The Lallantop
Advertisement

'कल्कि 2' के असली विलन कमल हासन नहीं बल्कि ये होने वाला है!

Kalki 2898 AD के प्रोडक्शन डिज़ाइनर Nitin Zihani Choudhary ने Supreme Yaskin के कॉम्प्लेक्स पर भी बड़ा अपडेट दे दिया.

Advertisement
kalki 2 supreme yaskin kali
'कल्कि' के पहले पार्ट में विलन के रूप में सिर्फ सुप्रीम यास्किन को दिखाया गया था.
pic
यमन
21 जुलाई 2024 (Published: 07:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Deepika Padukone की फिल्म Kalki 2898 AD साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. फिल्म दुनियाभर में पहले ही 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा चुकी है. इंडिया में इसकी कमाई का आंकड़ा 608 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म देखने के बाद जनता दूसरे पार्ट को लेकर भी उत्साहित है. लोग जानना चाहते हैं कि कहानी और किरदारों के लिहाज़ से मेकर्स अपना स्केल कैसे बढ़ाने वाले हैं. हाल ही में फिल्म के प्रोडक्शन डिज़ाइनर Nitin Zihani Choudhary ने इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने ‘कल्कि 2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया.

‘कल्कि’ में दिखाया गया कि दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया गया है – काशी और कॉम्प्लेक्स. काशी में आम लोग रहते हैं. उनसे हर ज़रूरी संसाधन छीन लिया गया है. हवा, पानी, सभी की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. दूसरी ओर कॉम्प्लेक्स बिल्कुल किसी स्वर्ग कैसा है. नितिन ने बताया कि ‘कल्कि’ के यूनिवर्स में सिर्फ ये इकलौता कॉम्प्लेक्स नहीं है. इस दुनिया में सात कॉम्प्लेक्स हैं. उन्होंने बताया,   

अभी सुप्रीम यास्किन दुनिया पर राज कर रहा है. वो वहां का राजा है. एक कॉम्प्लेक्स काशी में हैं. कुलमिलाकर सात कॉम्प्लेक्स हैं. एक कॉम्प्लेक्स काशी में है, दूसरा कहीं और होगा, तीसरा अफ्रीका में कहीं होगा, चौथा अमेरिका में. इस तरह से सात कॉम्प्लेक्स हैं. सारे कॉम्प्लेक्स को यास्किन संभालता है, और यास्किन सीधे तौर पर कलि के लिए काम कर रहा है. 

‘कल्कि’ में सुप्रीम यास्किन को मेन विलन की तरह पेश किया गया. लेकिन नितिन की बात से साफ है कि अंतिम लड़ाई कलि के साथ होने वाली है. इसका ये मतलब नहीं कि यास्किन को कम स्क्रीन टाइम मिलेगा. नाग अश्विन ने अपने एक पिछले इंटरव्यू में कहा था कि दूसरे पार्ट में अश्वत्थामा और यास्किन के बीच बड़ा एक्शन सीक्वेंस होने वाला है. साथ ही कुछ जगह भैरवा और अश्वत्थामा भी मिलकर लड़ने वाले हैं. नाग ने इंस्टाग्राम लाइव में बताया था कि ‘कल्कि’ को पूरा होने में अभी तीन साल लगेंगे. 

दूसरी ओर फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त का कहना है कि ‘कल्कि 2’ का 60% हिस्सा शूट हो चुका है. बस कुछ बड़े सीक्वेंस शूट होने बाकी है. मुमकिन है कि पहले पार्ट से मिले फीडबैक के आधार पर भी नाग अश्विन फिल्म में कुछ बदलाव करें. मेकर्स ने किसी रिलीज़ डेट पर रुमाल नहीं रखा है. बस उनका यही मानना है कि फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन में कम-से-कम तीन साल का वक्त लगने वाला है.                

 

वीडियो: 'कल्कि 2898 AD रिटायरमेंट फिल्म होने वाली थी', डायरेक्टर नाग अश्विन ने और क्या-क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement