The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 'Jr NTR and I trusted YRF blindly, mistakes do happen': Naga Vamsi on being trolled for War 2

"NTR और मैंने आंख मूंदकर YRF पर भरोसा किया था, मगर..."- 'वॉर 2' के फ्लॉप होने पर बोले नाग वामसी

Jr NTR और ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर 2' के तेलुगु वर्जन के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स नाग वामसी ने खरीदे थे. इससे उन्हें 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.

Advertisement
Naga vamsi, war 2
Jr NTR की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था.
pic
शुभांजल
22 अक्तूबर 2025 (Updated: 22 अक्तूबर 2025, 06:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलुगु सुपरस्टार Jr NTR ने Hrithik Roshan के साथ War 2 से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. ये YRF Spy Universe की छठी फिल्म थी, जिसे काफी बड़े स्केल पर बनाया गया था. मगर पिक्चर पब्लिक को पंसद नहीं आई. ‘वॉर 2’ स्पाय यूनिवर्स की पहली फ्लॉप साबित हुई. अब तेलुगु प्रोड्यूसर, Naga Vamsi ने इस फिल्म की असफलता पर बात की है. नाग ने फिल्म के तेलुगु डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स खरीदे थे. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने YRF के साथ काम करने को अपनी गलती बताया है. 

नाग वामसी की रवि तेजा स्टारर फिल्म ‘मास जतारा’ रिलीज़ होने वाली है. इसके प्रमोशन के लिए फिल्म की कास्ट और मेकर्स ने सितारा एंटरटेंमेंट्स के यूट्यूव चैनल पर बातचीत की. यहां, वामसी ने ‘वॉर 2’ के फेलियर पर बात करते हुए कहा,

“गलतियां हो जाती हैं. हर कोई कभी न कभी गलतियां करता है. आदित्य चोपड़ा हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोड्यूसर हैं. NTR अन्ना और मैंने YRF पर आंख मूंदकर भरोसा किया था. लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई.”

उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि उन्हें ‘वॉर 2’ के लिए ट्रोल किया गया, जो कि उन्होंने बनाई भी नहीं. नाग इस बाबत कहते हैं, 

“गलती उनकी तरफ से है, लेकिन हमे भी इसके नतीजे भुगतने पड़े. हमने फिल्म नहीं बनाई. मैं खुश हूं कि जिस ट्रोलिंग का सामना हमने किया, वो हमारी बनाई किसी फिल्म के लिए नहीं थी.”

‘वार 2’ से पहले नागा वामसी Jr NTR की ‘देवरा’ और ‘अरविंदा समेथा’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थी. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. नाग वामसी ने 90 करोड़ रुपए में ‘वॉर 2’ के तेलुगु वर्जन के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स खरीदे थे. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर किए पोस्ट में लिखा था कि उन्हें यकीन है कि ‘वॉर 2’, NTR के साथ उनकी लगातार तीसरी हिट फिल्म होगी. साथ ही फैन्स से ये भी अपील की थी कि वो फिल्म के तेलुगु वर्जन का कलेक्शन हिंदी वर्जन से ऊपर ले जाएं. मगर ऐसा हो नहीं पाया.

नाहा वामसी का ट्वीट
नाग वामसी का ट्वीट.

‘वॉर 2’ का इंडिया लाइफटाइम कलेक्शन रहा 236.55 करोड़ रुपए. इसमें से 177.59 करोड़ रुपए फिल्म के हिंदी वर्ज़न से आए. वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन ने मात्र 56.74 करोड़ रुपए की कमाई की. जिसकी वजह से नाग वामसी को तकरीबन 30 से 40 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. 

नागा वामसी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘मास जतारा’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रवि तेजा और श्रीलीला लीड रोल्स में नज़र आएंगे. इसे भानु भोगवरापु ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 31 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

वीडियो: स्पाय यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनेगी 'वॉर 2'!

Advertisement

Advertisement

()