'जॉली LLB 3' ट्रेलर: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की लड़ाई तो कोर्ट रूम से कहीं बड़ी निकली
'जॉली LLB 3' का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये साल की सबसे मानीखेज़ फिल्म हो सकती है.
.webp?width=210)
10 सितंबर को मेरठ से Jolly LLB 3 का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस कोर्टरूम ड्रामा में दोनों जॉली यानी Akshay Kumar और Arshad Warsi एक-दूसरे से भिड़ते दिखे. खास बात ये है कि मेकर्स ने टीजर में तो केवल फनी एलिमेंट्स रखे थे. मगर ट्रेलर काफी इंटेंस नजर आ रहा है. इसे देखकर अंदाजा लगता है कि ये लड़ाई केवल दो वकीलों की नहीं, बल्कि उससे कहीं बड़ी है.
‘जॉली LLB 3’ ट्रेलर के पहले सीन से ही आपको ये महसूस हो जाएगा कि आगे कहानी काफी सीरियस होने वाली है. इस बार लड़ाई इंडस्ट्रियलिस्ट हरी भाई खेतान (गजराज राव) और किसानों के बीच है. आरोप है कि खेतान ने अपने पैसे और रसूख के बल पर किसानों की जमीनें हथिया ली हैं. किसान इसका विरोध करते हैं. पुलिस से भिड़ते हैं. जब कुछ नहीं होता, तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं.
यहीं कहानी में एंट्री होती है अक्षय और अरशद की. ये दोनों पक्षों के वकील हैं. दोनों जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) की कोर्ट में खुद को असली जॉली बताने के अलावा किसानों के मुद्दे पर भी लड़ रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि अरशद किसानों की तरफ से हैं, तो अक्षय खेतान की तरफ से. खेतान अक्षय के किरदार को रोजाना इतने पैसे देता है, जितना अरशद का पात्र महीने भर में भी नहीं कमाता. मेकर्स मज़े-मज़े में ये भी बता देते हैं कि अक्षय फिल्म में एंटी हीरो हो सकते हैं.
'जॉली LLB' फ्रैंचाइज़ शुरू से ही ह्यूमर और सोशल मैसेज का बैलेंस बनाकर चली है. मगर जब 'जॉली LLB 3' का टीजर आया, तो ऐसा लगा जैसे इस बार कॉमेडी के लिए सामाजिक एंगल की बलि चढ़ा दी गई है. मगर ट्रेलर इससे बिल्कुल अलग निकला. इसमें तंज और ठिठोली के अलावा खूब मार-पीट भी है. मगर ज़्यादा तवज्जो खेतान वर्सेज किसान के मुद्दे को ही दिया गया है. इससे कम-से-कम अभी के लिए तो वो शंका दूर हो गई कि मेकर्स ने अक्षय-अरशद को साथ लाने के चक्कर में कहानी से कोई समझौता नहीं किया है. अगर ये सेट-अप फिल्म में भी इसी तरह बना रहा, तो संभावना है कि ये साल की सबसे मानीखेज़ फिल्म साबित होगी.
‘जॉली LLB 3’ को सुभाष कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला के अलावा इसमें अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराव राव, राम कपूर और सीमा बिस्वास जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: अक्षय पर टेलीप्रॉप्टर से डायलॉग पढ़ने का आरोप, फैन्स ने शेयर की ये क्लिप