The Lallantop
Advertisement

'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कमाई को लेकर मेकर्स ने झूठ बोला?

कंगना ने कहा मेकर्स की कुछ तो मजबूरी रही होगी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
मेघना
8 मार्च 2022 (Updated: 8 मार्च 2022, 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सिनेमा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट को कम समय में कंज़्यूम करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. नेशनल सिनेमा की खबरें हों या इंटरनेशनल या रीजनल सिनेमा की. द सिनेमा शो में आपको एंटरटेनमेंट की सभी खबरों का डेली बुलेटिन मिल जाता है. आज की बड़ी खबरों में पढ़िए आलिया भट्ट किस फिल्म से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं? आदित्य नारायण ने शो सा रे गा मा पा को क्यों छोड़ दिया और कंगना रनौत ने गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई को लेकर क्या कहा है?
1. गैल गडोट के साथ 'हार्ट ऑफ स्टोन' में दिखेंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वो इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में दिखाई देंगी. जिसमें गैल गडोट और 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' वाले जेमी डॉरनन भी होंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Gangubai (@aliaabhatt)


फीमेल सेंट्रिक इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा.
2. इंडिया में फर्स्ट वीकेंड पर 'द बैटमैन' ने कमाए 21 करोड़ रुपए
'द बैटमैन' मूवी ने अपने फर्स्ट वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने इंडिया में करीब 21 करोड़ रुपए कमा लिए. रॉबर्ट पैटिनसन की इस मूवी का रिव्यू भी लल्लनटॉप सिनेमा पर लग चुका है. आप इसे वहां जाकर देख सकते हैं.
3. कन्नड़ फिल्म 'कब्ज़ा' से श्रिया सरन का लुक आ गया है
कन्नड़ फिल्म 'कब्ज़ा' से श्रिया सरन का फर्स्ट लुक आ गया. 1970 के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म में श्रिया, मधुमति के रोल में होंगी. इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में एक्टर उपेन्द्र और सुदीप भी नज़र आएंगे.
4. दुलकर सलमान की मलयालम फिल्म 'सैल्यूट' का ट्रेलर रिलीज़
दुलकर सलमान की मलयालम फिल्म 'सैल्यूट' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. कहानी एक पुलिस वाले की ज़िंदगी के आस-पास घूमेगी. उसकी मजबूरियों और कर्तव्यों को दिखाया जाएगा.

18 मार्च से इसे सोनी लिव पर देखा जा सकेगा.
5. नेटफ्लिक्स ने की 'शी' सीरीज़ के नेक्स्ट सीज़न की अनाउंसमेंट
अदिती पोहनकर की सीरीज़ 'शी' के दूसरे सीज़न की अनाउंसमेंट हो गई है. इम्तियाज़ अली की सीरीज़ की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर की है. जो ड्रग माफियाओं को पकड़ने के लिए अंडर कवर एंजेंट बन जाती है. दूसरे सीज़न को भी नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा.
6. नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज़ में साक्षी-रिमी और वामिका
विमेन्स डे के मौके पर नेटफ्लिक्स ने नई सीरीज़ की अनाउंस की है. जिसमें साक्षी तंवर, वामिका गब्बी और राइमा सेन नज़र आएंगी. सीरीज़ का नाम होगा 'माई'. कहानी उन मांओं की होगी जो अपने लव्ड वन्स को बचाने के लिए किसी भी मुश्किल का सामना कर लेती हैं.
7. अभिषेक बच्चन ने ट्रोल करने वाले शख्स की फिरकी ले ली
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर एक शख्स को मज़ेदार जवाब दिया. दरअसल अभिषेक को ट्रोल करने वाले बंदे ने उनपर बना मीम शेयर किया. जिसका जवाब देते हुए अभिषेक ने उसकी प्रोफाइल का मज़ाक बना डाला. अभिषेक ने ट्वीट किया कि ''आपका बायो बहुत अच्छा है. आप जो भी हैं, बस अच्छी तरह से रहिए. कितनी सच बात है ये, आप सच में अच्छे हैं.''
 Abhishek Post

