The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kalki 2: Makers Considering Priyanka Chopra for Deepika Padukone role | Prabhas

'कल्कि 2' में प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका को रिप्लेस किया, लोग बोले- "घमंड टूटना ज़रूरी था"

प्रभास की 'कल्कि 2' के मेकर्स ने 'वाराणसी' के बज़ को भुनाने के लिए तगड़ा दिमाग लगाया है.

Advertisement
deepika priyanka
दीपिका के बाद प्रियंका चोपड़ा को 'कल्कि 2' में लेने की बात चल रही है. ये हीरोइनें भी रेस में शामिल हैं.
pic
अंकिता जोशी
2 दिसंबर 2025 (Published: 08:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deepika Padukone ने Kalki 2898 AD का सीक्वल छोड़ दिया. उनकी कुछ शर्तें थीं, जो मेकर्स को रास नहीं आईं. लिहाजा उन्होंने दीपिका को अलविदा कह दिया. हालांकि ये बात भी कही गई कि इसका एक कारण Prabhas भी हैं. दीपिका और उनके बीच खींचतान को इस अलगाव की असली वजह बताया गया. इस बात का हल्ला इतना मचा कि 8 घंटे की शिफ्ट आज भी बहस का मुद्दा बनी हुई है. बहरहाल, अब ख़बर है कि मेकर्स ‘कल्कि 2’ में दीपिका की जगह Priyanka Chopra को कास्ट करना चाह रहे हैं. 

सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक Alia Bhatt, Sai Pallavi और Anushka Shetty भी इस रोल की रेस में हैं. मगर डायरेक्टर Nag Ashwin ऐसी एक्टर को लेना चाहते हैं, जो प्रभास के स्टार पावर को मैच कर सके. इसलिए प्रियंका को तरजीह दी जा रही है. और इसके पीछे प्रियंका की ग्लोबल इमेज बड़ी वजह है. हालांकि एक एंगल और भी है. और वो ये, कि प्रियंका SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi में काम कर रही हैं. ये फिल्म बहुत बड़े कैनवस पर बनने वाली ग्लोबल फिल्म है. इससे प्रियंका की छवि को नई ऊंचाइयां मिलेंगी. और इसका फायदा ‘कल्कि 2’ को भी मिलेगा. 

जैसे ही ये ख़बर आई, कि ‘कल्कि 2’ में प्रभास की हीरोइन प्रियंका हो सकती हैं, सोशल मीडिया पर चर्चाओं के दौर शुरू हो गए. फैन्स तर्क-वितर्क कर रहे हैं कि क्या प्रियंका इस फिल्म के लिए मुफ़ीद हैं? इस बारे में एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

“आखिरकार काशीबाई, मस्तानी से एक कदम आगे निकल गई. अच्छा है.”

kashibai
रेडिट पर फैन्स  ‘कल्कि 2’ में प्रियंका की कास्टिंग की संभावना के बाद तर्क-वितर्क में जुट गए हैं. 

वहीं एक यूज़र ने दीपिका के एक्टिंग कैलिबर पर सवाल उठा दिया. लिखा,

"दीपिका का घमंड टूटना ज़रूरी था. उन्हें लगा होगा कि कुछ दिन बाद मेकर्स उनकी सारी शर्तें मान लेंगे, और दोबारा ऑफर लेकर आएंगे. दीपिका जी, ग़ुरूर से बड़ी ग़लतफ़हमी और कोई नहीं. अच्छा ही हुआ. अब ‘कल्कि 2’ को एक्ट्रेस मिल गई. दीपिका होतीं तो हीरोइन ही बनकर रह जातीं."

priyanka 3
एक यूज़र ने रेडिट पर दीपिका और प्रियंका के एक्टिंग कैलिबर की तुलना की. 

एक यूज़र ने वही आठ घंटे की शिफ्ट वाली बात करते हुए लिखा,

“उन्हें क्या लगता है, प्रियंका कितने घंटे काम करेंगी?”

priyanka
रेडिट पर एक यूज़र ने ‘कल्कि 2’ में प्रियंका को लिए जाने की ख़बर पर ये कमेंट किया. 

हम याद दिला दें, कि दीपिका का ये फिल्म छोड़ना तो चर्चा विषय बना ही. मगर ज्यादा बहस हुई भारी-भरकम ऑन्टुराज की बात पर. दीपिका की शर्त थी कि उनके साथ उनकी 25 लोगों की टीम भी शूट होने तक फाइव स्टार होटल में ठहरेगी. इस बात ने काफी तूल पकड़ा. यहां तक कि आमिर खान भी इस पर खरी-खोटी सुना गए. उन्होंने दीपिका का नाम तो नहीं लिया. मगर ऐसी डिमांड्स रखने वाले एक्टर्स की ख़ुद्दारी पर सवाल उठाया. और इस तरह की महंगी शर्तों को अनुचित व शर्मनाक बताया. बहरहाल, ‘कल्कि 2’ अभी दूर की कौड़ी है. क्योंकि प्रभास का शेड्यूल जैम पैक्ड है. अभी वो ‘स्पिरिट’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिर ‘फौजी’ बनेगी. फिर ‘सलार 2’ कतार में है. उनका लाइन अप देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले तीन या चार साल तो ‘कल्कि 2’ का बनना मुश्किल है. 

वीडियो: ‘कल्कि 2’ से दीपिका पादुकोण बाहर, प्रभास के साथ ईगो क्लैश की चर्चा तेज!

Advertisement

Advertisement

()