The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jolly LLB 3 Petition against Akshay Kumar Arshad Warsi film got cancelled by Allahabad high court

अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' के खिलाफ कोर्ट गए, कोर्ट ने उल्टा सुना दिया!

'जॉली LLB 3' के गाने 'भाई वकील है' के खिलाफ कोर्ट में पीटिशन दायर की गई थी.

Advertisement
Arshad Warsi, Akshay Kumar in Jolly LLB 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली LLB 3' 19 सितंबर को रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
4 सितंबर 2025 (Published: 07:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Lokah Chapter 1: Chandra ने सात दिनों में कितनी कमाई कर ली? Akshay Kumar और Arshad Warsi स्टारर Jolly LLB 3 को Allahabad High Court से क्या राहत मिली है? Ranbir Kapoor और Vicky Kaushal स्टारर Love and War का क्लाइमैक्स सुर्खियों में क्यों है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# इलाहबाद हाई कोर्ट ने 'जॉली LLB 3' को राहत दी

हाल ही में Jolly LLB 3 के खिलाफ इलाहबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. पीटिशन में इसके गाने 'भाई वकील है' को अपमानजनक बताते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक फिल्म कानूनी प्रक्रिया का मज़ाक बना रही है. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक कोर्ट ने फिल्म के हक़ में फैसला सुनाया है. जजेस का कहना है कि उन्हें गाने या टीज़र में कुछ भी अपमानजनक नहीं लगा. अगस्त में ऐसी ही पीटिशन पुणे कोर्ट में भी फाइल की गई थी. उस मामले में अक्षय और अरशद वारसी की 28 सितंबर को कोर्ट में  पेशी है. हालांकि फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होनी है.

# 'लोका' ने 7 दिन में 100 करोड़ कमाए

मलयालम सिनेमा की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' ने सात दिन में 100 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया है. इस आंकड़े के साथ ये साल की तीसरी 100 करोड़ी मलयालम फिल्म बन गई है. इससे पहले 'L2: एम्पुरान' और 'तुडरूम' ने ये आंकड़ा छुआ था. भारत में इसने अब तक 48 करोड़ 66 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

# 'टोम्ब रेडर' की सीरीज़ में सोफी टर्नर होंगी

अमेज़न MGM स्टूडियोज़ की सीरीज़ 'टोम्ब रेडर' में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम एक्टर सोफी टर्नर को लीड रोल में कास्ट किया गया है. उनसे पहले एंजलिना जॉली और अलीशिया विकेंडर अलग-अलग फिल्मों में ये कैरेक्टर प्ले कर चुकी हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक शो का प्रोडक्शन 19 जनवरी 2026 से शुरू होगा. इसे जोनेथन वैन टुलेकेन डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 'लव एंड वॉर' में होगा रणबीर-विकी का इंटेंस फेस ऑफ

संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' का क्लाइमैक्स इटली में शूट हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये क्लाइमैक्स काफी इंटेंस होगा. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि भंसाली,  रणबीर कपूर और विकी कौशल के बीच ज़बरदस्त फाइट सीन शूट करेंगे. ये पूरा सीक्वेंस इटली के आइलैंड सिसिली में शूट होगा. फिल्म में आलिया भट्ट फीमेल लीड हैं. ये मार्च 2026 में रिलीज़ होगी.

# 2 अक्टूबर को आएगी 'द गेम' सीरीज़

नेटफ्लिक्स ने साल 2025 की अपनी पहली तमिल सीरीज़ अनाउंस की है. टाइटल है 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन'. श्रद्धा श्रीनाथ और संतोष प्रताप लीड रोल्स में हैं. राजेश एम सेल्वा के डायरेक्शन में बना ये शो 2 अक्टूबर को प्रीमियर होगा.

# प्रकाश झा की 'जनादेश' में तुषार कपूर की एंट्री

प्रकाश झा की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'जनादेश' में तुषार कपूर को कास्ट किया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक वो फिल्म में एक नेता का किरदार निभाएंगे. ये फिक्शनल कैरेक्टर होगा. फिल्म में शेखर सुमन और राहुल बोस लीड एक्टर्स हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार का सैफ अली खान के साथ नया वीडियो सामने आया, देख 'हेरा फेरी 3' फैन्स को बुरा लगेगा

Advertisement