The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Karthikeya 2 fame actor Nikhil Siddhartha got 2 film offers from bollywood

'कार्तिकेय 2' की धांसू सफलता के बाद निखिल सिद्धार्थ को बॉलीवुड ने दो फ़िल्में ऑफर कर दी

निखिल को 'कार्तिकेय 2' की कमाई का एक हिस्सा भी मिलेगा.

Advertisement
karthikeya 2, nikhil siddhartha
फिल्म कार्तिकेय 2 का पोस्टर. दूसरी तरफ फिल्म के एक सीन में निखिल सिद्धार्थ.
pic
श्वेतांक
2 सितंबर 2022 (Updated: 2 सितंबर 2022, 03:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karthikeya 2. वो तेलुगु फिल्म जिसने 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्मों को टिकट खिड़की पर पटखनी दी. 7 लाख रुपए की ओपनिंग पाने वाली इस फिल्म की कमाई 25 करोड़ रुपए के पार जा चुकी है. हम यहां सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्ज़न की बात कर रहे हैं.

निखिल सिद्धार्थ स्टारर इस फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल राइट्स मात्र 4.50 करोड़ रुपए में बिके थे. उस लिहाज़ से इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 400 परसेंट से ऊपर का प्रॉफिट कमा लिया है. और इस प्रॉफिट का एक हिस्सा फिल्म के हीरो निखिल सिद्धार्थ को भी जाएगा. जब कोई एक्टर फिल्म की कमाई से कोई हिस्सा लेता है, तो उसे प्रॉफिट शेयरिंग कहा जाता है. देश के बड़े सुपरस्टार्स फीस नहीं लेते, वो प्रॉफिट शेयरिंग मेथड से काम करते हैं. बहरहाल, 'कार्तिकेय 2' की बड़ी सफलता के बाद निखिल सिद्धार्थ की धाक तेलुगु से हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी पहुंच चुकी है.  

निखिल ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में फिल्म के हिंदी भाषी क्षेत्रों में सफलता पर बात करते हुए कहा-  

''ये मेरे लिए सरप्राइज़ है. हालांकि इसके लिए मैं अपने डिस्ट्रिब्यूटर UFO मूवीज़ को शुक्रिया कहना चाहूंगा. तेलुगु में तो ये फिल्म धमाके के साथ रिलीज़ हुई. क्योंकि ये एक हिट फिल्म का सीक्वल थी. हमने जो पैसा इस फिल्म को बनाने में लगाया था, वो हमने शुरुआती दो दिन में ही कमा लिया. मगर जब हिंदी वर्ज़न की बात आई, तो हमें थिएटर्स के लिए संघर्ष करना पड़ा.

रिलीज़ के पहले दिन फिल्म के बारे में चर्चा होनी शुरू हो गई. मुझे और मेरे प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल को धड़ाधड़ फोन आने लगे. लोग कह रहे थे कि जल्दी से जल्दी कॉन्टेंट डिलीवर करना होगा. हमें कई स्क्रीन्स पर फिल्म दिखाने के लिए हार्ड ड्राइव को कुरियर और फ्लाइट से भिजवाना पड़ा. दूसरे दिन यानी 14 अगस्त तक हमारी फिल्म 500 लोकेशन पर चल रही थी. 15 अगस्त तक ये संख्या बढ़कर हज़ार पहुंच गई. ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी.

हमें ये पता था कि हमारी फिल्म दूसरी बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई है. मगर 'कार्तिकेय 2' को किसी और फिल्म से कंपेयर नहीं किया जा सकता. क्योंकि ये बड़ी यूनिक और आउट ऑफ द बॉक्स फिल्म है. मैं बहुत खुश हूं कि हमें हमारी जगह मिली. और हम दर्शकों को सिनेमाघर में मुस्कुराने का मौका दे पाए.''

'कार्तिकेय 2' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ठीक उसी तरह से कमाई की है, जैसे KGF ने किया था. पहले फिल्म के बारे में किसी को पता नहीं था. फिर अचानक से उसे भारी संख्या में देखा जाने लगा. इस सफलता के लिए निखिल को प्रभास से लेकर राम चरण और पवन कल्याण जैसे सुपरस्टार्स बधाई दे चुके हैं. हालांकि बॉलीवुड से उन्हें कुछ खास अप्रीसिएशन हासिल नहीं हुई. मगर उन्हें दो बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों ने अपनी फिल्म ऑफर की है. इस बारे में बात करते हुए निखिल ने कहा-

''मैं बॉलीवुड और टॉलीवुड में फर्क नहीं करता. क्योंकि दो इंडस्ट्रीज़ के बीच की लकीर अब धुंधली हो चुकी है. ये सारा इंडियन सिनेमा है. मैं चाहूंगा कि जिस फिल्म में मैं काम करूं, वो अलग-अलग दर्शकों तक पहुंचे और उन्हें पसंद आए. ईमानदारी से बताऊं, तो बॉलीवुड की दो बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों ने अपनी फिल्म के लिए मुझे अप्रोच किया है. मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि मैंने वो फिल्में अभी तक साइन नहीं की हैं.'' 

'कार्तिकेय 2' को जिस कदर पसंद किया है, उससे प्रेरित होकर मेकर्स इस सीरीज़ की तीसरी किस्त भी बनाने वाले हैं. मगर उससे पहले निखिल सिद्धार्थ Spy नाम की फिल्म में नज़र आएंगे. इस फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. ये फिल्म दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में उतरने वाली वाली है.  

वीडियो देखें: कार्तिकेय 2 में ऐसा क्या है, जो इसने इतना धमाल काट रखा है?

Advertisement