The Lallantop
Advertisement

कमल हासन की 'ठग लाइफ' कर्नाटक में नहीं होगी रिलीज़, बोले - 'माफी मांगने जैसा कुछ नहीं'

कमल हासन ने अपने विवादित बयान पर अफसोस ज़रूर जताया, लेकिन एक बार भी माफी नहीं मांगी.

Advertisement
Protest against Kamal Haasan, Kamal Haasan
कन्नड़ा भाषा पर कमल हासन के कमेंट से मचे बवाल के बाद कर्नाटक में फिलहाल बैन की गई 'ठग लाइफ'.
pic
अंकिता जोशी
3 जून 2025 (Published: 07:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kamal Haasan ने कन्नड़ा भाषा पर बयान दिया था जिसके बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया. अब तमाम विवादों के बाद आखिरकार नतीजा ये निकला कि उनकी फिल्म Thug Life कर्नाटक में फिलहाल रिलीज़ नहीं होगी. आम जनता, राजनेता और प्रो-कर्नाटक के संगठनों ने कमल हासन को अपने कमेंट के लिए माफ़ी मांगने को कहा था. राज्य में पुरज़ोर विरोध हुआ. मगर कमल ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी उनसे माफी मांगने को कहा. मगर कमल ने अपना फैसला नहीं बदला. परिणाम ये हुआ कि फिलहाल तो कमल हासन की फिल्म कर्नाटक में रिलीज़ नहीं की जाएगी. क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं.

क्या है कन्नड़ा भाषा का विवाद 

दरअसल 24 मई को ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च हुआ था. इस इवेंट में कमल हासन ने कन्नड़ा एक्टर शिवा राजकुमार की ओर इशारा करते हुए कहा,  

“शिवा राजकुमार मेरे परिवार जैसे हैं, इसलिए यहां हैं. मैंने अपना काम, जीवन और संबंध तमिल से शुरू किया. आपकी भाषा (कन्नड़ा) तमिल से निकली है, इसलिए आप भी हमारा ही हिस्सा हैं.”

बस यहीं से सारा बवाल मचा. सबसे पहली प्रतिक्रिया आई मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तरफ़ से. उन्होंने कहा कि कन्नड़ा भाषा का इतिहास बहुत पुराना है. कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है. हासन के इस बयान के बाद से ही वो ख़ुद और उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ़’ विवादों में रही. बवाल ज़्यादा बढ़ा, तो कर्नाटक फिल्म चेम्बर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने घोषणा की कि जब तक हासन अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी नहीं मांगते, तब तक फ़िल्म कर्नाटक में नहीं रिलीज़ होगी. 

जो हुआ उस पर अफ़सोस जताया, मगर माफ़ी नहीं मांगी

कमल हासन ने KFCC को एक पत्र लिखा और बताया कि उनके बयान को अलग स्वरूप दे दिया गया. हासन ने लिखित जवाब देते हुए कहा,

“मुझे बहुत दुख है कि 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान दिए गए स्टेटमेंट को गलत समझा गया और कांटेक्स्ट से बाहर ले जाकर देखा गया. वो सिर्फ डॉक्टर राजकुमार और उनके परिवार के प्रति प्रेम की भावना से कहा गया था. मेरे शब्दों का अर्थ सिर्फ ये था कि हम सभी एक हैं और एक ही परिवार से आते हैं, ना कि मैं कन्नड़ा भाषा को नीचा दिखा रहा था.” 

इतने पर भी जब बात नहीं बनी, तो कमल हासन कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचे. को-प्रोड्यूसर राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और कमल हासन ने 2 जून को एक याचिका दायर की. मांग की कि हाई कोर्ट कर्नाटक फिल्म चेम्बर ऑफ कॉमर्स (KFCC) को ‘ठग लाइफ’ रिलीज़ करने के निर्देश दे. मगर कर्नाटक हाई कोर्ट का कहना है कि कमल हासन के कमेंट से कन्नड़ा भाषी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. फिलहाल कोर्ट ने इस मामले को 10 जून तक के लिए मुलतवी कर दिया है. जस्टिस एम. नागप्रसन्ना ने कहा, 

“इस देश का विभाजन भाषा के आधार पर हुआ है. नागरिकों के लिए जल, जमीन और भाषा का बहुत महत्व है. आपके बयान की वजह से अशांति फैली है. कर्नाटक के लोगों ने आपसे सिर्फ एक माफ़ी की उम्मीद की थी, लेकिन आप यहां सुरक्षा मांगने आ गए. कोर्ट ने ये भी कहा कि एक साधारण माफ़ी से ये मामला सुलझ सकता था."

24 मई से शुरू हुए विरोध पर कमल हासन ने दो-तीन दिन तो कोई रिएक्शन नहीं दिया, मगर बुधवार को फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में बोले -

“जो मेरी बात पर विवाद खड़ा कर रहे हैं, वो जबरन ही मुद्दे को उलझा रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने जो कहा, वह बहुत प्यार से कहा. और बहुत से इतिहासकारों ने मुझे भाषा का इतिहास पढ़ाया है...मेरा कुछ और मतलब नहीं था. मैंने जो कहा प्रेम के चलते कहा. और प्रेम कभी माफी नहीं मांगता.”

30 मई को एक इंटरैक्शन में KFCC प्रतिनिधि सा. रा. गोविंदू ने बताया था कि ‘कर्नाटक रक्षण वेदिके’ जैसे कई संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं.  KFFC उनसे सहमत है. जब तक कमल हासन जनता से माफ़ी नहीं मांगेंगे, फिल्म रिलीज़ नहीं की जाएगी. गोविंदू ने कहा,

"दबाव बढ़ा तो मुझे ये कदम उठाना ही पड़ा. जो पत्र कमल हासन ने KFCC को लिखा है, उसमें सॉरी जैसा कोई शब्द कहीं नहीं है. हम ‘कर्नाटक रक्षण वेदिके’ और सभी प्रो-कन्नड़ा संगठनों के साथ हैं."

‘ठग लाइफ’ में ऐश्वर्या लेक्ष्मी और जोजू जॉर्ज भी अहम किरदारों में हैं. इससे पहले मणि रत्नम और कमल हासन की जोड़ी ने 37 साल पहले ‘नायकन’ में साथ काम किया था. जो 1987 में रिलीज़ हुई थी. ‘ठग लाइफ’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. तमिलनाडु में इसकी एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और फिल्म ने यहां 4 करोड़ रुपए की झामफ़ाड़ कमाई कर ली है. 

वीडियो: कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर क्या बोला जो विवाद खड़ा हो गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement