2024 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी 'कल्कि 2898 AD'
Kalki 2898 AD के हिंदी वर्जन ने रिकॉर्ड बना दिया है. ये साल 2024 की दूसरे सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इसके हिंदी वर्जन ने सात दिनों में 152.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
.webp?width=210)
Kalki 2898 AD ने रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना रखा है. पहले दिन से ही ये पिक्चर इतनी भयंकर कमाई कर रही है कि एक हफ्ते में ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. सिर्फ इंडिया में ही नहीं विदेशी धरती पर भी 'कल्कि' झंडे़ गाड़ रही है. सिर्फ यही नहीं 'कल्कि' इस साल की सबसे ज़्यादा फुटफॉल पाने वाली फिल्म भी बन चुकी है. प्रभास की ये फिल्म वर्ड ऑफ माउथ से चल रही है. आइए बताते हैं सात दिनों में इसने कहां और कितनी कमाई की.
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 'कल्कि' को इंडिया में 95.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके अगले दिन फिल्म की कमाई में करीब 40% का ड्रॉप देखने को मिला. फिल्म ने 28 जून को 59.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया. पहले मंडे को इसने 34.15 करोड़ रुपए और सातवें दिन यानी बुधवार को इसने 23.2 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. कुल मिलाकर इसने इंडिया में 393.4 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. इन आंकड़ों को समझते हैं-
पहले दिन - 95.3 करोड़ रुपए
दूसरे दिन - 59.3 करोड़ रुपए
तीसरे दिन - 66.2 करोड़ रुपए
चौथे दिन - 88.2 करोड़ रुपए
पांचवें दिन - 34.15 करोड़ रुपए
छठवें दिन - 27.05 करोड़ रुपए
सातवें दिन - 23.2 करोड़ रुपए
कमाए. सिर्फ देशी धरती पर ही नहीं विदेश में भी 'कल्कि' का बोलबाला जारी है. छह दिनों के बाद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती पब्लिकेशन्स ने दावा किया है कि 'कल्कि' ने पूरी दुनिया से करीब 700 करोड़ की कमाई कर डाली है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि वर्ल्ड वाइड भयंकर कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'कल्कि' भी जल्द ही शामिल हो जाएगी. इसका नाम भी आमिर की 'दंगल' और यश की 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों में शामिल हो सकता है. आंकड़ों से समझें तो-
दंगल - 2070 करोड़ रुपए
बाहुबली 2 - 1788 करोड़ रुपए
RRR - 1230 करोड़ रुपए
केजीएफ चैप्टर 2 - 1215 करोड़ रुपए
जवान - 1160 करोड़ रुपए
पठान - 1055 करोड़ रुपए
इन सभी फिल्मों के अलावा शंकर की फिल्म 2.0 ने 744.78 करोड़ कमाए थे. जिसका रिकॉर्ड 'कल्कि' जल्द ही तोड़ देगी.
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस बिग बजट पैन इंडिया फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिकॉर्ड बना दिया है. ये साल 2024 की दूसरे सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इसके हिंदी वर्जन ने सात दिनों में 152.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जिसने अजय देवगन 'शैतान' को पछाड़ दिया है. जिसने 149.49 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं पहले नंबर पर है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर'. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 199.45 करोड़ रुपए कमाया था. अगर 'कल्कि' का बज़ ऐसे ही कायम रहा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इसके हिंदी वर्जन की कमाई जल्द ही 'फाइटर' को भी पीछे छोड़ सकती है.
सिर्फ कमाई के ही मामले में नहीं बल्कि फुटफॉल के मामले में भी 'कल्कि' ने सब को पछाड़ दिया है. इसने फुटफॉल के मामले में जनवरी में आई फिल्म 'हनुमान' को पछाड़ा है. 'कल्कि' को सिर्फ एक हफ्ते में 20 मिलियन यानी दो करोड़ फुटफॉल मिल चुके हैं. वहीं 'हनुमान' को 1.44 करोड़ फुटफॉल्स मिला था. इसके पहले 'फाइटर' को 1.17 करोड़, 'मंजुमल बॉयज़' ने 1.16 करोड़ फुलफॉल मिले थे.
'कल्कि 2898 AD' 27 जून को रिलीज़ हुई थी. ये एक मायथोलॉजिकल साइंस फिक्शन फिल्म है. 'कल्कि' की कहानी महाभारत से 6000 साल बाद घटती है. इसमें Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Deepika Padukone और Disha Patani जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD' ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है