"जॉली LLB 3 मास्टरपीस है", अक्षय-अरशद की फिल्म देखकर निकले लोग क्या बोले?
'जॉली LLB 3' देखकर आए लोग इसकी मैसेजिंग की भी तारीफ कर रहे हैं.
.webp?width=210)
Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLB 3 शुक्रवार, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बावजूद इसके, रिलीज़ के पहले तक लोगों के मन में ये शंका ज़रूर थी कि मेकर्स फिल्म में कोई गड़बड़ी ना कर दें. हालांकि इंटरनेट पर इसके शुरुआती रुझानों को देख लग रहा है कि जनता इस फिल्म को पसंद कर रही है.
'जॉली LLB' फ्रैंचाइज़ की एक बड़ी खासियत ये है कि इसमें ह्यूमर और सोशल मैसेज का अच्छा बैलेंस बना रहता है. कुछ ऐसा ही तीसरे चैप्टर में भी देखने को मिला. अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला के आने से कॉमेडी तो भरपूर हुई. मगर कहानी किसानों और उद्योगपतियों की लड़ाई से डिगी नहीं. एक यूजर ने लिखा,
"'जॉली LLB 3' हर किसी को देखनी चाहिए. किसानों, उनकी जमीन और हक की ये कहानी अपनी सच्चाई और इंटेंसिटी के साथ आपके दिल को छू जाती है."

दूसरे यूजर ने फिल्म को 'मास्टरपीस' बताते हुए कहा,
"मैंने 'जॉली LLB 3' देखी. क्या कमाल का कोर्टरूम सीन है. ये फिल्म किसानों को समर्पित है. ये न्याय के लिए उनकी लड़ाई की कहानी है. मास्टरपीस. अक्षय कुमार जबरदस्त लगे."

अक्सर ट्रिलजी वाली फिल्म फ्रैंचाइज़ में एक-न-एक फिल्म ऐसी निकलती है, जो लोगों को पसंद नहीं आती. मगर यूट्यूबर आशीष चंचलानी के मुताबिक ‘जॉली LLB 3’ के केस में ऐसा नहीं है. वो लिखते हैं,
"ये तीन पार्ट्स वाला श्राप आखिरकार टूट ही गया. अब हमारे पास 'जॉली LLB 3' के रूप में सबसे बेहतरीन ट्रिलजी है."

हालांकि कुछ यूजर्स ने फिल्म की आलोचना भी की. एक ने इसे 2 स्टार देते हुए कमेंट किया,
"'जॉली LLB 3' फ्रैंचाइज़ की सबसे कमजोर फिल्म है. इसकी कहानी बहुत स्लो है, जिसे देख ऑडियन्स बोर हो जाती है. अक्षय कुमार ने अच्छा परफॉर्म किया है लेकिन वो आउटस्टैन्डिंग नहीं हैं. अरशद वारसी का काम एवरेज ही रहा. सुभाष कपूर का डायरेक्शन काफी कमजोर है. कुल मिलाकर, 'जॉली LLB 3' एक कमजोर फिल्म है."

एक अन्य यूजर ने इसे 'पैसा वसूल' करार देते हुआ कहा,
"सावधान! 'जॉली LLB 3' कोई कॉमेडी फिल्म नहीं है. अगर आप पहले 1 घंटे 37 मिनट तक टिक पाए, तो आखिरी 1 घंटा पूरा पैसा वसूल है. कुछ डायलॉग जबरदस्त हैं. सौरभ शुक्ला महफ़िल लूट लेते हैं."

इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ आए थे. बावजूद इसके मार्केट में फिल्म को लेकर कुछ खास बज़ नहीं बन सका. फिल्म अडवांस बुकिंग के मामले में भी काफी फीकी नज़र आई. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ओपनिंग डे के लिए केवल 1 लाख 20 हजार टिकटें ही बेच पाई. दूसरे शब्दों में कहें तो ऑनलाइन बुकिंग के दौरान इसने 3.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. उसके अलावा PVR-Inox ने भी 17 सितंबर की शाम से लेकर 18 सितंबर की सुबह तक फिल्म की बुकिंग रोक दी थी. इससे भी मामला ठंडा पड़ गया. ऐसे में मेकर्स वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर होंगे. यदि पहले दिन इसे सही रिस्पॉन्स मिला तो आगे इसके दर्शक कहीं गुना अधिक बढ़ जाएंगे.
वीडियो: अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' की अडवांस बुकिंग 2025 में सबसे खराब