The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kala Chashma singer Amar Arshi spoke about the popularity of his 1991 song in tik tok videos

'काला चश्मा' के सिंगर ने बताया, गाना करोड़ों कमा रहा है मगर उन्हें क्या मिला!

'बार बार देखो' फिल्म का ये गाना बादशाह और नेहा कक्कड़ ने नहीं, ओरिजिनली अमर अर्शी ने गाया था.

Advertisement
kaal chashma, kaala chashma dance, kaala chashma trend, kaala chashma song
काला चश्मा के ओरिजिनल सिंगर अमर अर्शी. दूसरी तरफ डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के वीडियो का स्क्रीनशॉट.
pic
श्वेतांक
5 सितंबर 2022 (Updated: 5 सितंबर 2022, 09:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2016 में एक फिल्म आई थी. 'बार बार देखो'. सलाह नहीं, फिल्म का नाम है. इसका गाना  Kala Chashma अचानक से टिक-टॉक, शॉर्ट्स और रील्स पर वायरल हो गया है. सिर्फ इंडिया नहीं, चर्चित विदेशी सेलेब्स इस गाने पर नाचते हुए वीडियो बना रहे हैं. ये गाना 1991 में ओरिजिनली अमर अर्शी नाम के पंजाबी सिंगर ने गाया था. बाद में इसे 'बार बार देखो' के लिए बादशाह और नेहा कक्कड़ ने मिलकर रीमिक्स किया. 'काला चश्मा' के दोबारा चर्चा में आने के बाद अमर अर्शी से मिंट ने बात की. इस बातचीत में अमर ने बताया कि इस गाने के वायरल होने का उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा. न उन्हें कोई रॉयल्टी मिल रही है. न प्रॉपर क्रेडिट. इस गाने को रीमिक्स करने के लिए जो कॉन्ट्रैक्ट बना हुआ था, वो उन्हें कभी समझ नहीं आया.

# क्या होता है Kala Chashma डांस चैलेंज?

'काला चश्मा' गाने पर पर वीडियो बनाने का एक फिक्स फॉरमैट है. जब ये गाना शुरू होता है, तब डांस करने वाला व्यक्ति गिरने का नाटक करता है. जब लोग उसे उठाने जाते हैं, तो वो 'काला चश्मा' का हुकस्टेप करने लगता है. यही इसका फन है. सारा खेल इसका है कि कौन डांसर गिरने के बाद हुकस्टेप करने की क्रिया को सबसे आसानी और नैचुरल तरीके से कर पाता है. इंटरनेट पर इसे smoothness के पैमाने पर मापा जाता है.

नॉर्वे के एक डांस ग्रुप- क्विकस्टाइल (Quick Style) ने इस पर वीडियो बनाया. फिर अमेरिका की पॉपुलर सिंगर डेमी लोवाटो और एंकर जिम्मी फैलन का डांस वीडियो वायरल हो गया. मैच जीतने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम इस गाने पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही है. ऐसे 'काला चश्मा' का डांस ट्रेंड सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो गया.

# Kala Chashma के ओरिजिनल सिंगर ने क्या बोला?

'काला चश्मा' के दोबारा चर्चा में आने पर बात करते हुए अमर अर्शी ने कहा-

''मेरा बेटा मुझे कब से बता रहा था कि ये समूचे इंटरनेट पर फैला हुआ है. मैंने ध्यान नहीं दिया. दो हफ्ते पहले मुझे अचानक मुझे इस बारे में यूएस, इंग्लैंड और कैनडा में रहने वाले दोस्तों के फोन आने लगे.''  

अमर अर्शी अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं. वो 'काला चश्मा' को दुनियाभर से हासिल मक़बूलियत पर बात करते हुए कहते हैं-

''अधिकतर लोग, जो इस गाने पर वीडियो बना रहे हैं, उन्हें नहीं पता होगा कि ये गाना मैंने गाया है. पिछले कुछ हफ्तों में इस गाने ने जितना भी रौला मचाया हो, मुझे उससे कुछ आर्थिक फायदा नहीं हुआ है. मुझे अंग्रेज़ी में लिखे हुए कॉन्ट्रैक्ट भी समझ नहीं आते. जब मैंने ये गाना बनाया, तब मुझे रॉयल्टी के कॉन्सेप्ट के बारे में भी ज़्यादा नहीं पता था. मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि ये गाना इतना बड़ा हो जाएगा.''

1991 में अमर अर्शी ने 'काला चश्मा' से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें इस गाने के बदले एकमुश्त रकम फीस के तौर पर मिली. वो रकम 6 डिजिट में थी. मगर रॉयल्टी के बारे में कुछ पता नहीं था. इस वजह से अमर को इस गाने के दोबारा चर्चा में आने पर कोई फायदा नहीं हो सका.  

Advertisement

Advertisement

()