The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kantara Chapter 1: Rishab Shetty spoke in Kannada in Hyderabad, public demands boycott of the film

ऋषभ की इस हरक़त पर नाराज़ पब्लिक ने किया 'कांतारा 2' को बॉयकॉट, लोग बोले, "घमंड सिर चढ़ गया है"

28 सितंबर को हैदराबाद में 'कांतारा 2' का प्री-रिलीज़ इवेंट हुआ. इससे नाराज़ पब्लिक बोली- "करारा जवाब मिलेगा"

Advertisement
Rishab Shetty, Kantara 2
सोशल मीडिया पर सैकड़ों तेलुगु भाषी 'कांतारा चैप्टर 1' को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं.
pic
अंकिता जोशी
29 सितंबर 2025 (Published: 08:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rishab Shetty Kantara Chapter 1 ने ऐसा क्या कहा दिया कि पब्लिक उनकी फिल्म बॉयकॉट करने पर आमादा हो गई? YRF के साथ Ahaan Panday की अगली फिल्म किस जॉनर की होगी? Avatar 2 री-रिलीज़ होने पर ऑडियंस को क्या सरप्राइज़ मिलने वाला है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# ऋषभ शेट्टी की इस हरकत के कारण बॉयकॉट हो गई 'कांतारा'! 

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का ज़बरदस्त बज़ बना हुआ है. मगर ये फिल्म एक और वजह से चर्चा में है. वो है ऋषभ शेट्टी की भाषा. दरअसल रविवार को हैदराबाद में फिल्म का प्री-रिलीज़ इवेंट हुआ. Jr NTR भी यहां मौजूद थे. इस इवेंट में ऋषभ शेट्टी ने पूरी बातचीत कन्नड़ा में की. ऋषभ ने कहा, "मैं कन्नड़ा में बात करूंगा, क्योंकि मैं दिल से बात करना चाहता हूं." तेलुगु भाषी इस बात से भड़के हुए हैं. ये बात उन्हें इतनी खल गई, कि सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट कांतारा' नाम से सैकड़ों पोस्ट डल गईं.

एक यूज़र ने X पर लिखा,

"वो हैदराबाद में कन्नड़ा में क्यों बोल रहे हैं? उन्हें तो तेलुगु बोलनी आती है? अगर कन्नड़ा ही प्राथमिकता है, तो फिल्म तेलुगु में डब ही क्यों की? इतना ही घमंड है, तो सिर्फ कन्नड़ा ऑडियंस से चिपके रहें."

एक और यूज़र ने लिखा,

"KGF के बाद से तेलुगु ऑडियंस ने कन्नड़ा सिनेमा को पूरे दिल से सपोर्ट किया है. मगर बदले में हमें क्या मिला. अपमान?"

एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"घमंड सिर चढ़ कर बोल रहा है. हिंदी स्टेट्स में हिंदी में इंटरव्यू दिए. तमिल राज्यों में तमिल में बात की. मगर यहां तेलुगु का एक शब्द तक बोलने का प्रयास नहीं किया. ऋषभ शेट्टी आप तेलुगु ऑडिएंस को हल्के में नहीं ले सकते. करारा जवाब मिलेगा."

# 'अवतार 2' में दिखेगी 'अवतार 3' के एक्सक्लूज़िव क्लिप्स

'अवतार' फ्रैंचाइज़ की सेकेंड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 3 अक्टूबर को री रिलीज़ होने वाली है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'अवतार 2' के साथ 'अवतार 3' के तीन एक्सक्लूज़िव क्लिप्स अटैच किए गए हैं. तीनों में पैंडोरा की कहानी का अलग पहलू देखने को मिलेगा. मगर ये तीनों क्लिप्स एक ही शो में नहीं दिखाई जाएंगी. यानी तीनों क्लिप्स देखने के लिए दर्शकों को मल्टीपल स्क्रीनिंग्स अटेंड करनी होंगी. हम ये भी याद दिला दें, कि 'अवतार 3' 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

# YRF की अगली फिल्म में एक्शन करते दिखेंगे अहान पांडे

'सैयारा' से ओवरनाइट फेम पाने वाले एक्टर अहान पांडे को YRF की ही अगली फिल्म में नज़र आने वाले हैं. पिंकविला की ख़बर के अनुसार ये एक एक्शन रोमैंस फिल्म होगी. इसे 'टाइगर ज़िंदा है' और 'सुल्तान' वाले अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट करेंगे. पिंकविला ने सोर्सेस के हवाले से लिखा, 

“अली अब्बास को अहान का नाम आदित्य चोपड़ा ने रेकमेंड किया. 'सैयारा' में अहान की रोमैंटिक साइड देखने को मिली. अब उन्हें इंटेंस एक्शन करते देखना ऑडियंस के लिए सरप्राइजिंग होगा. फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. म्यूजिक तैयार किया जा रहा है. 2026 की पहली तिमाही में शूट शुरू हो जाएगा.”

# बनेगा 'चांदनी बार' का सीक्वल, दिसंबर 2026 में होगी रिलीज़

साल 2001 में आई तबू और अतुल कुलकर्णी स्टारर फिल्म 'चांदनी बार' का सीक्वल अनाउंस हुआ है. जल्द ही फिल्म के लीड एक्टर्स कास्ट किए जाएंगे. 'चांदनी बार' को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया था. इसका सीक्वल 'BA पास' और 'सेक्शन 375' वाले अजय बहल डायरेक्ट करेंगे. फिल्म 3 दिसंबर, 2026 को रिलीज़ होगी.

# फरहान अख़्तर की '120 बहादुर' का दूसरा टीज़र आया

फरहान अख़्तर की फिल्म '120 बहादुर' का दूसरा टीज़र रिलीज़ किया गया है. भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जन्मतिथ‍ि पर ही इसे लॉन्च किया गया. लता जी का मशहूर देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' इसमें सुनाई दे रहा है. ये गीत 1962 में रेज़ांग ला दर्रे पर हुई जंग के बाद ही तैयार किया गया था. '120 बहादुर' इसी युद्ध की कहानी कहेगी. रजनीश 'रेज़ी' घई के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

# 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी हुमा की 'सिंगल सलमा'

हुमा कुरैशी और सनी सिंह स्क्रीन पर साथ नज़र आने वाले हैं. फिल्म का टाइटल है 'सिंगल सलमा'. साकिब सलीम ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि ये फिल्म 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इसमें श्रेयस तलपड़े और कंवलजीत सिंह ने भी काम किया है. नचिकेत सामंत इसके डायरेक्टर हैं.

वीडियो: 'कांतारा 2' बनाम 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी': ऋषभ शेट्टी ने मांगे थिएटर्स से 100 परसेंट शोज़

Advertisement

Advertisement

()