'कांतारा' वाले ऋषभ शेट्टी ने बताया, कभी ऑफिस बॉय और ड्राइवर का काम करते थे, बोले-"कभी सोचा नहीं था..."
ऋषभ शेट्टी कॉलेज के दिनों में वॉटर कैन सप्लाई करने का काम किया करते थे. वहीं से पैसे जोड़कर उन्होंने फिल्म स्कूल में एडमिशन लिया था.

Rishab Shetty इस वक्त देश के सबसे चर्चित एक्टर और फिल्ममेकर हैं. Kantara के ज़रिए उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली. अब उनकी Kantara Chapter 1 आ रही है. कम ही लोग हैं, जिन्हें उनकी यहां तक पहुंचने की कहानी मालूम है. फिल्मों में आने से पहले ऋषभ ने लंबे समय तक स्ट्रगल किया है. एक समय पर तो वो ऑफिस बॉय और ड्राइवर का काम भी करते थे.
ऋषभ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वो मुंबई पहुंचे थे. वहां एक प्रेस इवेंट को अड्रेस करते हुए उन्होंने मुंबई शहर से अपना पुराना कनेक्शन बताया. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा,
"मुंबई मेरे लिए बहुत खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2008 में अंधेरी वेस्ट में एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बॉय था मैं. एक प्रोड्यूसर का ड्राइवर था. तो हम सोच सकते हैं कि सिनेमा क्या कर सकता है. एक फिल्म करके इतना प्यार, सम्मान और आशीर्वाद मिला, ऐसा सोचा भी नहीं था. उस प्रोडक्शन हाउस की रोड पर वड़ा पाव खाते वक्त सोच भी नहीं सकता था कि मैं यहां तक आऊंगा. बहुत-बहुत आभारी हूं मैं."
2019 में द न्यूज मिनट के साथ हुए इंटरव्यू में भी ऋषभ ने अपने स्ट्रगल पर बात की थी. उन्होंने बताया कि ग्रैजुएशन के दौरान वो बेंगलुरु और उसके आसपास के इलाकों में कुछ छोटे-मोटे काम किया करते थे. इस दौरान उन्होंने वॉटर कैन सप्लाई करने का भी काम किया था. वहीं से पैसे जोड़कर उन्होंने फिल्म स्कूल में दाखिला लिया था. इसलिए जब कोई 'कांतारा' के बाद मिली पहचान को ओवरनाइट सक्सेस बता देता है, तो उन्हें ये बात रास नहीं आती. क्योंकि इस रातों-रात शोहरत मिलने से पहले उन्होंने इसे अपने जीवन के 20 साल दिए हैं.
जहां तक ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की बात है, इसे ऋषभ ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. उनके अलावा गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं. लिमिटेड प्रमोशन के बावजूद फिल्म को लेकर मार्केट में तगड़ी हाइप है. आलम ये है कि सिनेमाघरों को इस फिल्म के लिए सुबह 06:30 के शो भी जोड़ने पड़े हैं. फिल्म 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी.
वीडियो: 'कांतारा चैप्टर 1' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इस 'अश्लील सीन' को हटवाया गया