The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jolly LLB 3 Release Faces Fresh Controversy as PVR-Inox Sparks Uproar, Akshay Kumar Voices Protest

अक्षय कुमार स्टारर 'जॉली LLB 3' की रिलीज से ठीक पहले PVR-Inox ने दोबारा खेल कर दिया

पहली बार जब 'जॉली LLB 3' की अडवांस बुकिंग रोकी गई थी, तब मामला सुलझा लिया गया था. मगर दोबारा इसे रोक दिया गया. जिसकी वजह से फिल्म की कमाई प्रभावित हुई.

Advertisement
akshay kumar, jolly llb 3, arshad warsi,
दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत में अक्षय कुमार भी मौजूद रहे.
pic
शुभांजल
19 सितंबर 2025 (Published: 04:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jolly LLB 3 को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर PVR-Inox ने इस फिल्म और उसके मेकर्स की नाक में दम कर रखा है. इस मल्टीप्लेक्स चेन ने 17 सितंबर को अचानक Akshay Kumar-Arshad Warsi स्टारर फिल्म की अडवांस बुकिंग पर रोक लगा दी. किसी तरह बातचीत कर बुकिंग दोबारा शुरू करवाई गई. मगर रिलीज़ से ठीक 12 घंटे पहले PVR-Inox ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग को दोबारा सस्पेंड कर दिया.

खबर है कि ये मामला VPF यानी वर्चुअल प्रिन्ट फी से जुड़ा है. VPF एक तरह से उस टेम्पररी पेमेंट को कहते हैं, जो मेकर्स थिएटर वालों को देते हैं. ये इसलिए होता है क्योंकि पहले फिल्मों को रील पर दिखाया जाता था. इसमें खर्च भी ज़्यादा आता था. मगर बदलते समय के साथ मूवीज़ डिजिटल फॉर्मेट में आने लगीं. इन्हें दिखाने के लिए थिएटर वालों को डिजिटल प्रोजेक्टर और सॉफ्टवेयर जैसी महंगी मशीनें खरीदनी पड़ती हैं. इन सामानों का खर्च थोड़ा हल्का करने के लिए मेकर्स थिएटर वालों को VPF के रूप में कुछ रकम देते हैं. आमतौर पर ये फीस प्रति स्क्रीन करीब 20 हजार रुपए होती है. छोटे सिनेमाहॉल और जिन थिएटर्स में 2K प्रोजेक्टर नहीं होते, उनकी जगह ये फीस उन कंपनियों से ली जाती है, जो डिजिटल सिनेमा से जुड़ी सुविधाएं देते हैं. इनमें UFO, स्रैबल, क्यूब जैसी कंपनियां शामिल हैं.

PVR-Inox की शिकायत है कि ‘जॉली LLB 3’ के मेकर्स ने उन्हें VPF नहीं दिया. इसी वजह से उन्होंने 17 सितंबर की शाम फिल्म की अडवांस बुकिंग रोक दी. ये रोक 18 सितंबर की सुबह तक लगी रही. मगर फिर मेकर्स के साथ मीटिंग कर मामला सुलझा लिया गया. फिल्म की रिलीज से 12 घंटे पहले फिर से बुकिंग सस्पेंड कर दी गई. ये देखकर मेकर्स दोबारा नेगोसिएशन करने लगे. इस दौरान अक्षय कुमार भी इस बातचीत में शामिल रहे. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया, 

"वायकॉम18 ने PVR-Inox के साथ एक समझौता किया था कि वो केवल 2024 तक ही VPF देंगे. इसलिए उन्होंने ये छूट मांगना सही समझा. क्योंकि जॉली LLB 3 साल 2025 में रिलीज हो रही है. लेकिन PVR-Inox ने एग्रीमेंट के हवाले से बताया कि स्टूडियो VPF देना तभी बंद करेगा, जब अन्य प्रोडक्शन हाउस भी ऐसा करेंगे. चूंकि इस साल बाकी प्रोड्यूसर VPF का भुगतान कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि वायकॉम18 को भी ऐसा करना चाहिए."

सोर्स ने आगे कहा,

"बुकिंग रोक दी गई थी, जिससे पहले दिन की कमाई पर बड़ा असर पड़ सकता था. इसलिए 'जॉली LLB 3' की टीम ने VPF भुगतान करने पर अपनी हामी भर दी है. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि वो प्रोटेस्ट जताते हुए ये पेमेंट कर रहे हैं. बाकी, वो इस मुद्दे पर बातचीत जारी रखेंगे."

इस मुद्दे पर दोनों पक्षों ने दोबारा मीटिंग की. इसके बाद 19 सितंबर की आधी रात को पूरा मामला सुलझाया गया. तब जाकर किसी तरह फिल्म बुकिंग दोबारा शुरू हो सकी. हालांकि तब तक फिल्म को ठीक-ठाक नुकसान हो चुका था. ये अडवांस बुकिंग में केवल 3.23 करोड़ रुपए का ही सेल कर पाई. ओपनिंग डे पर भी इसका कलेक्शन काफी धीमा नजर आया. 

वीडियो: अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' की अडवांस बुकिंग 2025 में सबसे खराब

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()