The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jolly LLB 3 Monday Collection: Akshay Kumar-Arshad Warsi Starrer Film Fails Badly in Monday Test

अक्षय कुमार-अरशद वारसी की 'जॉली LLB 3' मंडे टेस्ट में औंधे मुंह गिर पड़ी

पहले सोमवार को ही 'जॉली LLB 3' की कमाई 74 परसेंट गिर गई.

Advertisement
akshay kumar, arshad warsi, jolly llb 3,
हालांकि 'जॉली LLB 3' के एक हफ्ते का समय है. क्योंकि इस हफ्ते कोई भी बड़ी पिक्चर थिएटर्स में नहीं आ रही है.
pic
शुभांजल
23 सितंबर 2025 (Published: 04:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jolly LLB 3 साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. 19 सितंबर को रिलीज़ हुई Akshay Kumar-Arshad Warsi स्टारर इस फिल्म ने वीकेंड पर 53.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मगर पहले सोमवार को ही फिल्म की हालत पतली हो गई. मामला इतना खराब हो गया कि फिल्म की कमाई में 74 परसेंट की गिरावट आ गई.

सिनेमा के संदर्भ में मंडे टेस्ट, फिल्म की रिलीज़ के बाद आने वाले पहले सोमवार को कहा जाता है. सैटरडे-संडे को दफ़्तर, स्कूल, कॉलेज में छुट्टी रहती है. इसलिए उस दिन फिल्में ठीक-ठाक कमाई कर लेती हैं. मगर सोमवार को लोगों के ऑफिस खुल जाते हैं. बच्चे स्कूल-कॉलेज चले जाते हैं. ऐसे में फिल्मों की कमाई अक्सर गिर जाती है. सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म की कमाई कितनी गिरी. अमूमन पहले सोमवार को फिल्मों की कमाई में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जाती है. मगर अक्षय की फिल्म के मामले ये आंकड़ा 70 फीसदी के ऊपर चला गया है. ‘जॉली LLB 3’ ने अपने पहले सोमवार को 5.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब सारी फाइट इस बात की है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और गिरती है, या अपनी रफ्तार को मेंटेन करती है. ताकि वीकेंड पर दोबारा कमाई में उछाल का स्कोप बाकी रहे.

‘जॉली LLB 3’ का अब तक का प्रति दिन कलेक्शन कुछ इस प्रकार है,

पहले दिन - 12.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 20 करोड़ रुपये
तीसरे दिन - 21 करोड़ रुपये
चौथे दिन - 5.5 करोड़ रुपये

टोटल: 59 करोड़ रुपये

(नोट- आंकड़े इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक)

ऐसा माना जाता है कि पहले सोमवार की परफॉरमेंस ही किसी फिल्म की दिशा-दशा तय करती है. इसलिए 'जॉली LLB 3' से उम्मीदें अब भी बरकार हैं. फिल्म शुरुआत से ही वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर है. जो कि पॉजिटिव है. लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. हालांकि ‘जॉली LLB 3’ के पास खेलने के लिए खुला मैदान है. क्योंकि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो रही है. मगर उसके बाद की राह काफी मुश्किल होने वाली है. क्योंकि 02 अक्टूबर को ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' और वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ थिएटर्स में उतरने वाली हैं.

वीडियो: 'जॉली LLB 3' को कम ओपनिंग मिली, लेकिन वीकेंड पर कमाल कर दिया

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()