The Lallantop
Advertisement

कमल हासन की 'इंडियन 2' की कमाई में 15 प्रतिशत की गिरावट

Indian 2 भले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई हो मगर इसे पब्लिक का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा.

Advertisement
Kamal Haasan Indian 2
कमल हासन के गेटअप की खूब चर्चा हो रही है.
pic
मेघना
15 जुलाई 2024 (Published: 11:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kamal Haasan की फिल्म Indian 2, 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. साल 1996 में आई 'इंडियन' की ये सीक्वल है. मेकर्स को लगा था कि फिल्म पहले ही दिन से पर्दा फाड़ देगी. मगर उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है. तीन दिनों में 'इंडियन 2' ने सिर्फ इंडिया में 59.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है.

कमल हासन की ये बिग बजट पैन इंडिया फिल्म ने पहले दिन तीनों भाषाओं में (तमिल, तेलुगु और हिंदी) 25.6 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. फिर दूसरे दिन के कलेक्शन में करीब 28 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. अब तीसरे दिन इसकी कमाई में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसे आंकड़ें से समझते हैं -

पहले दिन - 25.6 करोड़ रुपए 
दूसरे दिन - 18.2 करोड़ रुपए 
तीसरे दिन - 15.35 करोड़ रुपए कमाए.

फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 59.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जिसमें से तमिल भाषा ने 41.55 करोड़ रुपए, हिंदी से 3.9 करोड़ रुपए और तेलेगु भाषा से 13.7 करोड़ रुपए कमाए. वहीं इसका ओवरसीज़ कलेक्शन 40 करोड़ रुपए का रहा. 'इंडियन 2' ने तीन दिनों में वर्ल्ड वाइड 109.15 करोड़ रुपए का कुल बिज़नेस कर लिया है.

'इंडियन 2' भले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई हो मगर इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. फिल्म की रिलीज़ के बाद उसकी लगातार आलोचना हो रही है. फैन्स लिख रहे हैं कि डायरेक्ट शंकर ने 'इंडियन' की लेगेसी को खराब कर दिया है. पिछले दिनों खबर आई कि लोग इस फिल्म की इतनी आलोचना कर रहे हैं कि मेकर्स को इसके तेलुगु वर्जन से 20 मिनट की फिल्म काटनी पड़ी. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow पर भी इसकी लंबाई तीन घंटे ही दिखा रही है.

ख़ैर, 'इंडियन 2' सोलो रिलीज़ नहीं है. अक्षय कुमार की 'सरफिरा' भी उसके साथ ही रिलीज़ हुई है. वो भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर रही है. इसने इंडिया में तीन दिनों में कुल 11.85 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई है. अब देखना होगा आगे आने वाले हफ्तों में ये दो फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं. 

वीडियो: अमिताभ के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है 'कल्कि', टक्कर दे पाएगी 'इंडियन 2'?

Advertisement

Advertisement

()