The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jr NTR replaces Allu Arjun in Trivikram film based on Lord Kumaraswamy

त्रिविक्रम की फिल्म से बाहर हुए अल्लू अर्जुन! अब Jr NTR बनेंगे भगवान

इस फिल्म के साथ जूनियर NTR फिर से मायथोलॉजी जॉनर में एंट्री करने वाले हैं.

Advertisement
allu arjun, ntr junior, trivikram srinivas, lord kumaraswamy
ये फिल्म भगवान कुमारास्वामी पर आधारित होगी.
pic
शुभांजल
11 जून 2025 (Published: 05:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun और डायरेक्टर Trivikram Srinivas की जोड़ी ने फैन्स को Julayi, S/O Satyamurthy और Ala Vaikunthapurramuloo जैसी फिल्में दी हैं. उनकी मास फिल्मों का एक अलग फैन बेस है. कुछ समय पहले ये दोनों अपनी चौथी फिल्म के लिए भी कोलैब करने वाले थे. ये एक मायथोलॉजिकल फिल्म थी. बताया गया कि ये भगवान कुमारास्वामी पर आधारित होगी. मगर इस बीच अल्लू अर्जुन, Atlee की सुपरहीरो फिल्म में बिजी हो गए और त्रिविक्रम ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना शुरू कर दिया. अब उस फिल्म में Jr NTR को फाइनल कर लिया गया है.

ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने अनाउंस किया कि जूनियर NTR इस फिल्म में भगवान कुमारास्वामी के रोल में नज़र आएंगे. उनसे पहले ये रोल अल्लू अर्जुन को ऑफर हुआ था. इस खबर ने दोनों एक्टर्स के फैनबेस में बहस छेड़ दी है. मगर रोचक बात ये है कि जूनियर NTR का इस फिल्म से जुड़ना कोई नई बात नहीं है. साल 2023 में अल्लू अर्जुन से पहले ये फिल्म उन्हें ही ऑफर हुई थी.

गुल्टे के मुताबिक तब सितारा एंटेरटेनमेंट से फिल्म के प्रोड्यूसर नागा वाम्सी ने इस पर एक ऑफिशियल बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था कि त्रिविक्रम, जूनियर NTR के साथ एक हाई-बजट माइथोलॉजिकल फिल्म बनाने वाले हैं. ये एक मेगा बजट फिल्म होगी जिसे पैन इंडिया स्केल पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि तब जूनियर NTR और त्रिविक्रम अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए. इस कारण ये फिल्म धरी की धरी रह गई. बाद में खबर आई कि अल्लू अर्जुन इसका हिस्सा बनने वाले हैं. मगर अब नए अपडेट ने साफ कर दिया कि जूनियर NTR ही इस फिल्म को लीड करेंगे. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ कि जूनियर NTR पहले दादासाहेब फाल्के वाली बायोपिक करेंगे, या फिर त्रिविक्रम वाली फिल्म शुरू करेंगे. 

फिलहाल NTR जूनियर अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' में व्यस्त हैं. फिल्म बनकर तैयार है और इसका टीजर भी लॉन्च हो चुका है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही 'वॉर 2' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है. ये 2019 में आई 'वॉर' का ही सीक्वल है. फिल्म के लीड ऋतिक होंगे, जबकि जूनियर NTR इसके विलेन बताए जा रहे हैं. ये बॉलीवुड में जूनियर NTR की डेब्यू फिल्म भी है. फिल्म में दोनों एक्टर्स के बीच धमाकेदार एक्शन सीन्स होंगे. साथ ही एक जबरदस्त डांस सीक्वेंस भी शूट हुआ है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा होंगी. ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 से सिनेमाघरों में उतरेगी. 

वीडियो: ऑस्कर 2023 में 'RRR' के गाने 'नाटु नाटु' पर राम चरण और NTR Jr. परफॉर्म नहीं करेंगे

Advertisement