प्रभास के बिना शूट होगा 'कल्कि' का सीक्वल!
'कल्कि 2' की शूटिंग 2 फरवरी से शुरू होने की ख़बरें हैं. जल्द ही मेकर्स फीमेल लीड का नाम अनाउंस करेंगे.
.webp?width=210)
क्या Kalki 2 की शूटिंग Prabhas के बिना ही शुरू होने वाली है? क्या Thalapthy Vijay की Jana Nayagan 9 जनवरी को रिलीज़ नहीं होगी? Hugh Jackman की The Death of Robin Hood का ट्रेलर कैसा है?
# प्रभास के बिना शूट होगा 'कल्कि' का सीक्वल
प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने वाली है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक शूट 2 फरवरी से शुरू होगा. शुरुआत कमल हासन के सीन्स से होगी. प्रभास कुछ दिन बाद शूट पर आएंगे. संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' और नाग अश्विन की 'कल्कि 2' की शूटिंग साथ चलेगी. दीपिका पादुकोण के एग्जिट के बाद, फिल्म की फीमेल लीड अब तक फाइनल नहीं हो सकी है. ख़बर है कि मेकर्स जल्द फीमेल लीड का नाम अनाउंस करेंगे.
# 'दी डेथ ऑफ रॉबिनहुड' का ट्रेलर रिलीज़
ह्यू जैकमैन की 'दी डेथ ऑफ रॉबिनहुड' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर के मुताबिक ये फिल्म रॉबिनहुड को ग्रे शेड में दिखाएगी. ये रॉबिनहुड अपने उस अतीत में उलझा हुआ है, जिसमें वो निर्मम हत्यारा था. ट्रेलर में इंटेंस फाइट सीन्स भी दिखे. फिल्म में जोडी कॉमर और बिल स्कार्सगार्ड भी ज़रूरी किरदारों में हैं. माइकल सार्नोस्की इसके राइटर-डायरेक्टर हैं. ये फिल्म जून 2026 में रिलीज़ होगी.
# फाइनली ट्रैक पर आ गई टाइगर श्रॉफ की 'रैम्बो'
साल 2018 में हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलॉन की सुपरहिट फिल्म 'रैम्बो' का हिंदी एडैप्टेशन अनाउंस हुआ था. इसमें लीड के तौर पर टाइगर श्रॉफ को साइन किया गया. मगर किन्हीं कारणों से फिल्म बन नहीं सकी. दी हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में टाइगर ने बताया कि फाइनली ये फिल्म ट्रैक पर आ गई है. ये फिल्म कट टु कट रीमेक नहीं होगी. मेकर्स इसमें काफी बदलाव करेंगे. फिलहाल इसके डायरेक्टर का नाम तय नहीं हुआ है. हालांकि सैकनिल्क की रिपोर्ट 'देसी बॉयज़' और 'ढिशूम' वाले रोहित धवन को एक संभावित नाम बता रही है.
# 9 जनवरी को रिलीज़ नहीं होगी थलपति की 'जन नायगन'
थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' 9 जनवरी को रिलीज़ होनी है. मगर फिल्म रिलीज़ से ऐन पहले कानूनी पचड़े में उलझ गई है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड एक बार फिर इसका रिव्यू करेगा. इस बार बोर्ड की नई कमिटी इसे परखेगी. इसके विरोध में मेकर्स 6 जनवरी को मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे. मगर कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज की तारीख दी. कोर्ट ने ये भी पूछा कि रिलीज़ डेट पोस्टपोन क्यों नहीं की जा सकती? मेकर्स और थलपति के फैन्स भी कोर्ट के इस रुख से हैरान हैं.
# धनुष-आनंद एल राय बनाएंगे पीरियड एक्शन रोमैंस फिल्म
'तेरे इश्क़ में' के बाद आनंद एल राय और धनुष को लेकर एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक ये पीरियड एक्शन रोमैंस फिल्म होगी. धनुष इसके लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करेंगे. इसकी शूटिंग मिड 2026 शुरू हो सकती है.
# आशुतोष राणा की 'वन टू चा चा चा' का ट्रेलर आया
कॉमेडी फिल्म 'वन टू चा चा चा' का ट्रेलर आया है. इसमें आशुतोष राणा, अनंत जोशी, ललित प्रभाकर, नायरा बैनर्जी, मुकेश तिवारी और अभिमन्यु सिंह ज़रूरी किरदारों में है. ट्रेलर में आशुतोष पहली बार फुल फ्लेजेड कॉमिक रोल में नज़र आ रहे हैं. अभिषेक राज खेमका और रजनीश ठाकुर ने इसे डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: ‘कल्कि 2’ से दीपिका पादुकोण बाहर, प्रभास के साथ ईगो क्लैश की चर्चा तेज!

.webp?width=60)

