The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kamal Haasan starrer Thug Life could not perform well at Box Office Mani Ratnam reacts to it

कमल हासन की 'ठग लाइफ' पिटने पर मणिरत्नम बोले, "हमें माफ कर दीजिए"

कमल हासन की 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

Advertisement
kamal haasan
'ठग लाइफ' में कमल हासन
pic
गरिमा बुधानी
23 जून 2025 (Published: 07:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Diljit Dosanjh को Border 2 से बाहर निकालने की मांग उठी, Basil Joseph ने ‘शक्तिमान’ से Allu Arjun का नाम जुड़ने पर क्या कहा?, Kamal Haasan के Thug Life फेलियर पर Mani Ratnam ने क्या कहा? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से बाहर निकालने की मांग उठी

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' का ट्रेलर आ गया है. दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के बताया कि इस फिल्म को भारत में नहीं रिलीज़ किया जाएगा. ये 27 जून को सिर्फ ओवरसीज़ रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में दिलजीत के साथ हानिया आमिर भी हैं. ट्रेलर देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दिलजीत को 'गद्दार' कहना शुरू कर दिया. सुमित नाम के एक यूज़र ने लिखा, "दिलजीत दोसांझ सबसे बड़े गद्दारों में से एक हैं. वो पाकिस्तान का समर्थन करने में तो हमेशा आगे रहते हैं, लेकिन भारत के लिए कभी खुलकर नहीं बोलते. जब देश की बात आती है, तो हमेशा चुप रहते हैं. वो खालिस्तान समर्थक हैं, फिर भी लोग इसे समझ नहीं पा रहे. अरे अब तो जाग जाओ.” मोना शांडिल्य ने लिखा, " वो इस फिल्म में उस पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम करके देशद्रोही बन गए, जिसने ऑपरेशन सिन्दूर का मजाक उड़ाया था. उन्हें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिंदुओं के लिए कोई सहानुभूति नहीं है. लोग ये जानते हैं, फिर भी जब उनके कॉन्सर्ट की अनाउंसमेंट होती है, तो टिकट लेने के लिए उतावले हो जाते हैं." एक यूज़र ने लिखा, "अब समझ आया वॉर' के समय दिलजीत चुप क्यों थे." इतना ही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें 'बॉर्डर 2' से बाहर करने की मांग भी शुरू कर दी है.

# साथ में फिल्म करेंगे नील नितिन मुकेश-दिव्या खोसला

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश साथ में काम करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'एक चतुर नार'. ये एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को 'ओ माय गॉड' फेम उमेश शुक्ला डायरेक्ट कर रहे हैं.

# "सिर्फ रणवीर सिंह के साथ ही बनेगी शक्तिमान"

बीते दिनों खबर आई थी कि 'शक्तिमान' में अल्लू अर्जुन ने रणवीर सिंह को रिप्लेस कर दिया है. अब बेसिल जोसफ ने सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट सुभाष के झा से बात की. उन्होंने कहा, "शक्तिमान सिर्फ रणवीर सिंह के साथ ही बनेगी." एक सोर्स के हवाले से हिन्दुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया, "जो भी इस तरह की अफवाहें फैला रहा है, उसका ज़रूर अपना कोई एजेंडा होगा."

# मीना कुमारी की बायोपिक में कियारा आडवाणी?

बीते दिनों खबर आई थी कि लीजेंड्री मीना कुमारी की बायोपिक पर काम चल रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म में लीड रोल के लिए कियारा आडवाणी को अप्रोच किया है. मेकर्स को लगता है कि वो इस फिल्म के लिए परफेक्ट चॉइस हैं. अगर कियारा ये प्रोजेक्ट साइन करती हैं, तो प्रेगनेंसी के बाद ये उनकी पहली फिल्म हो सकती है.

# 'ठग लाइफ' के फेलियर पर मणि रत्नम ने क्या कहा?

कमल हासन की 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था. अब फिल्म के फेलियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "जो लोग इस फिल्म से नायकन वाली उम्मीद कर रहे थे, उनसे मैं माफी मांगना चाहता हूं. हम कुछ अलग करना चाहते थे. लेकिन लोगों को उम्मीदें उससे बिल्कुल अलग थीं."

# विजय देवरकोंडा के खिलाफ दर्ज हुआ केस

अप्रैल में 'रेट्रो' के प्री रिलीज़ इवेंट के दौरान विजय देवरकोंडा ने कहा था, "कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है उसका समाधान आतंकवादियों को शिक्षित करना और यह सुनिश्चित करना है कि उनका ब्रेनवॉश ना हो. भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे उन पर हमला करेंगे. वे 500 साल पहले के आदिवासियों की तरह व्यवहार करते हैं, बिना कॉमन सेंस के लड़ते हैं." उनके इस बयान पर 17 जून को उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

वीडियो: कमल हासन की मूवी Thug Life के किसिंग सीन्स पर क्या विवाद है?

Advertisement