John Abraham ने हाल ही में अपनी फिल्म Vedaa की नई रिलीज़ डेट अनाउंस की है. पहलेये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरने वाली थी. लेकिन अब ‘वेदा’ 15 अगस्त कोरिलीज़ होगी. बीती मार्च में फिल्म का टीज़र आया था. तब जुलाई वाली रिलीज़ डेट अनाउंसकी गई थी. फिल्म में शरवरी के किरदार का नाम वेदा है. कहानी की केंद्र में वही हैऔर जॉन का कैरेक्टर उसे बचाने की कोशिश करेगा. पहले ‘वेदा’ Akshay Kumar की Sarfiraऔर Kamal Haasan की Indian 2 से क्लैश करने वाली थी. लेकिन फिर मेकर्स ने प्लान बदलदिया. इन दोनों फिल्मों के साथ क्लैश को टालते हुए वो सीधा अब एक बड़ी साउथ की फिल्मके साथ भिड़ने जा रहे हैं. देखें वीडियो.