The Lallantop
Advertisement

'ठग लाइफ' पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- "फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं, ये भीड़ तय नहीं कर सकती"

'ठग लाइफ' पर बैन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को लगाई फटकार. कहा- सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद फिल्म रिलीज़ होनी ही चाहिए.

Advertisement
Kamal Haasan, Thug life
सुप्रीम कोर्ट ने दिए 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में रिलीज़ करने के आदेश.
pic
अंकिता जोशी
18 जून 2025 (Published: 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kamal Haasan की फिल्म Thug Life पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया ? Salman Khan की गलवान वैली फिल्म में कौन होगी हीरोइन? और Delhi Belly के सीक्वल पर क्या अपडेट है ? Cinema से जुड़ी ऐसी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# सुप्रीम कोर्ट ने दिए 'ठग लाइफ' रिलीज़ करने के आदेश

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का रिलीज़ रोके जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म रिलीज़ होनी ही चाहिए. कमल हासन ने कन्नड़ा को तमिल से जन्मी भाषा कहा था. इसलिए उनकी फिल्म कर्नाटक में रिलीज़ नहीं होने दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कर्नाटक में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर वेंकटेश कमलाकर ने कर्नाटक में फिल्म रिलीज़ करने से इनकार कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कमलाकर ने कहा कि फिल्म ने तमिलनाडु में भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया. कर्नाटक में तो इसका बिज़नेस कर पाने की उम्मीदें ही नहीं हैं. 

# टॉम क्रूज़ को मिलेगा ऑनररी ऑस्कर

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ सहित चार इंटरनेशनल स्टार्स को इस साल ऑनररी ऑस्कर दिया जाएगा. अमेरिकन सिंगर-म्यूजिशियन डॉली पार्टन, प्रोडक्शन डिज़ाइनर विन थॉमस और एक्टर-कोरियोग्राफर डेबी एलेन के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. 16 नवंबर को होने वाले सालाना गवर्नर्स अवॉर्ड फंक्शन में ये अवॉर्ड दिए जाएंगे.

# सलमान की गलवान वैली फिल्म की हीरोइन फाइनल!

सलमान खान की गलवान वैली संघर्ष पर आधारित फिल्म पर डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बड़ा हिंट दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें जंग लड़ते सैनिकों के मिनी फिगर्स नज़र आ रहे हैं. इसे फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इशारा माना जा रहा है. साथ ही फिल्म की हीरोइन पर भी बड़ा अपडेट है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से ख़बर छापी कि फिल्म में सलमान के अपोज़िट चित्रांगदा सिंह को कास्ट किया गया है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. 

# नई सीरीज़ बनाएंगे 'द चोज़न' फेम डैलस जेनकिन्स

एमेज़ॉन MGM स्टूडियोज़ और 'द चोज़न' फेम डैलस जेनकिन्स साथ में एक प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों मिलकर बिबलिकल फिगर जोज़फ़ पर सीरीज़ बना रहे हैं. टाइटल है 'जोज़फ़ ऑफ इजिप्ट'. क्रेग राइट इसके राइटर हैं.

# आमिर खान बनाएंगे ‘डेल्ही बेली’ का सीक्वल!

साल 2011 में आई फिल्म 'डेल्ही बेली' का सीक्वल बनने की ख़बरें हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर अभिनय देओ इस बारे में आमिर खान से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने आमिर को प्लॉट के कुछ आइडियाज़ बताए हैं. हालांकि अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है.

# 11 जुलाई को रिलीज़ होगी माधवन की 'आप जैसा कोई'

आर माधवन और फातिमा सना शेख की रोमैंटिक फिल्म 'आप जैसा कोई' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. फिल्म में माधवन शर्मीले संस्कृत टीचर और फातिमा फ्रेंच भाषा की इंस्ट्रक्टर के किरदार में हैं. फिल्म को विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर क्या बोला जो विवाद खड़ा हो गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement