बॉलीवुड, हॉलीवुड और रीजनल इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों को एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर हैं. आज नीचे पढ़िए कपिल शर्मा ने राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए क्या पोस्ट किया और रॉनी स्क्रूवाला कौन सी सीरीज़ बनाने जा रहे हैं.
#दिल्ली के निगम बोध में हुआ राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया. 22 सितंबर को दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस अंतिम विदाई में राजू के परिवार और दोस्तों के अलावा कॉमेडियन एहसान कुरैशी, सुनील पाल, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और डायरेक्टर मधुर भंडारकर समेत कई सितारे पहुंचे थे.
#राजू श्रीवास्तव को याद करते हुए कपिल शर्मा ने किया भावुक ट्वीट
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से याद किया. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी राजू को याद करते हुए ट्वीट किया. लिखा,
''आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई. काश एक मुलाकात और हो जाती. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दे. आप बहुत याद आएंगे.''
आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई 💔 काश एक मुलाक़ात और हो जाती। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें। आप बहुत याद आएँगे।अलविदा 🙏 ओम् शांति pic.twitter.com/CBHgGyYi34
# राजू के निधन पर किए कमेंट को लेकर रोहन जोशी ने मांगी माफी
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कॉमेडियन रोहन जोशी ने 'छुटकारा मिला' वाला कमेंट किया था. जिसके बाद उनकी खूब ट्रोलिंग हुई. बात बढ़ी तो रोहन ने ये कमेंट डिलीट कर दिया. अब इस कमेंट पर सफाई दी है. उन्होंने लिखा,
''एक मिनट के गुस्से के बाद मुझे एहसास हुआ कि यह वक्त मेरी निजी भावनाओं का नहीं है. अगर दुख पहुंचा हो, तो मुझे माफ कर देना.''
# परिणिती चोपड़ा की फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' का टीज़र आया है
ऋभूदास गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' का टीज़र आ गया. परिणिती चोपड़ा इस फिल्म में रॉ एजेंट बनी हैं. मूवी में वो तगड़ा एक्शन करती दिखाई देंगी.
फिल्म 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# रॉनी स्क्रूवाला ने सीरीज़ 'द सपोर्ट ग्रुप' की अनाउंसमेंट कर दी
'द लंचबॉक्स' और 'देव डी' जैसी फिल्मों के प्रड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है. वो एक वेब सीरीज़ बनाने जा रहे हैं जिसका नाम होगा 'द सपोर्ट ग्रुप'. जिसे डायरेक्ट करेंगे फ्रेंच-इंडियन राइटर प्रशांत नायर. कहानी तीन लोगों की होगी. जो अलग-अलग सोशल बैकग्राउंड से आते हैं. फिलहाल इसकी कास्ट को लेकर कुछ पता नहीं चला है.
# प्राजक्ता कोली की 'मिस मैच्ड' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया
प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की सीरीज़ 'मिस मैच्ड' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. कॉम्प्लिकेटेड रिलेशनशिप की इस कहानी को 14 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
# 3-डी फॉर्मेट में बनेगी निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 3'
निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' को लोगों का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला. अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट आया है. निखिल ने बताया कि मेकर्स इसके तीसरे पार्ट को बनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. इस बार मूवी को 3-डी फॉर्मेट में बनाया जाएगा.
वीडियो: दी सिनेमा शो: राजू श्रीवास्तव की मौत पर दिग्गजों ने जताया शोक