The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kapil Sharma controversial remark after samay raina ranveer allahbadia Indias Got Latent controversy

समय रैना-रणवीर वाले मामले के बीच कपिल शर्मा के किस बयान पर बवाल मचा

Samay Raina, Ranveer Allahbadia वाले मामले के बाद लोग Kapil Sharma का एक पुराना वीडियो ढूंढ लाए हैं.

Advertisement
Kapil Sharma
कपिल शर्मा का ये वीडियो करीब दो साल पुराना है.
pic
मेघना
13 फ़रवरी 2025 (Published: 11:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India's Got Latent में Ranveer Allahbadia के कॉमेंट को लेकर विवाद जारी है. देश के कई हिस्सों में रणवीर, Apurva Makhija और Samay Raina के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर  Kapil Sharma का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे लेकर अब बवाल शुरू हो गया है. ये वीडियो इतनी तेज़ी से फैल रहा है कि एक दिन के अंदर ही इसे 30 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग कह रहे हैं कि कपिल के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया गया. क्या है इस वीडियो में आइए बताते हैं-

दरअसल, कपिल का ये वीडियो साल 2023 का है. ये उनके सोनी टीवी पर आने वाले शे The Kapil Sharma Show का हिस्सा है. इंस्टाग्राम अकाउंट @x.memez1  ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल के जोक पर एक्शन ना लिए जाने पर सवाल उठाया है. इस क्लिप में कपिल देश में क्रिकेट को लेकर होने वाले क्रेज़ पर बात कर रहे हैं. वीडियो में उन बच्चों की बात हो रही है जो वैसे तो सुबह उठने में ड्रामा करते हैं मगर जिस दिन कोई क्रिकेट मैच होता है उस दिन सुबह से ही जाग जाते हैं.

टीवी पर 19 फरवरी 2023 को टेलीकास्ट हुए इस एपिसोड में कपिल ने कहा था,

''कई तो इतने शौकीन होते हैं, सुबह 2 बजे ही उठ जाते हैं. क्रिकेट देखने के लिए. क्रिकेट का मैच शुरू होना होता है 4 बजे. फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं.''

kapil
वायरल वीडियो

इतना कहने के बाद जनता और अर्चना पूरण सिंह का रिएक्शन दिखाया जाता हैं. जो बिल्कुल शॉक्ड से दिखाई देते हैं. हमने जब यू-ट्यूब पर खोजा तो हमें इसका पूरा एपिसोड मिल गया. कपिल अपने इस जोक पर सफाई भी देते हैं, कहते हैं-

''मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं ना...''

अब इस वीडियो पर दो तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक जो कपिल के विरोध में कमेंट रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि कपिल के पीछे पूरा बॉलीवुड है इसलिए उन्हें कोई कुछ नहीं कहेगा. कुछ लोगों ने ये तक कहा है कि कपिल शर्मा हमेशा से ऐसा मज़ाक करते आए हैं मगर उन्हें कोई कुछ नहीं कहता. किसी ने लिखा कि वो कपिल की बहुत इज्ज़त करते हैं मगर उनके जोक्स भी आपत्तिजनक होते जा रहे हैं.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कपिल की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि कपिल ने कभी भी डायरेक्ट तरीके से कुछ नहीं कहा. जैसा रणवीर इलाहाबादिया ने कहा या जैसा इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो पर कहा जाता है. दोनों की ही कॉमेडी करने के अंदाज़ में फर्क है.

ख़ैर, समय रैना ने इस मामले के बाद India’s Got Latent के सारे एपिसोड्स को यू-ट्यूब  से डिलीट कर दिए हैं. इसके अलावा ये कॉन्टेंट India's Got Latent के ऐप पर भी मौजूद था. लेकिन अब वहां से भी हटा दिया गया है. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन(NHRC) ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया था.  

कॉन्टेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहबादिया बीते दिनों समय रैना के शो का हिस्सा बने थे. आरोप है कि रणवीर ने इस एपिसोड में मां-पिता और बच्चों के संबंधों पर आपत्तिजनक कॉमेंट किया. उनके इस कॉमेंट को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर  ख़ूब आलोचना हो रही है. 

वीडियो: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद को यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बताया एजेंडा

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement