The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kantara Chapter 1: Rishab Shetty Film Breaks OTT Viewership Records After Box Office Success

'कांतारा चैप्टर 1' ने एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर व्यूअरशिप के पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए, मगर...

'कांतारा चैप्टर 1' ने सबको पछाड़ दिया. मगर रजनीकांत के आगे झुकना पड़ा.

Advertisement
kantara chapter 1, rishab shetty, rukmini vasanth,
'कांतारा चैप्टर 1' साल 2025 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है.
pic
शुभांजल
11 नवंबर 2025 (Published: 08:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर भी कहर ढा दिया है. 847 करोड़ कमाकर साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनने के बाद इसे एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया. यहां इसने ओटीटी के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़-फोड़ डाले हैं. इसने 2025 में Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुई बाकी सभी भारतीय फिल्मों के व्यूअरशिप रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. मगर Rajinikanth की Coolie के कारण, ये टेबल टॉपर बनने से चूक गई.

'कांतारा चैप्टर 1' प्राइम वीडियो पर 31 अक्टूबर को रिलीज़ हुई. ऑरमैक्स ने 3 से 9 नवंबर के बीच रिलीज़ हुई फिल्मों का व्यूअरशिप डेटा रिलीज़ किया है. इसमें ओटीटी रिलीज़ के पहले हफ्ते में व्यूअरशिप के आधार पर फिल्मों की रैंकिंग की गई है. अपने डेब्यू वीक में ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने दूसरी सबसे ज़्यादा व्यूअरशिप हासिल की है. फिल्म को प्राइम वीडियो पर 41 लाख बार देखा गया. इस आंकड़े के साथ ये दूसरे नंबर पर रही. टॉप पर रजनीकांत की 'कुली' है. उस फिल्म ने अपने पहले हफ़्ते में 47 लाख व्यूज़ हासिल किए थे.

'कांतारा चैप्टर 1' ने इस लिस्ट में 'वीरा धीरा सूरन' और 'अलाप्पुझा जिमखाना' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. प्राइम वीडियो पर मई 2025 के बाद रिलीज़ हुई टॉप 5 फिल्मों की की व्यूअरशिप कुछ यूं रही,

1. कुली - 47 लाख व्यूज़
2. कांतारा चैप्टर 1 - 41 लाख व्यूज़
3. भूल चूक माफ़ - 40 लाख व्यूज़
4. ओडेला 2 - 38 लाख व्यूज़
5. वीरा धीरा सूरन - 32 लाख व्यूज़

व्यूअरशिप के इस आंकड़े को कैल्कुलेट करने की शर्त ये है कि लोगों ने इन फिल्मों को कम-से-कम 30 मिनट देखा हो. यदि कोई शख्स आधे घंटे इन्हें देखता है, तो उसे एक व्यू माना जाएगा. साथ ही इन फिल्मों की व्यूअरशिप तय तारीख के आधार पर ही काउंट की जाती है. ना कि फिल्म की डिजिटल रिलीज़ डेट के हिसाब से. दूसरे शब्दों में कहें तो तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ का 31 अक्टूबर से 02 नवंबर के बीच आया व्यू गिना नहीं जाएगा. केवल 03 नवंबर से 09 नवंबर की तारीख पर ही उसने जो व्यूअरशिप हासिल की, उसके आधार पर ही फिल्म की रैंकिंग होगी.

वीडियो: साल 2025 में सबसे ज्यादा टिकट्स बेचने वाली भारतीय फिल्म बनी 'कांतारा: चैप्टर 1'

Advertisement

Advertisement

()