The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • John Abraham Veda got censor certificate nine minute of scenes were cut from the film

जॉन अब्राहम की 'वेदा' से सेंसर बोर्ड ने 9 मिनट के सीन्स उड़वा दिए!

John Abraham की फिल्म Vedaa के सेंसर सर्टिफिकेट पर कई दिनों से चर्चा थी. मेकर्स का आरोप था कि CBFC ने फिल्म बहुत पहले देख ली थी मगर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

Advertisement
John Abraham, Vedaa
'वेदा' को सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर डायेरक्टर निखिल आडवाणी भड़क उठे थे.
pic
शशांक
7 अगस्त 2024 (Published: 01:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

John Abraham की अपकमिंग फिल्म Vedaa को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि इसे बिना किसी कट के पास कर दिया गया. मगर सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘वेदा’ को U/A सर्टिफिकेट दिया है. यानी इस फिल्म को 12 साल से कम उम्र के बच्चे किसी बड़े की निगरानी में देख सकते हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 9 मिनट 14 सेकंड के सीन्स काटे हैं. इसके अलावा बोर्ड ने एक डिसक्लेमर जोड़ने का भी आदेश दिया है. फिल्म में क्या-क्या बदलाव हुए हैं, आइए बताते हैं- 

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट की मुताबिक, 

" 'वेदा' के मेकर्स को फिल्म की शुरुआत में 1 मिनट 16 सेकंड मॉडिफाइड डिसक्लेमर और वॉइस ओवर जोड़ने के लिए कहा गया है. फिल्म में एक डायलॉग है, जो कथित रूप से महिलाओं और सामाजिक  रूप से अपमानजनक है. उसे भी मॉडिफाई करने के लिए कहा है. इसके अलावा 2 मिनट 16 सेकंड लंबे फांसी वाले सीन को डिलीट करवा दिया है. फिल्म में जोधपुर हाईकोर्ट का ज़िक्र है. उससे जोधपुर म्यूट करने के लिए कहा गया है. साथ ही कोर्ट परिसर में  हिंसा वाले सीन को 30% कम करने के लिए कहा है. ये सब हटाने के लिए मेकर्स को फिल्म से 6 मिनट 15 सेकंड के सीन्स हटाने पड़ेंगे."

हंगामा की ही रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, 

"फिल्म का एक कैरेक्टर मोबाइल फोन से ऑडियो ट्रैक में संस्कृत के श्लोक सुनता है. सेंसर बोर्ड ने उसे भी डिलीट करवा दिया है. फिल्म में एक गाली है ,उसे भी रिप्लेस किया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नोट फाड़ने वाले एक सीन को भी ब्लर करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा  एक डायलॉग 'ब्रह्माण का बेटा और शूद्र का बेटा' को भी डिलीट करवा दिया गया है."

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा, 

"रिवाइज़िंग कमेटी में पद्मश्री रमेश पतंगे थे. वो हमेशा उन फिल्मों को सर्टिफिकेट देने के लिए जाने जाते हैं, जिस पर एग्जामिन कमेटी ने आपत्ति जताई होती है. इसमें कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘हमारे बारह' भी शामिल है."

कुल मिलाकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 9 मिनट 14 सेकंड कम करवा दिए हैं. अब ‘वेदा’ का रन टाइम 2 घंटे 30 मिनट हो गया है. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ शारवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी, अभिषेक बनर्जी और कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. इसके पहले निखिल और जॉन ‘बाटला हाउस’ में साथ काम कर चुके हैं. 

वीडियो: जॉन अब्राहम की वेदा को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं, भड़के निखिल अडवाणी ने क्या लिखा?

Advertisement

Advertisement

()