The Lallantop
Advertisement

रणबीर कपूर की 'रामायण' में ये एक्ट्रेस निभाएगी मंदोदरी की किरदार

मंदोदरी के रोल के लिए साक्षी तंवर को भी अप्रोच किया गया था, मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अब यश के साथ नज़र आएंगी ये एक्ट्रेस.

Advertisement
Ranbir Kapoor, Kajal Aggrawal, Yash, ramayana,
इससे पहले माता पार्वती का रोल भी कर चुकी हैं.
pic
अंकिता जोशी
16 मई 2025 (Updated: 16 मई 2025, 05:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor की Ramayana की कास्टिंग को लेकर फ्रेश अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मंदोदरी के किरदार के लिए Kajal Aggarwal का नाम फाइनल हुआ है. चूंकि साउथ सुपरस्टार Yash इसमें रावण की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए काजल का पेयरिंग उनके साथ होगी. ये दोनों एक्टर्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. 

पिछले दिनों ख़बरें आई थीं कि मंदोदरी का किरदार Sakshi Tanwar निभाएंगी. Nitesh Tiwari और साक्षी इससे पहले Dangal पर भी काम कर चुके हैं. मगर फाइनली इस रोल के लिए काजल को चुना गया. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी, जिसमें बताया गया कि काजल ने पिछले हफ्ते मंदोदरी रोल के लिए लुक टेस्ट दिया था. इसके बाद इस रोल के लिए उनका नाम फाइनल किया गया. उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिलहाल रावण की लंका वाले सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है. 

 फिल्म की कास्टिंग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि काजल की कास्टिंग कैसे हुई‌‌. उन्होंने कहा-

"हमने साक्षी और काजल दोनों को मैसेज किया. मगर दोनों की तरफ़ से जवाब नहीं आया. बाद में कातल से संपर्क हुआ. यश और काजल कभी स्क्रीन पर साथ नहीं आए हैं. फिल्म की मेजर कास्टिंग हो चुकी है. रवि दुबे इसमें लक्ष्मण और कुणाल कपूर इंद्र के किरदार के लिए चुने गए हैं."

काजल अग्रवाल इससे पहले सलमान खान की ‘सिकंदर’ में नज़र आई थीं. ये पहला मौका था, जब सलमान और काजल ने किसी फिल्म में साथ काम किया. इस फिल्म में काजल ने वैदेही नाम की लड़की का रोल किया था. उनका ये रोल एक्सटेंडेड कैमियो जितना था. 'रामायण' में मंदोदरी से पहले काजल एक और पौराणिक किरदार में नज़र आने वाली हैं. वो विष्णु मंचू की फिल्म ‘कनप्पा’ में माता पार्वती का रोल कर रही हैं. 

ख़ैर, 'रामायण' दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी. पहला भाग 2026 की दिवाली और दूसरा 2027 की दिवाली पर आएगा. ये हिंदी सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक होने वाली है. फिल्म को बहुत बड़ी स्केल पर, भारी-भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है. पिछले दिनों खबर आई कि इस फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपए से ज़्यादा है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इन दोनों फिल्मों को एक साथ शूट किया जाएगा. 2026 में पहला पार्ट रिलीज़ किया जाएगा. फिर दूसरे हिस्से का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू होगा. ताकि उसे 2027 की दिवाली पर सिनेमाघरों में उतारा जा सके. क्योंकि ये हेवी VFX वाली फिल्म होने वाली है. इसीलिए DNEG नाम की VFX कंपनी के मालिक नमित मल्होत्रा फिल्म से प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं. DNEG ने 'इंसेप्शन', 'इंटरस्टेलर', 'ब्लेड रनर 2049', 'टेनेट' और 'ड्यून' जैसी चर्चित फिल्मों का VFX वर्क किया है. और ये सभी फिल्में ऑस्कर में नॉमिनेट हुई हैं. अब यही कंपनी 'रामायण' का VFX भी बना रही है.

नमित मल्होत्रा के साथ यश भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में रणबीर कपूर राम बने हैं और सीता के किरदार में दिखेंगी साई पल्लवी. सनी देओल, भगवान हनुमान का पात्र निभा रहे हैं. लारा दत्ता कैकेयी के रोल में दिखेंगी. इनके अलावा शीबा चड्ढा और अरुण गोविल भी इसमें ज़रूर भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ‘रामायण’ को ’दंगल' और ‘छिछोरे’ वाले नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं.

वीडियो: रणबीर कपूर की 'रामायण' के कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया, लक्ष्मण के रोल के लिए किन-किन ऐक्टर्स ने मना कर दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement