The Lallantop
Advertisement

'बजरंगी भाईजान' को री-रिलीज़ करने पर बोले कबीर- "मैं सलमान खान से बात करता हूं"

Salman Khan की Bajrangi Bhaijaan की री-रिलीज़ पर बोले Kabir Khan, ये फिल्म हर साल बड़ी होती जा रही है.

Advertisement
Salman Khan Bajrangi Bhaijaan re-release
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' जुलाई 2015 में रिलीज़ हुई थी.
pic
मेघना
6 मार्च 2025 (Updated: 6 मार्च 2025, 12:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2015 में एक फिल्म आई थी. नाम था Bajrangi Bhaijaan. Salman Khan की वो फिल्म जिसकी अलग ही फैन फॉलोइंग है. वो फिल्म जिसके लिए डायरेक्टर Kabir Khan को बहुत ज़्यादा तारीफें मिलीं. ये मूवी 17 जुलाई 2025 को दस साल की हो जाएगी और इस री-रिलीज़ के दौर में फैन्स डिमांड कर रहे हैं कि 'बजरंगी भाईजान' को भी री-रिलीज़ किया जाए. जब इस बारे में कबीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सलमान से इस बारे में बात करके ही कोई निर्णय लेंगे.

दरअसल, कबीर खान ने हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की है. जिसका नाम है Setara. ये एंथोलॉजी फिल्म My Melbourne का पार्ट है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कबीर ने 'बजरंगी भाईजान' और सलमान खान पर बात की. इंडिया टुडे से बात करते हुए कबीर ने कहा,

''उस फिल्म ने अपनी अलग पहचान बना ली है. हर साल ये फिल्म और बड़ी होती जा रही है. हमें सच में कुछ करना चाहिए. मैं सलमान खान से इस बारे में बात करूंगा. कहूंगा कि री-रिलीज़ को लेकर कुछ करना चाहिए. ये एक अच्छा आइडिया है.''

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि 10 साल के पूरे होने के उपलक्ष्य में मेकर्स 'बजरंगी भाईजान' को थिएटर में उतारा जाएगा. सलमान और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में सलमान के किरदार को तो लाइमलाइट मिली ही. उनके अलावा Harshaali Malhotra, Nawazuddin Siddiqui के Chand Nawab किरदार को बहुत ज़्यादा पसंद किया गया. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 320 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि वर्ल्ड वाइड इसने 922 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म इतनी ज़्यादा पॉपुलर है कि री-रिलीज़ से भी ये बढ़िया कलेक्शन कर सकती है.

वैसे सलमान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' में व्यस्त हैं. जिसे एआर मुरुगादास ने बनाया है. हालांकि फिल्म के टीज़र को इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जितनी उम्मीद की जा रही थी. इसका पहला गाना भी पिछले दिनों आया था. उसे भी बस ठीक-ठाक रिएक्शन ही मिला है. अब देखना होगा ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली 'सिकंदर' सलमान की लेगेसी को मेंटेन कर पाती है या नहीं. 

वीडियो: 'बजरंगी भाईजान 2' और 'Rowdy Rathore 2' की स्क्रिप्ट फाइनल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement