kapil-sharma movie-zwigato-box-office-first day collection

कपिल शर्मा ने Zwigato से इतनी कम कमाई की उम्मीद नहीं की होगी

Zwigato का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा है, उस हिसाब से जनता थिएटर में इसे देखने नहीं पहुंच रही.
pic
Invalid Date Invalid Date
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large

कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato ने टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में खूब तारीफ़ें बटोरीं. इसके ट्रेलर को भी सराहा गया. फिल्म 17 मार्च को थिएटर में रिलीज हुई. इसके रिव्यूज भी अच्छे आए. पर इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता नहीं दिख रहा है. फिल्म पहले दिन 50 लाख भी नहीं कमा सकी. Zwigato का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 42 लाख रहा. हालांकि फिल्म को सिर्फ 409 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिर भी पहला दिन कपिल की फिल्म के लिए थोड़ा रूखा ही रहा. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने लिखा:


 

 


और भी

कॉमेंट्स
thumbnail