इससे पहले भी अभिषेक कई बार ट्रोल्स पर पलटवार कर चुके हैं.
8. श्रद्धा कपूर जल्द शुरू करेंगी लव रंजन की फिल्म की शूटिंग
श्रद्धा कपूर जल्द ही लव रंजन की फिल्म में नज़र आने वाली हैं. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी होंगे. खबर है कि श्रद्धा ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है. फिलहाल इस मूवी का नाम डिसाइड नहीं हुआ है. इसे 8 मार्च 2023 को रिलीज़ किया जाएगा.
9. कार्तिक आर्यन -कृति सेनन ने खत्म की 'शहज़ादा' की शूटिंग
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने 'शहज़ादा' की शूटिंग खत्म कर ली. कार्तिक ने कृति संग फोटो शेयर कर मूवी के शेड्यूल रैप करने की अनाउंसमेंट की. ये फिल्म अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठपरमुलो' का हिंदी रीमेक होगी. जिसे 04 नवंबर 2022 को रिलीज़ किया जाएगा.
10. आदित्य नारायण ने छोड़ दिया रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा'
आदित्य नारायण ने ज़ी टीवी के शो 'सा रे गा मा पा' को गुड बाय बोल दिया. वो लंबे समय से इस शो के होस्ट थे. अब वो इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे.
अपने एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा था कि वो साल 2022 में टीवी को अलविदा कह देंगे और अपने आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे.
11. स्वरा भास्कर ने कहा करियर में दूसरों के रिजेक्ट हुए रोल्स किए
स्वरा भास्कर ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर में बहुत सी रिजेक्ट हो चुके किरदारों को निभाया है. स्वरा ने कहा कि उन्हें इस बात में कोई शर्म, झिझक या अफसोस नहीं है कि उन्होंने वे रोल किए जो बाकी लोगों ने रिजेक्ट कर दिए थे.
12. धोखाधड़ी केस में वारंट मिलने वाली खबरों पर सोनाक्षी का बयान
सोनाक्षी सिन्हा को लेकर बीते दिनों खबरें चल रही थी कि उन्हें मुरादाबाद कोर्ट की ओर से वॉरंट इश्यू किया गया है. सोनाक्षी ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया. कहा कि उनकी इमेज खराब करने और पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. सोनाक्षी ने बताया कि मुरादाबाद वाले केस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है.
13. 'शाबाश मिट्ठू' का पोस्टर शेयर कर तापसी ने दी विमेन्स डे की बधाई
तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' है. जिसके पोस्टर को शेयर कर तापसी ने विमेन्स डे की बधाई दी. इस फिल्म को श्रीजित मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले 'बेगमजान' और 'राजकहानी' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं.
14. कंगना ने आलिया भट्ट की फिल्म के कलेक्शन पर कसा तंज
कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपना रिएक्शन दिया. दरअसल उन्होंने एक ब्लाइंड आर्टिकल शेयर किया. जिसमें लिखा था कि एक अक्लेम्ड एक्ट्रेस की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गलत दिखाए जा रहे हैं. ट्रेड एनलिस्ट्स का कहना है कि फिल्म की कमाई को दोगुना करके दिखाया जा रहा है.
 Kangna Post

इसी पर कंगना ने तंज कसा कहा कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी जिस वजह से ऐसा किया गया.
15. प्रभास की 'राधे-श्याम' का नया गाना 'मैं इश्क में हूं' रिलीज़
प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे-श्याम' का नया गाना 'मैं इश्क में हूं' आज रिलीज़ हो गया. इस रोमांटिक फिल्म में प्यार और किस्मत की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म 11 मार्च को रिलीज़ होने वाली है.
16. पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म 'जेम्स' की रिलीज़ डेट आ गई
पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म 'जेम्स' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी गई. मूवी का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया गया कि ये 17 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी. ये हैं आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को यू-ट्यूब पर भी देख सकते हैं. इसे रोज़ हमारे चैनल लल्लनटॉप सिनेमा पर रिलीज़ किया जाता है.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement