल्म अनाउंस हुई है, तभी से इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहा है. कुछ लोग लिख रहे हैं कि बीते कुछ समय से हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का मार्केट गर्म है, ऐसे में देखना होगा कि यहां क्या नया है. तो वहीं दूसरा पक्ष पूछ रहा था कि ये फिल्म बनाने की क्या ज़रूरत थी. खैर ये बहस शांत नहीं हुई थी कि फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर घूमने लगा. रेडिट पर एक शख्स ने दावा किया कि ‘नागज़िला’ फिल्म के मेकर्स ने चोरी की है. कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स ने कार्तिक की पुरानी फोटो को उठाया और झाड़-पोंछकर उसे ही चिपका दिया.

दरअसल कार्तिक आर्यन ने अपनी एक शर्टलेस फोटो पोस्ट की थी. उसे ही एडिट कर के ‘नागज़िला’ के अनाउंसमेंट पोस्टर में इस्तेमाल कर लिया गया. जिस रेडिट पोस्ट ने ये खुलासा किया, उसके कमेंट सेक्शन में लोग मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. किसी ने AI को कोसा. कहा कि ये AI वाली महामारी कब खत्म होगी. सभी पोस्टर एक जैसे दिखने लगे हैं और सभी आर्टिफिशियल लगते हैं.

वहीं एक यूज़र ने कमेंट किया,

इन लोगों को नागराज की किसी पुरानी कॉमिक बुक के कवर को इस्तेमाल कर लेना चाहिए था वरना नागराज पर ही फिल्म बना लेते.

reddit
रेडिट का कमेंट. 

कुछ ने मेकर्स पर तीखे कटाक्ष मारे, कि आजकल मेकर्स ने मेहनत करना ही बंद कर दिया है. ऐसे कमेंट्स के बीच एक यूज़र ने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई. उनका कहना था,

क्या बात है. आपकी रिसर्च को सलाम. मुझे लग ही रहा था कि ये फोटो जानी-पहचानी क्यों लग रही है. अब समझ में आया कि ऐसा क्यों था. लेकिन ऐसा नहीं है कि वो लोग मेहनत नहीं करना चाहते थे, इसलिए ऐसा किया. हो सकता है कि उन्हें अनाउंसमेंट करने की जल्दी हो, और कार्तिक अभी भी अपने लंबी दाढ़ी वाले लुक में हैं. इसलिए पुरानी फोटो को ही इस्तेमाल कर लिया गया.

reddit naagzilla
रेडिट कमेंट का स्क्रीनशॉट. 

कार्तिक फिलहाल अनुराग बासु की फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. उस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने बाल और दाढ़ी बढ़ाए हुए हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक उन्हें ये लुक रखना होगा. मुमकिन है कि धर्मा को ‘नागज़िला’ अनाउंस करने की जल्दी थी, ऐसे में उन्होंने कार्तिक की पुरानी फोटो को इस्तेमाल करना बेहतर समझा. बाकी इस फिल्म को ‘फुकरे’ फेम मृगदीप लांबा डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  

 

   
 

वीडियो: करण जोहर की अगली फिल्म में नाग और कार्तिक आर्यन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement