परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर बोले जॉनी लीवर- "मजा नहीं आएगा उनके बिना"
जॉनी लीवर ने ये भी बताया कि उन्हें 'हेरा फेरी 3' में काम करने के लिए धमकी मिल चुकी है. इसलिए उनका इस फिल्म में काम करना तय है.

Paresh Rawal के अचानक Hera Pheri 3 छोड़ने से हर कोई हैरत में है. Suniel Shetty और Priyadarshan पहले ही इस फैसले पर अपनी हैरानी जता चुके हैं. अब Phir Hera Pheri में उनके को-स्टार रहे Johnny Lever ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. जॉनी का मानना है कि परेश को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. और फिल्म में वापसी कर लेनी चाहिए.
जॉनी लीवर 'हाउसफुल 5' के प्रोमोशन के सिलसिले में टाइम्स नाव से बातचीत कर रहे थे. यहीं पर उनसे 'हेरा फेरी 3' की इस कॉन्ट्रोवर्सी पर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि उन्हें (परेश) ये फिल्म कर ही लेनी चाहिए. बैठकर बात करें. मामला सुलझाएं. क्योंकि फैन्स परेश जी को फिल्म में बहुत मिस करेंगे. उनके बिना वैसा मजा नहीं आएगा न! तो बात करके इसे सुलझा लेना चाहिए. मेरी नज़र में तो यही सही है."
जॉनी ने 'फिर हेरा फेरी' में काफी एंटेरटेनिंग किरदार निभाया था. इसलिए जब 'हेरा फेरी 3' अनाउंस हुई, तो फैन्स ने उन्हें भी इसमें देखने की इच्छा जताई. अब उन्होंने खुद ही इस बात पर कन्फर्मेशन दे दी है कि वो भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. जॉनी ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए धमकी भी मिल चुकी है. मेकर्स ने उनसे कहा कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए एडवांस में बुक हो चुके हैं.
'हेरा फेरी 3' के अलावा जॉनी पिछले कुछ समय से 'हाउसफुल 5 की शूटिंग में व्यस्त थे. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है. जॉनी के मुताबिक, इस बार फैन्स को पहले से भी कहीं अधिक मजा आने वाला है. सबके किरदार एक से बढ़कर एक हैं और इतने फनी कि लोग सोच भी नहीं सकते. बता दें कि 06 जून को 'हाउसफुल' की पांचवीं किश्त रिलीज़ होगी. इसके अलावा जॉनी लीवर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ ‘वेलकम टु द जंगल’ में भी काम कर रहे हैं. जिसकी बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
वीडियो: परेश को वापस लाने के लिए क्या अक्षय ने तीन गुना फीस ऑफर की?