शाहरुख-काजोल की 'कुछ कुछ होता है' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं करण जौहर?
करण जौहर ने हालिया इंटरव्यू में 'कुछ कुछ होता है' के रीमेक/सीक्वल की कास्टिंग पर बात की है.

1998 में आई Kuch Kuch Hota Hai से Karan Johar ने बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था. Shah Rukh Khan, Kajol और Rani Mukerji स्टारर इस फिल्म में देशभर में फैशन क्रांति ला दी थी. हालांकि करण जौहर खुद स्वीकार कर चुके हैं कि इस फिल्म में कई खामियां थीं, जो उन्हें उस वक्त समझ नहीं आईं. अब खबर ये आ रही है कि करण ‘कुछ कुछ होता है’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. मगर इसमें शाहरुख, काजोल या रानी नहीं होंगी. इसे फ्रेश नज़रिए और स्टारकास्ट के साथ बनाया जाएगा.

KKHH की रिलीज़ को 27 साल पूरे हो चुके हैं. हाल ही में ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ नाम के पॉडकास्ट पर करण जौहर पहुंचे थे. यहां सानिया ने उनसे ‘कुछ कुछ होता है’ के सीक्वल पर सवाल किया. उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें मौजूदा दौर में इस फिल्म का रीमेक बनाना हो, तो वो किन एक्टर्स को इसमें कास्ट करना चाहेंगे.
करण ने कहा,
"मुझे लगता है कि आलिया भट्ट कमाल की अंजली बनेंगी. रणवीर सिंह बेहतरीन राहुल होंगे और अनन्या पांडे टीना के किरदार में खूब जमेंगी. मुझे लगता है कि ये अच्छी जोड़ी होगी. टीना तो यंगर नेपो बेबीज़ अनन्या, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान, तीनों में से कोई भी हो सकती हैं."
करण ने आलिया और रणवीर को हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में डायरेक्ट किया था. मगर सारा, अनन्या और जाह्नवी के साथ उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर कोई फुल फ्लेजेड फिल्म नहीं की है. हालांकि ये तीनों ही एक्ट्रेस 'रॉकी एंड रानी…' के गाने 'हार्टथ्रोब' में नज़र आई थीं.

हालांकि हम साफ कर दें कि इस बातचीत के दौरान करण ने कहीं भी ये नहीं कहा कि वो ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक या सीक्वल बनाने जा रहे हैं. उन्होंने एक हाइपोथेटिकल सवाल का जवाब दिया था. जहां तक KKHH की बात है, ये साल 1998 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. इंटरनेशनल मार्केट में भी ये सबसे कमाऊ हिन्दी फिल्म साबित हुई. बाद में करण की ही 'कभी खुशी कभी गम' ने इसका तोड़ा था. KKHH को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. साथ ही इस फिल्म ने आठ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते थे. मगर इन सबसे ज्यादा इस फिल्म को फैशन ट्रेंड बदलने के लिए याद जाता है. ओवर साइज्ड हुडी और शिफॉन साड़ी तो कॉमन एग्जाम्पल हैं. इस मूवी ने फ्रेंडशिप बैंड के कॉन्सेप्ट को भी घर-घर में पॉपुलर बना दिया था.
वीडियो: शाहरुख की 'कुछ-कुछ होता है' की कास्टिंग का मामला, चंद्रचूड़ सिंह ने सलमान खान को झूठा बताया


