हर फायरिंग के बाद मेरे कैफे को बड़ी ओपनिंग मिली- कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने इसी साल कैप्स कैफे खोला था. उसके बाद से वहां तीन बार फायरिंग की घटना हो चुकी है. पहली बार कपिल ने इस बारे में बात की है.
.webp?width=210)
Kapil Sharma ने इसी साल कैनडा में Kap's Cafe नाम का कैफे खोला था. पिछले कुछ महीनों से ये कैफे काफी खबरों में रहा. वहां हुई गोलीबारी की वजह से. 7 जुलाई को इसकी ओपनिंग हुई. तब से लेकर अब तक कपिल के कैफे में तीन बार फायरिंग हो चुकी है. हमलावरों ने उन्हें सरेआम धमकी भी दी थी. कपिल ने अबतक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया था. मगर Kis Kisko Pyaar Karoon 2 के ट्रेलर लॉन्च में उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कैनडा में पुलिस के पास ज़्यादा पावर नहीं है. मगर जितनी बार उनके कैफे पर फायरिंग हुई, हर बार उन्हें बड़ी ओपनिंग मिली. आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी.
मीडिया से बात करते हुए कपिल बताते हैं,
"ये घटना वैंकूवर, कैनडा में हुई थी. जितना मुझे याद है, वहां तीन बार फायरिंग हुई थी. मुझे लगता है कि वहां के लोकल कानून पुलिस को इतनी ताकत नहीं देते कि वो ऐसे मामलों को ठीक से संभाल सकें. लेकिन जब ये घटना हुई, तो मामला बढ़कर फेडरल लेवल तक पहुंच गया. ठीक वैसे ही, जैसे हमारे यहां कोई बड़ा मामला केंद्र सरकार देखती है. उस घटना पर कैनडा की संसद तक में चर्चा हुई थी.”
कपिल ने बताया कि इस फायरिंग के बाद लोग उनके रेस्टोरेंट में और अधिक संख्या में आने लगे हैं. उन्होंने कहा,
“मुझे लगता है कि हम अक्सर ये नहीं समझ पाते कि कई चीज़ें क्यों होती हैं. लेकिन इस घटना के बाद मुझे कई लोगों के फोन आए. उन्होंने बताया कि उस इलाके में पहले से ही कई दिक्कतें चल रही थीं. लेकिन मेरे कैफ़े में हुई फायरिंग की वजह से सबका ध्यान इस ओर चला गया. इसके बाद वहां की सरकार ने कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जहां तक मेरी बात है, मुझे मुंबई या अपने देश में कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ है. हमारी मुंबई पुलिस ऐसी नहीं है. और दिलचस्प बात ये है कि कैनडा वाली घटना के बाद हमारे कैफ़े में पहले से ज्यादा लोग आने लगे हैं. इसलिए मुझे सच में लगता है कि भगवान हमारे साथ है.”
कैप्स कैफे की शुरुआत इसी साल 07 जुलाई को हुई थी. ओपनिंग के कुछ दिनों बाद, 10 जुलाई को, कुछ अज्ञात हमलावरों ने यहां फायरिंग कर दी. बाद में इस घटना की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लड्डी ने ली. लड्डी ने कहा कि कपिल शर्मा के शो में एक मेंबर ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण पर ‘मज़ाकिया’ टिप्पणी की थी, जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.
दूसरी गोलीबारी 7 अगस्त, 2025 को हुई. उस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों नाम के गैंगस्टर ने ली थी. जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताता रहा है. तीसरा हमला 15 अक्टूबर की देर रात को हुआ था. इसकी जिम्मेदारी कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों ने ली. 16 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए उन्होंने तीनों गोलीबारियों में अपना हाथ होने का दावा भी किया था.
जहां तक कपिल शर्मा की बात है, तो वो इन दिनों अपनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो कि 12 दिसंबर को थिएटर्स में लगने वाली है. इसे अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?


