The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jr NTR Devara Part one Box Office Collection Day four massive drop on its first monday

कमाई के मामले में पहले सोमवार को डूब गई Jr. NTR की 'देवरा'

Jr. NTR की Devara Part 1 की कमाई में पहले सोमवार को 68 प्रतिशत की कमी आई.

Advertisement
jr. ntr
जूनियर एनटीआर की 'देवरा' में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं.
pic
मेघना
1 अक्तूबर 2024 (Published: 02:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jr. NTR की Devara Part 1 मंडे टेस्ट में फेल हो गई. पहले दिन भयंकर ओपनिंग पाने के बाद इसकी कमाई लगातार गिरती चली आ रही है. 30 सितंबर यानी पहले मंडे को इसकी कमाई में 68 प्रतिशत की कमी आई. इसने चौथे दिन सिर्फ 12.7 करोड़ रुपए की कमाई की. 'देवरा' ने चार दिनों में कुल 173.35 करोड़ रुपए ही कमाए. इसी के साथ इंडिया में चार दिनों बाद इसका नेट कलेक्शन 173.35 करोड़ रुपए हो गया है.

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की इस फिल्म का हाल थोड़ा-थोड़ा प्रभास की 'आदिपुरुष' सा होता जा रहा है. जिस तरह पहले दिन भयंकर कलेक्शन पाने के बाद 'आदिपुरुष' की कमाई में लगातार गिरावट आती गई, वैसे ही 'देवरा' के साथ भी हो रहा है. हालांकि 'आदिपुरुष' के साथ तमाम तरह के विवाद जुड़े थे. फिल्म का बहुत विरोध हुआ था. 'देवरा' के साथ ऐसा कुछ नहीं है. बस लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आ रही. इसलिए थिएटर में भी जनता कम पहुंच रही है.

'देवरा' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 82.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. ऐसा इसलिए भी था कि 'देवरा' का रिलीज़ से पहले भयंकर बज़ था और इसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग हो गई थी. मगर दूसरे दिन ये मुंह भड़ाके गिर गई. पहले शनिवार यानी दूसरे दिन इसकी कमाई में 53.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसने सिर्फ 38.3 करोड़ रुपए कमाए. फिर तीसरे दिन मामला ज़रा संभला. इसने पहले संडे, छुट्टी वाले दिन भी सिर्फ 39.9 करोड़ का केलक्शन किया.

मगर पहले मंडे ये फिल्म डूब गई. इसके सभी वर्जन ने घरेलू बाक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर सिर्फ 12.75 करोड़ रुपए कमाए. पिक्चर ने इंडिया में कुल 173.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. वहीं इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 266.15 करोड़ रुपए का रहा. ओवरसीज़ मार्केट से इसने कुल 161 करोड़ रुपये कमाए. वहीं इंडिया में इसका 205.15 करोड़ रुपए ग्रॉस कलेक्शन रहा.

'देवरा' के मलयालम वर्जन ने सबसे कम कमाई की. इसने चार दिनों में सिर्फ एक करोड़ रुपए कमाए. फिर कन्नड़ा वर्जन ने 1.15 करोड़ रुपए. इसके बाद तमिल वर्जन ने 3.5 करोड़ रुपए. हिंदी से इसने 31 करोड़ रुपए कमाए और तेलुगु वर्जन से 136.7 करोड़ रुपये. सबसे ज़्यादा इसका तेलुगु वर्जन चल रहा है. जिसकी कमाई 100 करोड़ से ऊपर जा चुकी है. अब 02 अक्टूबर से मेकर्स को उम्मीदें होंगी. ये छुट्टी वाला दिन है. हो सकता है इस दिन पिक्चर की कमाई का ग्राफ और ऊपर जाए.

ख़ैर, हमने 'देवरा' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं. साथ ही इसका वीडियो भी हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: साल 2024 में 'कल्कि' के बाद 'देवरा की कमाई पहले दिन सबसे ज्यादा

Advertisement