The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kantara 2: Rishab Shetty shot major action sequence with 3500 people on a budget of 50 crores

3500 लोगों के साथ शूट हुआ 'कांतारा 2' का सबसे रिस्की एक्शन सीक्वेंस

25 दिन में शूट हुआ फिल्म का मेजर एक्शन सीन. इस एक एक्शन सीक्वेंस पर मेकर्स ने खर्च किए 50 करोड़ रुपए.

Advertisement
Kantara Chapter 1, Rishab Shetty
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
9 सितंबर 2025 (Published: 07:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Battle of Galwan के पहले शॉट की कौन सी तस्वीर सामने आई है? Rishab Shetty की Kantara 2 के स्टंट डायरेक्टर के फिल्म के एक्शन के बारे में क्या कहा है? Kangana Ranaut की Tanu weds Manu 3 बनने से पहले ही किस मुसीबत में पड़ गई है? सिनेमा से जुड़ी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 50 करोड़ में बना 'कांतारा 2' का एक एक्शन सीक्वेंस!

'कांतारा '2 का इंतज़ार लाखों फैन्स को है. फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफर अर्जुन राज ने न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में फिल्म के एक्शन सीन्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा,

“इस फिल्म में रिगिंग टेकनीक यूज़ की गई है, जो टॉप लेवल की हॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल की जाती है. फिल्म में एक वॉर सीन है. ये 500 ट्रेन्ड फाइटर्स और तीन हज़ार जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ शूट हुआ है. हर एक्शन सीक्वेंस के लिए छह दिन तैयारी में लगे. और एक दिन में ए‍क करोड़ रुपये खर्च हुए. फिल्म की मेजर एक्शन सीक्वेंस का शूट 25 दिन चला. 15 दिन रिहर्सल हुई और छह दिन सेट की तैयारी में गए. इस तरह एक सीक्वेंस तकरीबन 50 करोड़ में तैयार हुआ. फिल्म का एक एक्शन सीन रथनुमा चौपहिये पर शूट हुआ है. ये मेरे अब तक के करियर का सबसे रिस्की सीन है. 'कांतारा 2' दुनिया को बताएगी कि भारतीय फिल्ममेकर्स कितनी पावरफुल एक्शन फिल्म बना सकते हैं.”

ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# डेनियल क्रेग की 'नाइव्स आउट 3' का टीज़र आया

डेनियल क्रेग स्टारर 'वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री' का टीज़र आया है. वो एक बार फिर बेनोआ ब्लां के किरदार में नज़र आएंगे, मगर इस बार उनका लुक इस सीरीज़ की पिछली दो फिल्मों से अलग है. ग्लेन क्लोज़ और केरी वॉशिंगटन भी फिल्म में अहम किरदार में हैं. रायन जॉनसन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 26 नवंबर को चुनिंदा थिएटर्स में और 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

# नहीं बनेगी कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु 3'?

'तनु वेड्स मनु 3' बनने से पहले ही मुश्किलों में पड़ गई है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ इरोज़ इंटरनेशनल ने डायरेक्टर आनंद एल राय को इस सिलसिले में लीगल नोटिस भेजा है. इसके मुताबिक फिल्म के सारे राइट्स इरोज़ के पास सुरक्षित हैं. ये नोटिस कंपनी ने तब जारी किया जब ख़बरें आईं कि आनंद एल राय ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. मिड-डे की रिपोर्ट कहती है कि आनंद एल राय ने 'रांझणा' के AI क्लाइमैक्स का जो खुला विरोध किया था, वो इस नोटिस की बड़ी वजह है.

# लद्दाख में शुरू 'बैटल ऑफ गलवान' का क्लाइमैक्स शूट

लद्दाख में सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म के पहले शॉट की फोटो भी पोस्ट की है. इस बारे में इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

“फिल्म का क्लाइमैक्स विजुअली और इमोशनली, दोनों लिहाज़ से अहम है. लद्दाख के मौसम का भरोसा नहीं है. ये सीन फिल्माने में समझौता न करना पड़े, इसलिए मेकर्स क्लाइमैक्स पहले शूट कर रहे हैं. इसमें काफी इंटेंस एक्शन सीन प्लान किए गए हैं. इनमें उतनी ही भावुकता भी होगी. ये शूट तीन हफ्ते चलेगा.”

'बैटल ऑफ गलवान' को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 'एनिमल' की तर्ज पर ही बन रही प्रभास की 'स्पिरिट'?

एक टॉक शो में संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' के बारे में बड़े अपडेट दिए. उन्होंने बताया कि फिल्म का 70 फीसदी बैकग्राउंड म्यूजिक रिकॉर्ड हो चुका है. 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' के समय भी वांगा ने ऐसा ही किया था. उनका कहना है कि इससे प्रोडक्शन का काफी वक्त बच जाता है. 'स्पिरिट' की शूटिंग दिसंबर 2025 में शुरू होगी. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा थाईलैंड में फिल्माया जाएगा.

# मनोज बाजपेयी की 'जुगनुमा' देखने पहुंचे 15 फिल्ममेकर्स

मनोज बाजपेयी स्टारर 'जुगनुमा' के रिलीज़ से पहले सोमवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. सईद मिर्ज़ा, सुधीर मिश्रा, नंदिता दास और अमर कौशिक सहित 15 फिल्ममेकर्स 'जुगनुमा' देखने पहुंचे. राम रेड्डी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: कांतारा 2 में रजनीकांत के काम करने की खबरों पर ऋषभ शेट्टी ने क्या जवाब दिया?

Advertisement