The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kantara Chapter 1 is Indias 12th biggest hit, outperforms Baahubali in 11 days, beats Aamir Khan starrer Dangal

'कांतारा 2' की आंधी ऐसी चली, कि 2000 करोड़ी 'दंगल' और 'बाहुबली' के भी परखच्चे उड़ गए

महज़ दो हफ्तों में इसने रजनीकांत, आमिर प्रभास जैसे सुपरस्टार्स की बेहद कमाऊ फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीट दिया.

Advertisement
Aamir Khan in Dangal, Rishab Shetty Kantara Chapter 1, Prabhas in Baahubali,
'कांतारा चैप्टर 1' ने दूसरे ही हफ्ते में 'दंगल' और 'बाहुबली' को पछाड़ दिया है.
pic
अंकिता जोशी
13 अक्तूबर 2025 (Published: 08:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 ने Baahubali और Dangal का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दिया है? Ajay Devgn के प्रोडक्शन में बनने वाली Ramree शेल्व क्यों हो गई? Salman Khan Bigg Boss 19 के Weekend ka Vaar AR Murugadoss की क्लास क्यों लगा दी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 600 करोड़ कमाकर 'कांतारा 2' देश की सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल

'कांतारा चैप्टर वन' ने इतिहास रच दिया है. 13 अक्टूबर को यानी रिलीज़ होने के बाद आए दूसरे सोमवार को इसने देश की सबसे महाकमाऊ फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया. इनमें कई चौंकाने वाले नाम हैं. पहला बड़ा नाम है 'बाहुबली' का. महज़ दो हफ्तों में 'कांतारा 2' ने राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ दिया. 'बाहुबली' ने कुल 421 करोड़ रुपए कमाए थे. 'कांतारा 2' ने 12 अक्टूबर तक 438.65 करोड़ रुपये कमाकर इसके लाइफटाइम कलेक्शन को पीट दिया. अब 'कांतारा 2' के दूसरे हफ्ते तक की कमाई की बात करते हैं. सेकंड वीकेंड तक इसने इंडियन सिनेमा की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म 'दंगल' को धो डाला. वो फिल्म जिसके नाम दो हज़ार करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उसे भी 'कांतारा 2' ने पीट दिया है. दूसरे हफ्ते तक 'दंगल' 400 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी थी. सेकंड वीकेंड पर उसका कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये था. रजनीकांत की '2.0' और प्रभास की 'सलार' भी इस रेस में पिछड़ गई है. कांतारा ने हॉलीवुड की फैन फेवरेट फिल्मों को भी नहीं बख्शा. जेम्स कैमरन की 'अवतार 2' को मार्वल्स की 'एवेंजर्स: एंडगेम' के इंडियन कलेक्शन को भी ऋषभ की फिल्म ने काफी पीछे छोड़ दिया है. ग्लोबली 600 करोड़ रुपये कमा चुकी 'कांतारा 2' देश की 12वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है.

# ऑस्कर विनिंग एक्टर डायन कीटन का निधन

आज शो की शुरुआत एक दुखद ख़बर से. 'एनी हॉल' और 'गॉडफादर' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से मशहूर हुईं एक्टर डायन कीटन का निधन हो गया है. वो उनासी साल की थीं. अपने करियर में वो चार बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुईं. साल 1978 में 'एनी हॉल' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड दिया गया.

# बजट के चलते शेल्व हो गई अजय देवगन की फिल्म!

अजय देवगन नेटफ्लिक्स की एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले थे. टाइटल तय हुआ था 'रामरी'. सिद्धांत चतुर्वेदी और मोहित रैना इसमें लीड के तौर पर कास्ट किए गए थे. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की ख़बर के अनुसार नेटफ्लिक्स ने इसे शेल्व कर दिया है. इसका कारण हैवी बजट बताया जा रहा है. एक्टर नेहा शर्मा इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाली थीं.

# सलमान ने 'सिकंदर' पर लगाई AR मुरुगादास की क्लास

'सिकंदर' के फेलियर पर बात हुई थी, तो डायरेक्टर AR मुरुगादास ने सलमान खान के सेट पर देरी से आने को जिम्मेदार ठहराया था. कहा कि सलमान के साथ काम करना आसान नहीं है. वो सेट पर आठ-नौ घंटे देरी से आते थे. जिसके चलते सुबह का शूट रात में होता था. अब तक तो सलमान ने इस पर रिएक्ट नहीं किया था. मगर 'बिग बॉस 19' के रविवार के एपिसोड में उन्होंने मुरुगादास की बात पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "पहले तो ये पिक्चर थी मुरुगादास और साजिद नाडियाडवाला की. साजिद पहले ही कल्टी. मुरुगादास वापस से हट गया वहां से. और सीधा साउथ में पिक्चर की. उन्होंने 'मद्रासी' नाम की पिक्चर डायरेक्ट की है. जो बहुत बड़ी फिल्म है... 'सिकंदर' से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर."

# हारॅर फिल्म 'थामासुर' में साथ नज़र आएंगी अदा-यामी

अदा शर्मा और यामी गौतम एक मायथोलॉकिल हॉरर फिल्म में साथ नज़र आने वाली हैं. टाइटल होगा 'थामासुर'. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक़ विकास बहल इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. और ध्वनिल मेहता इसे डायरेक्ट करेंगे.

# दिलजीत के बाद वरुण ने भी छोड़ दी 'नो एंट्री 2'?

दिलजीत दोसांझ ने अपने सिंगिंग टुअर के चलते 'नो एंट्री' से एग्जिट ले ली थी. अब ख़बर है कि वरुण धवन ने भी ये फिल्म छोड़ दी है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसके पीछे कास्ट रीशफल से हुई देरी है. वरुण 'भेडि़या 2' के लिए डेट्स दे चुके हैं. इसकी शूटिंग मिड 2026 तक चलेगी. और 'नो एंट्री 2' को इतने वक्त तक रोका नहीं जा सकेगा. हालांकि अब तक मेकर्स या वरुण की तरफ़ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. 

वीडियो: सिर्फ पाँच दिन में 'कांतारा चैप्टर वन' ने सात ब्लॉकबस्टर फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन तोड़ा

Advertisement

Advertisement

()