अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' ने पहले दिन कितनी कमाई की?
'जॉली LLB 3' की एडवांस बुकिंग पर PVR-Inox ने रोक लगा दी थी. फिल्म को इस बात का भी नुकसान हुआ है.

Akshay Kumar और Arshad Warsi की फिल्म Jolly LLB 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरी. ‘जॉली LLB’ ऐसी फ्रैंचाइज़ है जिसकी पिछली दो फिल्मों को भी बहुत पसंद किया गया था. ऐसे में लोग तीसरी फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे. हालांकि कमज़ोर मार्केटिंग के चलते फिल्म का पर्याप्त बज़ नहीं बन सका. इसका असर फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन में भी देखने को मिला. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘जॉली LLB 3’ ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया. उनके मुताबिक फिल्म के सुबह और दोपहर वाले शोज़ सुस्त थे. हालांकि शाम आते-आते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने लगी. शाम और रात वाले शोज़ भरने लगे.
तरण आदर्श ने आगे बताया कि शनिवार सुबह भी फिल्म के लिए अच्छी खबर लेकर आई. उन्होंने पूरे आंकड़े नहीं बताए मगर इतना कहा कि शनिवार का दिन अच्छे नोट पर खुला है. उस ट्रेंड के अनुसार शनिवार यानी 20 सितंबर के दिन फिल्म मज़बूत नंबर दर्ज करेगी. ‘जॉली LLB 3’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग इसे ट्रिलजी की सबसे उम्दा फिल्मों में गिन रहे हैं. उनका कहना है कि मेकर्स ने इस फिल्म में अक्षय और अरशद को फिट करने के चक्कर में कहानी के साथ समझौता नहीं किया.
इस फिल्म की कहानी साल 2011 में उत्तर प्रदेश के भट्ट-परसौल में हुए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हुए विरोध से प्रेरित है. मगर क्रिएटिव लिबर्टी लेते हुए मेकर्स ने उस घटना में तमाम बदलाव किए. फिल्म की कहानी यूपी से उठकर राजस्थान के बीकानेर पहुंची. बेसिक प्लॉट ये है कि एक बड़ा बिज़नेसमैन अपने रसूख की बदौलत राजाराम सोलंकी नाम के एक किसान की जमीन हड़प कर लेता है. जिसके बाद उसकी पत्नी जानकी इस मामले को कोर्ट में लेकर जाती है. यहां दोनों जॉली यानी जगदीश्वर मिश्रा और जगदीश त्यागी मिलकर उनके लिए लड़ते हैं. फिल्म को ट्रेलर को भी लोगों ने पसंद किया था. उसके बाद फिल्म का इंतज़ार भी होने लगा. लेकिन उसके बाद मार्केटिंग के केस में मेकर्स चोट खा गए. फिल्म इतना बज़ नहीं बना सकी कि पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग पा ले. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगता है कि साल 2017 में आई ‘जॉली LLB 2’ को 13 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते जनता थिएटर्स में आने लगेगी. बाकी ‘जॉली LLB 3’ को लेकर पूरी तस्वीर वीकेंड खत्म होने तक ही साफ हो सकेगी.
वीडियो: 'जॉली LLB 3' की रिलीज से ठीक पहले PVR-Inox ने दोबारा खेल कर दिया