The Lallantop
Advertisement

कर्नाटक में कमल हासन की 'ठग लाइफ' को बैन करने की मांग क्यों?

फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कमल हासन ने बातों-बातों में कन्नड़ा भाषा को तमिल से जन्मी हुई भाषा बता दिया.

Advertisement
kamal haasan
कमल हासन की 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
pic
गरिमा बुधानी
28 मई 2025 (Published: 06:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Priyadarshan ने कहा, Akshay Kumar के पास हैं Hera Pheri 3 के राइट्स, Sandeep Reddy Vanga की Spirit छोड़ने के बाद Deepika Padukone ने क्या कहा, सिंगर मुकेश की लाइफ पर बनेगी फिल्म. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अक्षय के पास हैं 'हेरा फेरी 3' के राइट्स- प्रियदर्शन

कुछ दिनों पहले परेश रावल के वकील ने बताया था कि फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला के पास हैं और उन्होंने परेश समेत पूरी कास्ट को फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की एक्टिविटी न करने के नोटिस भेजे थे. परेश के वकीलों ने इसे उनकी एग्जिट की ठोस वजह बताया था. अब प्रियदर्शन ने मिड डे इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा, "अक्षय ने 10 करोड़ रुपए में फिरोज़ नाडियाडवाला से फिल्म के सारे राइट्स ख़रीदे हैं. सिर्फ हेरा फेरी 3 के नहीं, बल्कि पूरी फ्रेंचाइज़ी के राइट्स अक्षय के पास हैं. मैं ये जानता हूं क्योंकि सारे कागज़ात मैंने खुद देखे हैं." प्रियदर्शन ने आगे कहा कि अक्षय ने उन्हें अग्रीमेंट दिखाया था और सारे दस्तावेज़ देखने के बाद ही उन्होंने फिल्म डायरेक्ट करने के लिए हां कहा था. I

# वांगा की 'स्पिरिट' छोड़ने के बाद दीपिका ने क्या कहा?

संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास की 'स्पिरिट' में पहले दीपिका पादुकोण होने वाली थीं. उनके फिल्म छोड़ने के बाद इसमें तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया. अब पहली बार दीपिका ने इस बारे में बात की है. स्टॉकहोम के एक फैशन इवेंट में पहुंची दीपिका पादुकोण ने वोग मैग्ज़ीन से बात करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि जो चीज़ मुझे संतुलित रखती है, वो है मेरा सच्चा और ऑथेंटिक होना. जब भी मैं किसी जटिल या मुश्किल हालात में होती हूं, तो अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनती हूं. ना सिर्फ उस मुश्किल वक्त में डिसिज़न लेती हूं, बल्कि अंत तक उसी के साथ खड़ी भी रहती हूं."

# "अक्षय की 'हाउसफुल 5' का कॉन्सेप्ट बहुत अलग"

27 मई को 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के एंडिंग पर बात की. उन्होंने बताया, ''मैं इस तरह के आइडिया के बारे में पिछले 30 सालों से सोच रहा हूं. थ्रिलर फिल्म में ऐसा एक्स फैक्टर कैसे क्रीएट किया जाए, जिससे जनता थिएटर छोड़ने के बाद भी लंबे समय तक इसी विषय पर बात करे. तो मैं अब ऐसी स्टोरी के साथ आया हूं, जिसमें हर थिएटर में अलग-अलग किलर होगा.''

# बारिश की वजह से 'लव एंड वॉर' का शूट रुका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' का एक आउटडोर सीक्वेंस शूट होना था. ये सीक्वेंस विकी कौशल और रणबीर कपूर के बीच फिल्माया जाया था. लेकिन मुंबई में हुई बारिश की वजह से इस शूट को फिलहाल आगे खिसका दिया गया है.

# कर्नाटक में 'ठग लाइफ' को बैन करने की मांग क्यों?

कमल हासन की 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसी बीच कर्नाटक में फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. दरअसल फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कमल हासन ने बातों-बातों में कन्नड़ा भाषा को तमिल से जन्मी हुई भाषा बता दिया. जिसके बाद से ही उनकी फिल्म को कर्नाटक में बैन करने की डिमांड होने लगी.      

# सिंगर मुकेश की लाइफ पर बनेगी फिल्म

न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में नील नितिन मुकेश ने बताया कि वो जल्द ही अपने दादाजी और लीजेंड्री सिंगर मुकेश के जीवन पर एक बायोपिक बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा, "वो चाहते हैं कि उनके दादाजी की जिंदगी के बारे में दुनिया जाने." 'परमाणु' के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा से फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए बातचीत चल रही है.

वीडियो: Kamal Haasan की 'Thug Life' का ट्रेलर लॉन्च, इस एक्टर के साथ हुआ फेसऑफ

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement