'कांतारा: चैप्टर 1' के डिजिटल राइट्स रिकॉर्ड प्राइस पर बिके, सिर्फ KGF 2 आगे
फिल्म को ग्लोबल स्केल देने के लिए 20 कम्पनियां इसके VFX पर दिन रात काम कर रही हैं.

Kantara की सक्सेस ने Rishab Shetty को पैन इंडिया स्टार बना दिया है. इसलिए Kantara: Chapter 1 को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. Hombale Films के कोलैबोरेशन में बनी ये फिल्म 02 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खबर आ रही है कि इसके डिजिटल राइट्स रिकॉर्ड कीमत पर बिके हैं. Amazon Prime ने इस फिल्म को अपने प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ करने के लिए भारी-भरकम रकम चुकाई है. जो कि किसी भी कन्नड़ा फिल्म के लिए दूसरी सबसे बड़ी डील है.
पिंकविला ने सोर्स के हवाले से बताया कि प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स 125 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. जानकारी के मुताबिक,
"अमेज़न प्राइम वीडियो ने 'कांतारा: चैप्टर 1' के पोस्ट थिएट्रिकल स्ट्रीमिंग राइट्स को खरीद लिया है. इसके लिए उन्होंने करीब 125 करोड़ रुपए चुकाए हैं. ये किसी भी कन्नड़ा फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील में से एक है. ये KGF 2 के बाद अबतक की दूसरी सबसे बड़ी डील मानी जा रही है. अमेज़न को इस फिल्म के सभी भाषाओं के स्ट्रीमिंग राइट्स मिले हैं."
फिल्म की शूटिंग कई दिन पहले पूरी हो चुकी है. इस वक्त इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को ग्लोबल स्केल देने के लिए 20 VFX कम्पनियां दिन-रात इस पर काम कर रही हैं. 20 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा. रिपोर्ट के मुताबिक,
"कांतारा: चैप्टर 1 के थिएट्रिकल ट्रेलर पर तेजी से काम चल रहा है. मेकर्स की प्लानिंग है कि एक दमदार ट्रेलर के जरिए ही फिल्म की हाइप बनाई जाए. फिर उसी गति से फिल्म को गांधी जयंती पर रिलीज़ किया जाए. इस फिल्म का नॉर्थ इंडिया में रिलीज़ का जिम्मा अनिल ठडानी की कंपनी AA फिल्म्स ने संभाला है."
बता दें कि ये फिल्म ओरिजिनल 'कांतारा' का सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल है. इसकी कहानी हजार साल पुराने टाइमलाइन में घटेगी. फिल्म में कई भारी-भरकम एक्शन सीक्वेंस हैं. एक सीन में तो ऋषभ के पीछे एक हजार लोग भी दौड़ते दिखेंगे. जहां तक स्टारकास्ट की बात है, ऋषभ के अलावा इसमें रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवय्या जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. खबर है कि एक गाने के लिए दिलजीत दोसांझ को भी इस प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है.
वीडियो: कांतारा चैप्टर 1 को बड़ा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे मेकर्स, हायर किए गए ट्रेंड लड़ाके